CM Yogi Uttar Pradesh gets electricity Muslim areas: अभी हाल ही में Shab-e-Barat जैसे पावन पर्व गुजरा है और मुसलमानों के सबसे पवित्र महीने रमजान भी लगभग शुरू होने वाले हैं और हमारे देश के PM श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान की बधाई देने के साथ-साथ पैगंबर (SA) की काफी प्रशंसा की थी और उनके ही नक्शे कदम पर चल रहे UP के CM योगी जी ने भी मुस्लिम समाज को खुश करने के लिए एक नया उपहार दिया है.
CM Yogi Uttar Pradesh gets electricity Muslim areas
योगी ने रमजान के मौके पर दिया मुसलमानों को यह तोहफा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली की भारी किल्लत रहती है ऐसे में सूबे के CM योगी आदित्यनाथ ने रमजान के पवित्र महीने में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है जिसका मुस्लिम समाज ने तहे दिल से स्वागत किया है और योगी के इस फैसले पर वह बेहद खुश हैं।
यहां मिलेगी 24 घंटे बिजली
आपको बता दें कि यह सुविधा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दी जाएगी जहां पर भारी मात्रा में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं और यहां पर बिजली की किसी प्रकार की कटौती भी नहीं की जाएगी।
विपक्ष को मिला करारा जवाब
फिलहाल आपको यह बता दें कि CM योगी आदित्यनाथ के ऊपर विपक्ष ने कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन योगी जी ने रमजान के पवित्र महीने में 24 घंटे की बिजली देकर लगभग सभी विपक्षी पार्टियों को करारा जवाब दिया है और वही PM मोदी जी ने रमजान की बधाई देकर भी सबको चौका कर रख दिया है.
और पढ़े: योगी आदित्यनाथ ने जम कर बजायी कांग्रेस की, जिहादियों की पार्टी …