आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं..

plant precious gold: हम सभी के घरों के आसपास कई ऐसे पेड़ पौधे पाए जाते हैं. जिसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से हम उसे नजरअंदाज कर देते हैं या तोड़कर फेंक देते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपके शरीर के बेहद फायदेमंद है. अगर आपको मिल जाए तो फेंकना मत.

plant precious gold

plant precious gold

शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते

इस पौधे को बथुआ के नाम से जाना जाता है. इस में भरपूर मात्रा में calcium phosphorus iron protein potassium और कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. आइए जानते बथुए के पौधे से हमें क्या फायदे मिलते हैं.

1 : पथरी के रोगियों को रोजाना एक गिलास कच्चे बथुए का रस में चीनी मिलाकर पीना चाहिए। इससे पथरी पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाएगी।

2 :बदले में कई तरह के vitamins and minerals मौजूद होते हैं| अगर नियमित रूप से बथुए को सब्जी में मिलाकर सेवन किया जाए| तो इससे आंखों से जुड़ी कई रोग जड़ से खत्म हो जाएंगे।

3 :बथुए का साग बनाकर खाने से गुर्दे से जुड़ी समस्याएं हमेशा के लिए दूर हो जाती है.

और पढ़े: कांग्रेस पार्टी का आ गया असली चेहरा सामने, पंजाब में किस तरह से लूट रही आम जनता का पैसा !

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …