उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत शख्सियतों में से एक हैं और न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में हर जगह उनके ग्लैमरस अंदाज कायम है। 12 दिसंबर को होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 कॉन्टेस्ट में जज के रूप में हिस्सा लेमे के लिए इसराइल पहुंच चुकी है। यहाँ आते ही दुनिया के सबसे मशहूर एवं इस्राएल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने के लिए पहुंचीं।
मुलाकात के दौरान उर्वशी ने भारत के संदर्भ में वार्तालाप की और कुछ ऐसा किया जो काबिलेतारीफ था । इसके बाद इज़राइल के पूर्व प्रधान मंत्री ने उनके परिवार के साथ बात की तथा उर्वशी ने नेतन्याहू को भगवत गीता भेंट की । इसके उपरांत इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री जो सामान्यतः अंग्रेजी और हिब्रू में बात करते हैं, ने न केवल हिंदी में बोला बल्कि उर्वशी से पूछा कि ‘सब शानदार सब बढ़िया’ यह सुनकर सब बहुत खुश हुए । उर्वशी ने नेतनयाहू की कुछ हिंदी सिखायी व उनसे कुछ हिब्रू भी सीखी।
भारतीय अभिनेत्री रौतेला ने इस मुलाकात का वीडियो भी अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया जो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है । उर्वशी ने लिखा , ” इजरायल कर पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा मुझे और मेरे परिवार को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद…भगवत गीता तब एक अच्छा उपहार सिद्ध होती है जब बदले में बिना कुछ उम्मीद किये ही सही व्यक्ति को सही स्थान पर भेंट की जाये ।