फिल्में देखते वक्त फ़िल्म में कुछ ऐसे सीन आते हैं, जिसे देखकर लोग सोचते हैं, ये कैसे शूटिंग होता होगा और इसमें कितना खर्च आता होगा।
अक्सर कुछ फ़िल्म ट्रेन में या स्टेशन में शूटिंग की जाती हैं। इस तरह के सीन में अक्सर ट्रेन में सफर करते हुए दिखाई देते हैं।या फिर रेलवे स्टेशनों पर कुछ सीन शूटिंग किए जाते हैं, जिसमें फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्रियों ट्रेन में कहीं सफ़र कर रहें होते हैं, या कुछ सीन में स्टेशन पर नज़र आते हैं। ये देखकर लोगों के मन में आता है कि ऐसे सीन भीड़ भाड़ जैसी जगहों पर कैसे की जाती होगी और इसमें कितना खर्च पड़ता होगा ।
फिल्मों में ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर इस तरह के सीन की शूटिंग के लिए रेलवे को लाखों रुपया मिलती है।और रेलवे को इतने रूपये देने के बाद ही रेलवे स्टेशन या फिर किसी ट्रेन में शूटिंग करने की अनुमति मिलती हैं। और इस प्रकार की शूटिंग पूर्वोत्तर रेलवे में अभी तक सबसे अधिक फिल्मों की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हुई है।
रेलवे स्टेशन या ट्रेन में शूटिंग के कितने किराए देने पड़ते हैं
अगर किसी फिल्म की शूटिंग के लिए ट्रेन के एक इंजन और 4 बोगियों की जरूरत होती है, तो रेलवे दिनभर की शूटिंग के लिए लगभग 50 लाख रुपए डिमांड करती है। मालगाड़ी में शूटिंग के लिए लगभग 200 किलोमीटर का चार्ज पड़ता है।वहीं अगर शूटिंग के दौरान किसी ट्रेन को रोका जाता है तो इसके लिए 900 रुपए प्रति घंटे एक्स्ट्रा पैसे चुकाने पड़ते हैं।
और तो और अगर व्यस्त दिनों में शूटिंग होता है तो उन्हें अन्य दिनों से 15% अधिक पैसे चुकाने पड़ते है। इसलिए कुछ फिल्मों में दिखाए गए इस प्रकार की सीन की शुटिंग को फिल्म सिटी में बने आर्टिफिशियल स्टेशनों पर किया जाता है जिससे उन्हें कम पैसे देने पड़े और यात्रियों को भी सफ़र में कोई परेशानी ना हो।