छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव यानी फिनाले की ओर बढ़ रहा है. अब वैसे ही कंटेस्टेंट्स के बीच और ज्यादा लड़ाई-झगड़े और बहसबाजी देखने को मिल रही है. बता दे की शुक्रवार रात के एपिसोड में घर के अंदर काफी हंगामा देखने को मिला. बीते रात के एपिसोड में राजीव दत्ता और रितेश को राखी सावंत , रश्मि देसाई , शमिता शेट्टी , तेजस्वी प्रकाश और देवोलीना भट्टाचार्य का हेयर सेट करने को कहते है. इसी में अभिजीत बिचुकले और निशांत भट्ट सभी के हेयरस्टाइल को जज करने लग जाते है. सभी का हेयरस्टाइल देखने के बाद अभिजीत सभी को मार्क्स देते हैं. इसमें शमिता को सबसे ज्यादा माक्स मिलते है, जिससे देवोलीना गुस्सा हो जाती है.
हम आपको बता दें कि राखी सावंत टिकट टू फिनाले टास्क जीत चुकी है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस ने यह बताया कि वीआईपी कंटेस्टेंट्स से ज्यादा नॉन वीआईपी के पास पैसे हैं. इसी के साथ जो वीआईपी कंटेस्टेंट बनकर आए थे वो सब अब नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट बन गए और इसी कारण से राखी भी अब वीआईपी कंटेस्टेंट हैं. वहीं, आपको बता दें कि पिछले सीजन की तरह इस बार फिर राखी चुडै़ल बनकर आती है, शमिता उनसे पूछती हैं कि वो कहां से आई हैं तो राखी कहती हैं- मैं यही रहती हूं, मैं पिछले 200 साल से यही रहती हूं, तब ये सब नहीं था यहां. मैं पहले राकेश के साथ रहती थी. इस बात को सुनकर शमिता हंसने लग जाती हैं.
गौरतलब है की इसी बीच करण और तेजस्वी के बीच बहस होती है. तेजस्वी का कहना रहता है कि उन्हें लगता है कि शमिता और विशाल दोनों गलत थे लेकिन, करण अभी भी उनका समर्थन करते हैं. और करण कहते है कि उसे शमिता की परवाह नहीं है. तेजस्वी उनसे सहमत नहीं होती. करण आगे कहते है कि उसे बहुत सी बातें कहने का मन करता है लेकिन वो ऐसा नहीं करते और वहां से चले जाते हैं. वहीं, उमर रियाज को तभी पता चलता है कि किसी ने कच्ची सब्जियों का एक बड़ा ढेर कूड़ेदान में फेंक दिया है, तेजस्वी का कहना है कि उन्होंने इसे फेंका था, इसमें कुछ फंगस था. राखी सहित कई घरवालों ने इस बात पर बहस करने लगते है.