किन्नर व्यक्ति समाज से बहुत दूर कहीं जाकर ये अपनी एक नई बस्ती कायम करके रहते हैं..

kidney condition never poor: किन्नर जिन्हें समाज वाले काफी बुरे नजर से देखते हैं और कोई इन्हें पसन्द नही करता। समाज से बहुत दूर कहीं जाकर ये अपनी एक नई बस्ती कायम करके रहते हैं। जिल्लत और बेआबरू की ठोकर कहा कर ये मजबूरी में चलते फिरते लोगों से ही पैसे मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं। कोई इन्हें काम देने को भी राजी नही होता।

kidney condition never poor

kidney condition never poor

आशीर्वाद या फिर श्राप कभी खाली नही जाता

ये दुनिया उनके लिए एक अभिशाप से कम नही है। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि किन्नरों के द्वारा दिया गया आशीर्वाद या फिर श्राप कभी खाली नही जाता और जिन्हें ये दिल से आशीर्वाद दे दें उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। आइये जानते हैं कौन से हाल में किन्नरों को देखना हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है.

जिसे तुम लोग दिल से श्राप दे दिया उसे बर्बा

ऐसा माना जाता है की श्रीराम ने किन्नरों को ये वरदान दिया कि तुम लोग जिसे भी दिल से आशीर्वाद दे दोगे उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी और जिसे तुम लोग दिल से श्राप दे दिया उसे बर्बाद होने से कोई नही बचा पायेगा। इसी कारण किन्नरों के हर आशीर्वाद इंसान पर पड़ जाता है.

यदि आप भी कभी किन्नर को इस हाल में देखें

इसी आधार पर ऐसा माना जाता है कि यदि किन्नर को मरने के बाद दफनाते हुए या फिर उसे जलाते हुए यदि देख लिया जाए तो इंसान की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. यही वह हाल है जिसके देखने पर किसी भी इंसान की मनोकामना पूरी हो सकती है। यदि आप भी कभी किन्नर को इस हाल में देखें तो अपने मन मे कोई भी विश कर लें, जरूर पूरा होगा।

और पढ़े: किन्नर भी हो सकती है गर्भवती, Video देखकर उड़ जायेंगे होश…!

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …