राहुल गांधी को याद आ गया कुमारस्वामी का बयान, तुरंत कर लेंगे समर्थन वापसी की घोषणा..

Rahul remember statement Kumaraswamy: कुछ दिनों से चल रहे कर्नाटक में हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार BS येदियुरप्पा को सदन में इस्तीफा देना पड़ गया। इस्तीफा देने से पहले येदियुरप्पा ने बतौर मुख्यमंत्री बेहद भावुक भाषण दिया। ये तो हो गई पहले की बात अब आगे के समीकरण पर बात करते हैं। बुधवार को अब कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Rahul remember statement Kumaraswamy

Rahul remember statement Kumaraswamy

राजनीति की मशहूर कहावत

एक कहावत बेहद मशहूर है कि यहां कोई भी किसी का स्थाई रुप से दोस्त या दुश्मन नहीं होता। यह कहावत आज के इस ताजा समीकरण पर बेहद फिट बैठती है। आज हम एचडी देवगौड़ा के ऐसे पुराने बयान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर राहुल गांधी को तगड़ा झटका लग सकता है.

Rahul remember statement Kumaraswamy

विधानसभा चुनाव से पहले इंटरव्यू

एचडी कुमारस्वामी बुधवार को जिस कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं वो कभी इसी कांग्रेस को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बता चुके हैं। अंग्रेजी अखबार मिंट को कुमारस्वामी ने 27 मार्च 2018 यानी विधानसभा चुनाव से पहले एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा खतरनाक करार दिया था.

Rahul remember statement Kumaraswamy

राहुल गांधी को कर्नाटक की राजनीति नहीं आती

जब कुमारस्वामी से पूछा गया था कि राहुल गांधी आपको भाजपा की बी टीम कह रहे हैं। इसपर आपका क्या कहना है। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘राहुल गांधी को कर्नाटक की राजनीति का एबीसीडी तक नहीं आता है। वह अपनी इच्छानुसार हमारा उपयोग करते हैं और अब हमें भाजपा की बी टीम बता रहे हैं.

Rahul remember statement Kumaraswamy

ताजा गठबंधन से एक बात साफ हो गई

हमारी आलोचना करने से पहले राहुल गांधी को अपनी मां के पास जाना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि क्या वादे थे और क्यों लोगों ने केंद्र में सत्ता पर काबिज रही उनकी पार्टी को सिरे से नकार दिया।कुमारस्वामी बुधवार को कर्नाटक के सीएम के रुप में कुर्सी संभालने वाले हैं। अगर राहुल गांधी को यह बयान याद भी हो तो भी वह गठबंधन नहीं तोड़ सकते हैं। इस ताजा गठबंधन से एक बात तो साफ हो गई है कि राजनीति केवल सत्ता के लिए ही की जाती है। लोगों की इच्छा से इसका कोई लेना देना नहीं।

और पढ़े: जिद्दी BS येदियुरप्पा जाते-जाते कल की राजनीति पारी खेल गए ..

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …