मोदी सरकार ने चुपचाप कर दिया ऐसा काम देखती रहे गए सारे..

Modi government quietly kept watching: बीते कई दिनों से petrol and diesel की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ। देश के चार महानगरों की बात की जाए तो दिल्ली में peirol 74.63, कोलकाता में 77.32, मुंबई में 82.48 और चैन्नई में 77.443 रुपए प्रति liter मिल रहा है। वहीं इन राज्यों में diesel की कीमत क्रमशः 65.93, 68.63, 70.20 और 69.56 रुपए प्रति liter है। चलिए अब आपको पूर्वोत्तर के राज्यों की स्थिति बताते हैं.

Modi government quietly kept watching

Modi government quietly kept watching

Nagaland की राजधानी कोहिमा में petrol की कीमत

मूल्य अधिसूचना के अनुसार असम की राजधानी गुवाहाटी में petrol की कीमत 76.73 प्रति liter तक पहुंच गई है। वहीं diesel 68.83 रुपए प्रति liter मिल रहा है। Nagaland की राजधानी कोहिमा में petrol की कीमत प्रति liter 73.10 तक पहुंच गई है। वहीं diesel 60 रुपए 30 पैसे प्रति liter मिल रहा है। बता दें कि petrol और diesel की कीमत में सोमवार को कोई इजाफा नहीं हुआ।

वहीं त्रिपुरा की राजधानी अगरतला

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में petrol की कीमत 77.60 रुपए प्रति liter तक पहुंच गई है। वहीं diesel की कीमत भी 67.65 प्रति liter है। वहीं त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में petrol की कीमत 70.41 रुपए प्रति liter पहुंच गई है। वहीं diesel की बात करें तो वह 64.01 रुपए प्रति liter मिल रहा है।

मिजोरम के आईजोल की बात करें

मणिपुर की राजधानी इंफाल में petrol 72.74 रुपए प्रति liter है। वहीं diesel 63.03 रुपए प्रति liter मिल रहा है। मिजोरम के आईजोल की बात करें तो यहां petrol 70.54 रुपए प्रति liter है। वहीं diesel 63.25 रुपए प्रति liter बिक रहा है।

मेघालय के शिलॉन्ग में पेट्रोल

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में petrol 70.61 रुपए प्रति liter है। वहीं diesel 63.27 रुपए प्रति liter पर पहुंच चुका है। मेघालय के शिलॉन्ग में petrol 73.01 और diesel 65.74 रुपए प्रति liter मिल रहा है। यहां petrol और diesel की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है.

और पढ़े: अब पता चल जायेगा की टंक में कितना पेट्रोल डला है? बता देगा आपका मोबाइल..

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …