जियो का तहलका मचाने वाला आया Plan, हो रही मुकेश अम्बानी की चारों तरफ तारीफ

टेलीकॉम की दुनिया में क्रांति लाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्लान में बढ़ोतरी की है. ज्ञात हो कि जियो ने सीधे तौर में अपने प्रीपेड प्लान में ₹700 तक की बढ़ोतरी की है. अचानक से बढ़ते प्लान के कारण उपभोक्ता इस मल्टीनेशनल कंपनी से काफी नाराज है और इसी की भरपाई करने हेतु कंपनी ने कुछ लुभावने प्लान बाजार में लॉन्च किए हैं जिसे सुनकर उपभोक्ता फुले नहीं समांएंगे.

बता दें कि बात हो रही है जिओ के नए प्लान ₹81 की. इस प्लान में आपका महीना गुजर जाएगा. जिओ के पास एक ₹899 का मौजूद है जो जियो फोन के लिए बनाया गया है, 11 महीने की वैलिडिटी के साथ मिलता है और हिसाब करें तो महीने का खर्च तकरीबन 81.72 रुपए आते हैं जो जेब पर काफी ठीक बैठता है.

बताते चलें कि जो आपने डाटा टॉप अप प्लान के लिए भी टैरिफ में बढ़ोतरी कर रहा है. ₹51 की 6GB वाली टॉक बैक ऑफ 61 रुपए में आएगी, इसी प्रकार ₹101 के 12 जीबी वाली ₹121 और ₹251 से ₹50 वाली ₹301 में. ध्यान देने वाली बात यह है कि जीवन में केवल अपनी मौजूदा प्लान के लिएn रेट में वृद्धि की शुरुआत की है और फायदे पहले के समान ही रहेंगे. यह सभी नए प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर 2021 से लागू हुए हैं.

और बाजार के कंपीटीटर एयरटेल प्रीपेड प्लान के रेट में भी 20 से 25 फ़ीसदी की वृद्धि देखी गई है, कुछ इसी प्रकार की विधि वोडाफोन आइडिया ने भी अपने प्लांस में किए हैं. इन कंपनियों का कहना है की टैरिफ में बढ़ोतरी डिजिटल सेवा को और मजबूत बनाएगी और दूरसंचार विभाग को आगामी दिनों में सशक्त बनाने की दिशा में काम करेगी.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *