बड़ा खुलासा : माधुरी निकली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की जासूस !

Madhuri Gupta Agent: बड़ा खुलासा : माधुरी निकली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की जासूस ! राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को भारतीय राजनयिक माधुरी गुप्ता (Madhuri Gupta) को! पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) को संवेदनशील जानकारी देने से जुड़े मामले में दोषी करार दिया!

Madhuri Gupta Agent-

अतिरिक्त सत्र Justice सिद्धार्थ शर्मा (Sidharth Sharma) ने शासकीय गोपनीयता अधिनियम व भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश के लिए माधुरी गुप्ता को दोषी ठहराया! court सजा के परिमाण पर शनिवार को सुनवाई करेगी!

माधुरी गुप्ता (Madhuri gupta) ने कुछ गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों को दी थी! और वह दो ISI अधिकारियों मुबशर रजा राणा व जमशेद के संपर्क में थी! माधुरी गुप्ता के खिलाफ July 2010 में दाखिल किए गए आरोपपत्र के अनुसार उसका जमशेद के साथ रिश्ता था! और वह उससे marriage की scheme बना रही थी!

आरोपपत्र में कहा गया था कि वह इस्लामाबाद (pakistan) के अपने आवास पर लगे एक कंप्यूटर व ब्लैकबेरी फोन के जरिए! दोनों पाकिस्तानी जासूसों से Contact में रहती थीं! हालांकि, Madhuri gupta का दावा है कि वह निर्दोष है!

और देखें – कांग्रेस का सत्ता मिलते ही आ गया असली चेहरा सबके सामने, राज्यपाल को “कुत्ता”…

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …