Modi Challenge Rahul: पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दिया खुला चैलेंज, रट्टा छोड़ कर सिर्फ … प्रधानमंत्री मोदी ने आज Karnataka के चमाराजनगर में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए Congress party के अध्यक्ष राहुल गाँधी पर जमकर हमला बोला! मोदी ने राहुल गाँधी का Challenge स्वीकार करके उन्हें सबसे बड़ा Challenge दे दिया! बता दें कि राहुल गाँधी ने कुछ दिनों पहले कहा था! कि मोदी मुझे 15 minute तक बोलने का मौका दे दें, वह मेरे सामने बैठ भी नहीं पाएंगे!
Modi Challenge Rahul-
इसके जवाब में PM Modi ने कहा कि आप नामदार आदमी हैं हम कामदार आदमी हैं! इसलिए आपके सामने बैठने की मेरी औकात नहीं है, जहाँ तक 15 minute बोलने का सवाल है! आप Karnataka की किसी रैली में बिना पर्ची देखे किसी भी भाषा में 15 minute तक बोलकर दिखा दो! उस 15 मिनट में आप बताएं कि Karnataka में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने 5 वर्षों में कौन कौन से विकास कार्य किये हैं! मैं आपको मान जाऊँगा! इसके अलावा आप 5 बार विशेश्वरय्या भी बोल देना!
मोदी ने कहा कि Congress अध्यक्ष को ना तो इतिहास का ज्ञान है और और ना ही अपनी Congress party का ज्ञान है! जिस आदमी को बचाने के लिए आपकी Manmohan singh की सरकार ने Ordinance पास किया था! और आपने उस Ordinance को फाड़कर फेंक दिया था! कल उसी को आपने गले लगा लिया, आप ना तो Manmohan singh की बात मानते हैं! ना अपनी माँ की बात मानते हैं! कम से कम अपनी बातों पर टिके रहना सीख लें (Rahul gandhi)!
और देखें – पीएम मोदी अब उतर गए मैदान में, जोकि विपक्ष के गली की हड्डी बन सकते है !