2019 World Cup: ये देश पहली बार 2019 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा, फैंस नहीं रोक पा रहे आंसू ! दोस्तों जैसा की आप जानते है की 2019 का World cup इंग्लैंड में खेला जाना है! और इस world cup में मात्र 10 टीमें ही हिस्सा लेंगी! आपकी जानकारी के लिए बता दे की Top-8 टीमो को तय सीमा तक Ranking में सीधा प्रवेश मिल चूका है! तो वहीं बाकी 2 टीमों को क्वालीफायर के जरिए World Cup में जगह बनानी होगी! जो भी टीम क्वालीफायर के Final मे जगह बनाएगी! वहीं 2019 world cup मे खेल पाएगी!
2019 World Cup-
बता दे की 2 बार की विश्वकप विजेता चैंपियन West Indies की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है! वही एक टीम ऐसी भी रही जो क्वालीफायर के Final में जगह नहीं बना सकी! और 2019 मे होने वाले world cup से बाहर हो चुकी है!
आपको जानकर हैरानी होगी की ये टीम कोई और नहीं बल्कि दुनिया की सबसे मजबूत टीमो मे शुमार रही Zimbabwe की टीम है! दरसल Super Six के मुकाबले में ज़िंबाब्वे की टीम UAE के हाथो 3 रनों से हार गई थी! जिस वजह से Zimbabwe का विश्व कप 2019 खेलने का सपना चकनाचूर हो गया! आपकी जानकारी के लिए बता दे की 36 साल में यह पहला मौका है जब Zimbabwe की टीम 2019 विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी! वरना जिंबाब्वे की टीम 1983 से लेकर 2015 तक हर बार World cup का हिस्सा रही है!
ज़िंबाब्वे का world cup का सफर
बता दे की Zimbabwe की टीम 1983 और 1987 के विश्वकप में ग्रुप स्टेज तक पहुंची थी! इसके बाद 1992 में जिंबाब्वे की टीम Round Robin Stage तक ही पहुंच पाई थी! वही 1996 में ज़िंबाब्वे ने Super six में जगह बनाई थी! 2007, 2011 और 2015 में Zimbabwe की टीम ग्रुप स्टेज तक ही पहुंच सकी थी!
आपको बता दें कि 2019 world cup से बाहर होने के बाद zimbabwe की टीम के खिलाड़ियों और फैंस का बुरा हाल है! अपनी चहेती टीम को 2019 के world cup से बाहर होता देख कई fans के आंसू भी छलक पड़े!
और देखें – अभी अभी : कांग्रेस और जेडीएस का टूट सकता है गठबंधन, आ सकती है फिर भाजपा की सरकार !