आज के जमाने में हर कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहता है क्योंकि बैंक की लाइन से फ्री होकर घर बैठकर ही ऑनलाइन काम करने में अब लोगों को मजा भी आने लग गया है! लेकिन कई बार यह मजा लोगों के लिए एक सजा बन जाता है क्योंकि ऐसा भी हो जाता है कि कोई बैंक अकाउंट की डिजिट अगर गलती से दूसरे नंबर भर दिया जाता है तो पैसा जहां पर आप भेजना चाहते हैं वहां पर नहीं बल्कि कहीं और ही पहुंच जाता है!
ऐसे में इंसान को काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ जाता है क्योंकि पैसा तो आखिरकार पैसा ही होता है और बड़ी मेहनत के बाद पैसा कमाया जाता है और जब वह पैसा किसी गलत इंसान के हाथों में चला जाता है तो इंसान टेंशन में आ जाता है! फिर वह यह सोचता है कि आखिरकार ही है पैसा मेरा वापस आएगा या नहीं?
यदि यही सवाल आपके मन में भी है कि अगर आपका पैसा गलती से किसी और के अकाउंट में चला जाए और वापसी उसकी होनी है या नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताएंगे कि आपका पैसा अगर गलती से कहीं और चला जाता है तो वापस आ सकता है! चलिए जान लेते हैं क्या है प्रोसेस-
दरअसल, अगर आपने गलती से किसी और के अकाउंट में पैसा भेज दिया है तो आपको अपने बैंक में जाना पड़ेगा और बैंक वालों को डिटेल देनी पड़ेगी कि आपने गलती से किसी और के अकाउंट में पैसा भेज दिया है! लेकिन यहां पर भी दो कंडीशन सामने आ जाती है! एक तो आपने जिस बैंक के खाते में पैसे भेजे हैं कि आपका खाता उसी बैंक का है! और दूसरा जिस खाते में आपने पैसे भेजे हैं वह किसी और बैंक का खाता है!
पहली कंडीशन में तो ऐसा होता है कि यदि आपका भी खाता उसी बैंक में हैं और जिस के अकाउंट में अपने पैसे भेजे हैं उसका भी खाता उसी बैंक का है तो आप जाकर बैंक में डिटेल सम्मिट करवाए और वह उस अकाउंट को फ्रीज कर देते हैं और आपका पैसा वापस मिल जाता है!
वहीं दूसरी कंडीशन में भी सेम यही होता है लेकिन जब आप दूसरे बैंक में जाकर यह प्रोसेस करते हैं तो उस बैंक को भी आपको पूरी डिटेल देनी पड़ेगी तब जाकर वह उस धारक का अकाउंट फ्रीज करके आपका पैसा वापस लौटा दिया जाता है!