भाई ने बहन की शादी से पहले किया ऐसा काम, जिसे सुन समाज कर रहा तारीफ

राजस्थान के जोधपुर के फलोदी निवासी अभिषेक चौधरी ने अपनी बहन को पूरे 51 किलो चांदी से तोला है. हम बता दे कि अभिषेक का कहना है कि अब वह इस चांदी का उपयोग 1008 कन्याओं की शादी में उन्हें गिफ्ट कर के करेगा. इसी के साथ-साथ ही उसने 1008 कन्याओं की शादी कराने के भी संकल्प लिया है. हम आपको बता दे की कांग्रेस के यूथ भाग एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने अपनी छोटी बहन आकांक्षा चौधरी का चांदी से तौल कर तुला दान किया है .

गौरतलब है की अभिषेक चौधरी की छोटी बहन आकांक्षा चौधरी की शादी आने वाले 23 जनवरी को होनी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उनके वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई. हम बता दे की इस शादी का पहला कार्यक्रम तुलादान था जो सम्पन्न हुआ है. बता दे की आकांक्षा को एक बड़े तराजू के पलड़े पर बैठाया गया, वही दूसरे पलड़े पर उनके वजन के बराबर चांदी रखी गई जो कि 49 किलो थी फिर बाद में इस चांदी में 2 किलो चांदी और मिला कर रखी गई. जिससे कुल चांदी का वजन 51 किग्रा हो गया .

1008 कन्याओं के विवाह में देंगे चांदी

हम आपको बता दे की अभिषेक चौधरी के पिता एडवोकेट दिनेश चौधरी ने बताया कि तीन भाई बहनों में अभिषेक चौधरी सबसे बड़े हैं. उनसे छोटी आकांक्षा व सबसे छोटा करण है, अभिषेक चौधरी द्वारा चांदी से बहन का तुलादान और 1008 कन्याओं के विवाह के संकल्प की उनके पूरे समाज मे खूब सराहना की जा रही है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *