10th result declared girls Maritime: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2018 में संचालित सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 51.15 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी (प्राईवेट) परीक्षार्थियों का परिणाम 66.72 फीसदी रहा है। लड़कियों ने 55.34 प्रतिशत परिणाम देकर लडक़ों से बाजी मारी जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 47.61 रहा है.
10th result declared girls Maritime
परीक्षा के परिणाम की घोषणा
इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर कार्तिक, नव दुर्गा व.मा.वि. जींद ने 498 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। सेलीना यादव, जीवन ज्योति व.मा.वि., सोनाली, सरस्वती उ.वि. सिरसा व हरीओम, बाल विद्या निकेतन व.मा.वि. पलवल इन तीनों विद्यार्थियों ने 495 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। प्रो. रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा सरकार ने आज यहाँ 2:00 बजे बोर्ड मुख्यालय इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इस वेबसाइट पर चेक करे
शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज 21 मई को सायं 5:00 बजे बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in एवं पर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा सकता है। इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “Education Board Bhiwani Haryana” सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है.
कुल स्टूडेंट पास \फ़ैल स्टूडेंट
सैकेण्डरी परिणाम से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,64,800 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,86,586 उत्तीर्ण हुए एवं 15,526 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है तथा 1,62,688 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,97,873 लडक़े बैठे थे, जिनमें 94,202 पास हुए तथा 1,66,927 प्रविष्ठ लड़कियों में से 92,384 पास हुई।
रिजल्ट percentage में
डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 44.38 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 59.87 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 51.72 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 49.65 रही है।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी (प्राईवेट) परीक्षार्थियों का परिणाम 66.72 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 11,864 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 7,916 पास हुए.
कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता
उन्होंने बताया कि यह परिणाम आज 21 मई को सायं 5:00 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। अध्यक्ष ने आगे बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
फार्म भरने की फीस
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी पूरक परीक्षा जुलाई-2018 के लिए स्वयंपाठी (प्राईवेट) छात्रों हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए 700/- रू० सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मई, 2018 से 13 जून, 2018 निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि विलम्ब शुल्क 100/- रू० के साथ पंजीकरण तिथि 14 जून, 2018 से 18 जून, 2018 रहेगी। इसी प्रकार 300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 19 जून, 2018 से 23 जून, 2018 तथा 1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 24 जून, 2018 से 30 जून, 2018 निर्धारित की गई है.
और पढ़े: पेट्रोल-डीजल में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी, जानिये क्या है आपके शहर का हाल