बबॉलीवुड की अपने समय की मशहूर अदाकारा मुमताज जब अपने करियर के पीक पर थीं उसी समय ही उन्होंने शादी करने का भी फैसला कर लिया था. वह बात अलग है कि, उनके दोस्त राजेश खन्ना उनके इस फैसले से खुश नहीं थे, उन्हें लगता था कि मुमताज को शादी इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए थी.
हम आपको बता दे की मुमताज उन दिनों एक साथ कई फिल्में किया करती थीं, तब उन्हें कई शफ्टों में काम करना पड़ता था, लेकिन मुमताज को जो फिल्म अच्छी लगती वह उसे तुरंत साइन कर लेती थीं.
एक बार इंडिया आस्क से बात करते हुए जूनियर महमूद ने मुमताज का एक किस्सा बयान करते हुए बताया था कि एक समय मुमताज पर बॉलीवुड में काम करने पर प्रतिबंध लगा था.
आगे बात करते हुए जूनियर महमूद ने बताया कि उन दिनों सभी एक्टर्स के लिए ये नियम था कि वह एक साल में छह फिल्म से ज्यादा काम नहीं करेंगे, ये काम उन दिनों फिल्म सेना देखती थी. और इस गठन फिल्म इंडस्ट्री ने ही किया था.
बता दे की मुमताज देव आनंद के साथ 7वीं फिल्म साइन की थीं, हरे रामा, हरे कृष्णा. इसके लिए उन्हें नेपाल जाना था, पूरी फिल्म यूनिट नेपाल पहुंच चुकी थी, लेकिन फिल्म सेना ने मुमताज को फिल्म करने पर प्रतिबंध लगा दी थी.
गौरतलब है की मुमताज चुपके से एयरपोर्ट से नेपाल निकल न जाएं, इसके लिए फिल्म सेना एयरपोर्ट पर भी तैनात थी.
वही दूसरी तरफ उधर, देव के साथ पूरी फिल्म यूनिट इस बात से परेशान हो गई थी कि फिल्म की हिरोइन वहां पहुंच नहीं पा रही थीं. हालांकि बाद में देव आनंद ने जुगत निकाल कर मुमताज को बुला ही लिया था