भारत के मशहूर उद्योगपति और टाटा के मालिक या कहे तो चेयरमैन रतन टाटा को कौन नहीं जानता. ऐसा कहा जाता है कि भारत में ऐसा कोई उद्योग नहीं है जिसमें टाटा का योगदान ना हो.
ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका के बढ़ते प्रभाव ने मशहूर और दिग्गज कंपनी टाटा का ध्यान ब्यूटी प्रोडक्ट्स और उसके बिजनेस की तरफ आकर्षित किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि टाटा ग्रुप एक बार फिर से इस बिजनेस में अपनी धाक जमाने की योजना बना रहा है. हम आपको बता दें कि 23 साल पहले ही टाटा ने इस बिजनेस को बंद कर दिया था. हम सभी जानते हैं कि देश में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और साल 2025 आते-आते इसकी अरब डॉलर तक पहुंचने के अनुमान है.
हम आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी के चेयरमैन ने ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने यह बयान दिया कि कंपनी को फुटवियर और अंडरवियर के साथ-साथ ब्यूटी पर भी अब जोर देना होगा.
उन्होंने कहा कि रिटेल में इस व्यवसाय में ग्रोथ की संभावना ज्यादा है. statista के आंकड़ों के मुताबिक साल 2025 तक ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का उद्योग करीबन $20 अरब डॉलर का हो जाएगा जो कि 2017 में 11 अरब डॉलर का था. कोरोनावायरस मार्केट में काफी ग्रोथ देखने को अचानक मिली है. इस से ज्यादा फायदा नायका को हुआ है और हाल ही में इस कंपनी का आईपीओ भी हिट रहा है. वर्तमान में कंपनी की मार्केट वैल्यू 13 अरब डॉलर पहुंच चुकी है.
हम आपको बता दें कि कुछ दशक पहले तक ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मार्केट में टाटा की तूती बोलती थी . लेकिन सन 1998 में टाटा ने लेख में कोई युनिलीवर कि लोकल यूनिट को बेच दिया था हालांकि सन 2014 ने इस कंपनी ने फिर इस सेक्टर में वापसी की थी. लेकिन अब इसे वह गंभीरता से ले रही है.
ने अपने बयान में कहा है कि वह ट्रेंट इन हाउस कॉस्मेटिक ब्रांड की नई लाइंस बना रही है जो उसके लिए ग्रोथ का इंजन साबित हो सकती हैं.और इन कंपनियों के प्रोडक्ट को कंपनी के रिटेल स्टोर वेस्टसाइड के जरिए बेचा जा सकता है. हम आपको बता दें कि नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.