Duplicate Modi: विपक्षीयों के लिए एक मोदी सहन करना ही बड़ी बात थी, और अब ये … दोस्तों आज कल देश में कुछ नया हो रहा है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल के रूप में इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने वाले एमपी रामचंद्रन! अब रील लाइफ में भी मोदी की भूमिका निभाएंगे!
Duplicate Modi-
रामचंद्रन कन्नड़ फिल्म ‘स्टेटमेंट 8/11’ में नजर आएंगे! इस फिल्म की कहानी 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी पर आधारित है! जिससे देशभर के लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई थी!
और देखे – PM मोदी को मारने की साजिश का पर्दाफाश, क्या हाल हुआ उसका जान कर …
उल्लेखनीय है कि 2017 में रामचंद्रन की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी! इस तस्वीर में वह हूबहू पीएम मोदी के जैसे दिखाई दे रहे थे! दरअसल जब वह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे! कि तभी एक छात्र ने उनकी यह तस्वीर खींच कर फेसबुक पर डाल दी थी!
और देखे – ‘Sanju’ फिल्म के आने से पहले ही फिल्म से जुड़े इस शख्स ने खोल दिया बड़ा राज, कमाई पर पड़ सकता है फर्क !
अब तक ‘स्टेटमेंट 8/11’ की नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है! पर इस फिल्म से कन्नड़ सिनेमा जगत को बड़ी उम्मीदें है!
और देखे – अमित शाह ने तो सीएम की पतलून ही उतार ली…