पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा, खुल गया देश की राजनीति का सबसे बड़ा रहस्य..

PM Narendra Modi left wife: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों भारत ही नहीं पूरी दुनिया में छा गये हैं। पहले कई बार गुजरात के सीएम रह चुके मोदी ने जब से केन्द्र की राजनीति में कदम रखा और साल 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभाला, तब से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। उनके जीवन का सबसे बड़ा सवाल है कि उन्होंने अपनी पत्नी जशोदाबेन का त्याग क्यों किया।

PM Narendra Modi left wife

PM Narendra Modi left wife

दो दिन रुकी थी ससुराल में मोदी की बारात

नरेन्द्र मोदी गुजरात में पैदा हुए हैं। जब वो 17 साल के थे तब उनकी बारात गुजरात के उंझा के नज़दीक ब्रह्मवाड़ा गांव में गई थी जहां 15 साल की जशोदाबेन का मायका था। मोदी की बारात पूरे धूमधाम से निकली थी और ब्रह्मवाड़ा गांव में पूरे दो दिन रुकी थी। जानकार बताते हैं कि उनकी शादी गुजरात के पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी। इसके बाद मोदी अपनी दुल्हन को घर भी ले आये थे.

PM Narendra Modi left wife

शादी के बाद नहीं लगा घर में मन

कहते हैं नरेन्द्र मोदी शुरू से ही त्यागी औऱ संन्यासी स्वभाव के थे। उनका मन घर परिवार में नहीं लगा करता था। उनको देश के मुद्दे, राजनीति आदि में ही रुचि होती थी। कभी परिवार बढ़ाने और चलाने की उन्होंने सोची ही नहीं थी। उनकी शादी के बारे में भी बताया जाता है कि मोदी शादी नहीं करना चाहते थे लेकिन परिवार वालों के दबाव में उन्होंने विवाह कर लिया था.

PM Narendra Modi left wife

यह रही पत्नी को छोड़ने की वजह

मोदी एक युवक के रूप में अपनी राह तलाशते हुए राष्टीय स्वयंसेवक संघ से टकरा गये। उनको लगा जैसे उनको एक मंजिल मिल गई। संघ का अनुशासन, देश प्रेम की भावना, सेवा भाव और वसुधैव कुटुंबकम का संदेश ही मोदी को भी भा गया। उन्होंने संघ का कार्यकर्ता बनना स्वीकार कर लिया और अपना आगे का जीवन गृहस्थ न होकर संन्यासी और देश सेवक के रूप में चलाने का लक्ष्य निभाया.

PM Narendra Modi left wife

तीन साल बाद पत्नी को छोड़कर संघ के पास चले गये

उस समय उम्र करीब 20 साल रही होगी जब उन्होंने अपना गृहस्थ जीवन त्यागकर देश सेवा के लिए समर्पित होने के लिए संघ का रास्ता चुना। उन्होंने तीन साल बाद अपनी पत्नी को छोड़ दिया और संघ के साथ हो लिए। यहां काम करते हुए और देश सेवा करते हुए धीरे-धीरे उनका प्रवेश भारतीय जनता पार्टी में हो गया। हालांकि मोदी ने कभी भी जशोदाबेन को तलाक नहीं दिया.

PM Narendra Modi left wife

पत्नी को नहीं था मलाल, स्कूल में पढ़ाकर काटा जीवन

PM Narendra Modi left wife

जब तीन साल के ही गृहस्थ जीवन के बाद पत्नी जशोदाबेन को छोड़कर संघ के साथ चले गये तो पहले तो जशोदा थोड़ा दुखी हुईं लेकिन बाद में पति के लक्ष्य के आगे संतुष्ट हो गईं। उन्होंने भी स्कूल टीचर की नौकरी शुरू कर दी और अपने छोटे भाई अशोक के साथ उंझा गांव में ही जिन्दगी बिताने लगी। उनको कभी भी अपने पति मोदी से कोई मलाल नहीं रहा।

PM Narendra Modi left wife

टीवी पर तरक्की देखकर होती रहीं खुश

PM Narendra Modi left wife

जशोदाबेन के छोटे भाई अशोक बताते हैं कि वैसे तो जशोदा ने कभी भी अपना दुख जाहिर नहीं किया लेकिन जब मोदी ने तरक्की की और वो बड़े नेता बने तो जशोदा उनको टीवी पर देखकर खुश जरूर होती थीं। मोदी ने भी सालों बाद इस बात को स्वीकारा था कि उनकी पत्नी जशोदाबेन हैं.

और पढ़े: मोदी सरकार का फैसला कमरा या मकान में किराए पर रहने वालों के लिए खुशखबरी..

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …