Mission Kashmir: आप Karnataka के नाटक में लगे रहे, देश में बड़ा हमला हो गया, रौंद्र रूप में आये मोदी ने डाले ये सख्त आदेश ! सारा देश कर्नाटक में चल रही चुनावी उठा-पटक को देख रहा है, वहीँ दूसरी ओर Pakistan रमजान में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जिस रमजान को लेकर महबूबा मुफ़्ती भारत सरकार से सेना के operation “आल आउट” को रोकने की गुहार लगा रही है, उसी रमजान में पाक सेना ने भारतीय सेना पर हमला करने की हिमाकत की है.
Mission Kashmir-
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर ज़ोरदार झड़प
PAK फ़ौज को लगा कि शायद भारतीय सेना रमजान के मौके पर जवाबी कार्रवाई नहीं करेगी, मगर उसकी ग़लतफ़हमी उस वक़्त दूर हो गयी, जब जवाबी हमले में Indian Army ने उसके फौजियों की लाशें बिछा दी. दरअसल PM Modi ने भारतीय सेना को ईंट का जवाब पत्थर से देने के आदेश दिए हुए हैं. सेना को आदेश हैं कि PAK फ़ौज के हमले के वक़्त उन्हें सरकारी आदेश की प्रतीक्षा करने की जरुरत नहीं, वो अपने विवेक का इस्तमाल करके मुहतोड़ जवाब दें
PAK फ़ौज ने बिना किसी उकसावे के सीमापार से सीजफायर का उलंघन करते हुए भारी गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके कारण 4 कश्मीरी नागरिक और सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. जिसके बाद भारतीय सेना ने PAKJ फ़ौज को उसी की भाषा में जवाब देना शुरू किया तो PAK फ़ौज में भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के हमले में कई PAK सैनिक मारे गए हैं. सियालकोट Sector में भारत की ओर से की गई फायरिंग में 4 PAK नागरिक भी मारे गए हैं.
साथियों की लाशें गिरते देख भागे PAK सैनिक
जानकारी के मुताबिक़ Indian Army की ओर से इतनी भीषण जवाबी कार्रवाई की गयी है कि पाक फ़ौज में आतंक फ़ैल गया और वो अपनी post छोड़ कर भाग खड़े हुए. पाक फ़ौज की हालत इतनी पस्त हो गयी कि pakistan ने भारत के उच्चायुक्त अजय बसारिया को तलब किया और उनसे गुहार लगाई कि भारतीय सेना की फायरिंग रुकवाई जाए.
PAK विदेश कार्यालय ने आज बयान जारी कर कहा है कि विदेश सचिव ने भारतीय दूत को तलब किया और पुखलियान, चपराड़, हरपाल, चरवाह और शकरगढ़ Sectors में शुक्रवार को गोलीबारी की घटनाओं की ‘निंदा’ की. पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को सूचित किया कि ‘Indian Army की फायरिंग में खानूर गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.’ Pak विदेश कार्यालय ने कहा कि भारत की ओर से अब भी गोलीबारी जारी है.
मोदी के Mission कश्मीर को फ़ैल करने की साजिश
वहीँ भारतीय अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के जम्मू के गांवों और सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजरों की भारी गोलाबारी में BSF का एक जवान सहित 4 लोग शहीद हो गए और 12 अन्य जख्मी हो गए. पाकिस्तान को उसी का जवाब दिया गया है.
BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर रात एक बजे से ही RS पुरा, बिशनाह और अरनिया सेक्टर में गोलाबारी कर रहे हैं. BSF के IG राम अवतार ने बताया कि फसलों की कटाई का सीजन खत्म होते ही पाकिस्तान हमेशा ऐसी हरकतें करता है, लेकिन हम उनका भरपूर जवाब दे रहे हैं.
दरअसल PAK फ़ौज की आदत हो गयी है कि पहले तो वो आतंकी घुसपैठ कराने के लिए भारतीय सेना पर फायरिंग करता है और फिर जब भारत की ओर से गोलियों के जवाब में गोले दागे जाते हैं और उसके सैनिक जहन्नुम पहुंचने लगते हैं तो वो बौखलाहट में भारतीय उच्चायुक्त को तलब करके Firing रोकने की गुहार लगाता है.
दरअसल PM Modi 19 मई को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं और उनकी इस यात्रा से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान बीते 3 दिन से गोलीबारी कर रहा है. पाक किसी भी हालत में भारत में आतंकी घुसपैठ कराना चाहता है, ताकि कश्मीर में दमतोड़ रहे अलगाववाद को फिर से ज़िंदा किया जा सके. मगर Indian Army उसके हर नापाक इरादे को नाकाम कर रही है.
और देखें – SC ऑर्डर के बाद मुलायम सिंह CM योगी के पास प्रार्थना लेकर पहुंचे तो देखिये क्या मिला जवाब में…