जैसा की आप जानते है, इस बार मिस यूनिवर्स का खिताब भारत ने अपने नाम किया है, और हमारे देश का मान बढ़ाने वाली और कोई नही हरनाज संधू हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस खिताब को जीतने के लिए उन्होने 75 से ज्यादा देशों के कंटेस्टेंट को हराया है, जो एक छोटी मोटी बात नहीं हैं। और खबरों के अनुसार, यह खिताब 21 सालों के बाद भारत के नाम हुआ है, जिसके बाद से हरनाज संधू सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय बनी हरनाज संधू, लारा दत्ता और सुष्मिता सेन । उनकी जीत की खुशी के बड़े स्टार्स ने उन्हें बधाई दी। पर इसी बधाई देने में एक चूक हो गईं, लोगों ने हरनाज संधू के गलत ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए बधाई दे डाली। आपको बता दें, इस गलती में सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और शशि थरूर जैसे सेलिब्रिटी द्वारा हुईं। लोगों द्वारा हो रही दुविधा को देखते और समझते हुए, हरनाज ने लोगों को अपने इंस्टाग्राम पर अपने ट्विटर अकाउंट का लिंक तुरंत शेयर करते हुए लोगों की हेल्प की।
जैसे ही हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने की न्यूज़ लोगों के बीच आई, वैसे ही एक ट्विटर अकाउंट ने खुद को उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल बताते हुए ट्वीट किए गया था, यह अकाउंट @हरनाजसंधू03 (@harnaazsandhu03) नाम से चल रहा था, इस अकाउंट में हरनाज की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हुई थीं पहले से। इस कारण सोशल मीडिया पर मौजूद सभी लोगों को लगा यह हरनाज संधू का असली ट्विटर हैंडल है, जो वह खुद चला रहीं हैं। इस ट्विटर में शशि थरूर ने उनको बधाई दे दी थीं। पर आपको बता दे, बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधारते हुए फिर से हरनाज को बधाई दी।
आपको बता दें, इस बधाई लिस्ट में शशि थरूर भी शामिल है, उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को भारत उनकी विजयी वापसी पर बधाई देने पर खुशी हुई. वे नए साल की छुट्टियों के लिए भारत वापस आने से काफी उत्साहित हैं. यकीनन, भारत उनका स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. वे मुलाकात में उतनी ही आकर्षक लगीं, जितनी वे मंच पर थीं।’
आपको बता दे, यह ट्विटर अकाउंट कोई और चला रहा, यह बात जांच के बात चली हैं। हरनाज के नाम से यह ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर्स काफ़ी ज्यादा बढ़ गए हैं। पर आपको बता दें, यह अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया गया। उनकी जीतने की खबर आते ही लोगों ने और सेलेब्स हरनाज को बधाई देने शुरु कर दिया हैं।