CCTV Fatwa: आ गया नया फतवा, पहली बार योगी का सरकारी आदेश टकराएगा एक फतवे से … पिछले काफी समय से योगी सरकार मदरसे के आधुनिकीकरण आदि पर काफी गंभीर है! इसके तहत मदरसे में CCTV आदि लगवाए जाने जैसे सम्भावित निर्णय थे! जिस से गाजियाबाद अर्थला जैसी दुसाहदिक मदरसे वाली घटना न हो! जिसमें एक मासूम का बचपन एक अय्याश मौलवी ने तबाह कर दिया था!
CCTV Fatwa-
अब योगी के उसी सम्भावित आदेश के खिलाफ आ चुका है एक फतवा! इस फतवे को जारी करते हुए मुस्लिमों की इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद ने CCTV कैमरा लगाने को बताया हराम! ज्ञात हो कि यूपी के सहारनपुर में स्थित देश के प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद की ओर से जारी एक और फतवे ने विवाद को जन्म दिया है! इस फतवे में कहा गया है कि CCTV कैमरे लगाना गैर-इस्लामिक है!
इस फतवे के बाद योगी के फैलसे से इसके टकराव की संभावना बढ़ गयी है! ज्ञात हो कि दारुल उलूम के कई फतवे जनता के बीच चर्चा के विषय बन गए! जिसे ब्यूटी पार्लर से ले कर आईब्रो तक बनवाने पर फतवे जारी हुए थे! आशा जताई जा रही कि योगी सरकार अपने कदम पर जरा सा भी पीछे नही हटेगी और सविधान ही सर्वोपरि होगा!
और देखें – T-20 के बाद 100-100 गेंद के मैच का फॉर्मेट, हुआ खुलासा !