शव यात्रा दिखे तो चुपचाप करें ये काम, जाग उठेगी सोई हुई किस्मत..

cremation ground quietly sleeping: शास्त्रों के अनुसार जब मनुष्य का बुरा समय शुरू होता है, उसको कंगाल बना देते हैं। लेकिन शास्त्रों में इस बुरे वक्त को दूर करने के बहुत से उपाय बताए गए हैं। शास्त्रों के अनुसार बुरे समय से बचने के लिए अगर आपको कहीं शव यात्रा दिखे तो चुपचाप निम्न काम कर लेना चाहिए, इससे आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी, तो आइए जान लेते हैं.

cremation ground quietly sleeping

cremation ground quietly sleeping

मृत व्यक्ति का दाह संस्कार

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं, मृत्यु एक अटल सत्य है और जो व्यक्ति इस संसार में जन्म लेता है, वह 1 दिन अवश्य मृत्यु को प्राप्त होता है। जब मृत व्यक्ति का दाह संस्कार करने ले जाया जाता है, तो उसे शव यात्रा के नाम से जाना जाता है। जब आपके सामने अचानक से शव यात्रा आ जाए.

cremation ground quietly sleeping

 

शास्त्रों में बताया गया है कि

आपको तुरंत हाथ जोड़कर भगवान शिव का स्मरण करना चाहिए तथा मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से दुआ मांगनी चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि ऐसा काम करने से उस मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं तथा उसका बुरा समय नष्ट हो जाता है.

और पढ़े: सलमान खान ने पत्रकार को : हिंदी में पूछते हुए शर्म नहीं आती, तो पत्रकार ने दिया ऐसा जवाब दंग रहे सलमान !

और पढ़े: बड़ा खुलासा : कर्नाटक में BJP का हारना अमित शाह की योजना का हिस्सा, इस्तीफा देकर फिर शपथ लेंगे येदियुरप्पा !

 

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …