IMDb मूवीज के रेटिंग के लिए बहुत फेमस हैं यह प्रत्येक वर्ष बेस्ट मूवीज की लिस्ट निकलती है । मूवी को कम से कम 6.5 रेटिंग पाना जरूरी होता है अन्यथा वह इस लिस्ट से बिल्कुल बाहर हो जायेगी । इस लिस्ट में सबसे अधिक पेज व्यूज़ पाने वाली मूवीज को भी शामिल किया जाता है. इस साल की टॉप 10 इंडियन मूवीज़ की लिस्ट आ चुकी है.
आइये देखते हैं कौन कौन सी मूवीज ने 2021 में टॉप रेटिंग पाकर इस लिस्ट में स्थान बनाया है ।
आगे पढ़ें- यह IMDB की लिस्ट है जिसमे टॉप 10 बेस्ट फिल्मों को शामिल किया गया है, जिनको कभी भी देखा जा सकता है –
1. जय भीम
इस फ़िल्म में साउथ इंडियन सुपरस्टार सूर्या ने मुख्य किरदार निभाया है । जय भीम फ़िल्म का निर्देशन टी.जे. ज्ञानवेल द्वारा किया गया है. इस फ़िल्म के माध्यम से गरीबों, वंचितों और आदिवासियों के हक के लिये लड़ने वाले एक वकील की कहानी हैं ।
2-शेरशाह
विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित कहानी में बेहतरीन किरदार निभाया है इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने भी अभिनेत्री के रूप में अच्छी भूमिका निभाई है ।
3- सूर्यवंशी
यह फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी थी तथा कोविड में ढील होने के उपरांत रिलीज की गई थी जिसने दो सौ करोड़ का बिजनेस किया। बीएफ फिल्म स्पोर्ट्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही इसमें अक्षय कुमार ने मुख्य किरदार निभाया था ।
4-मास्टर
लोकेश कंगना राज के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साउथ इंडियन सुपर स्टार विजय ने विलेन की भूमिका निभाई है ।
5- सरदार उधम
यह फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित एक जिसमें विकी कौशल ने इस नरसंहार का बदला लेने वाले उधम सिंह का किरदार निभाया है.
6- मिमी
यह फिल्म सेरोगेट मदर के जीवन पर आधारित है इसमें पंकज त्रिपाठी कीर्ति सेनन तमनार जैसे दिक्कत सुपरस्टार ने किरदार निभाए हैं ।
7-कर्णन
सेल्वराज द्वारा निर्देशित यह मूवी में धनुष में किरदार निभाया है । इसमें आदिवासी परिवार की मार्मिक कहानी को दिखाया गया है ।
8- शिद्दत कुणाल देशमुख के द्वारा निर्देशित इस मूवी में विकी कौशल के भाई सनी कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके अलावा डायना, राधिका मदाना और मोहित रैना भी शामिल हैं ।
9- दृश्यम 2
डायरेक्टर व लेखक जीतू जोसफद्वारा ये फ़िल्म मलयालम मूवी दृश्यम का दूसरा पार्ट है ।
10- हसीन दिलरुबा
तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी ने रोमांटिक किरदार निभाया है ।
हर्षवर्धन राणे और आदर्श श्रीवास्तव भी अहम रोल निभाते दिखे ।