इस कारण से इंडियाज बेस्ट डांसर शो में निकल गया मलाइका अरोड़ा का आंसू.

सोनी एंटरटेनमेंट चैनल का जाना माना रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ आए दिन सुर्खियों में आ जाता है, कभी कंटेस्टेंट के डांस को लेकर तो कभी शो में बुलाए गए मेहमानो को लेकर। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शो के नए एपिसोड में कुछ अलग होने वाला है, यह अलग इसलिए होगा क्योंकि आने वाले एपिसोड में बतौर मेहमान बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद और जानी मानी अभिनेत्री आशा पारेख आने वाली हैं। इस पर शो के कंटेस्टेंट्स ने दोनों दिग्गज कलाकारों के गानों पर परफॉर्म करने के लिए खूब तैयारी भी की हैं। इसके अलावा, इस शो को और भी खास बनाने वाला है धर्मेंद और आशा पारेख के जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें, जो वे शो के दौरान सब के साथ शेयर करने वाले हैं।

यह बात तब बाहर आई जब, इस शो के मेकर्स के द्वारा इस एपिसोड के कई प्रोमो रिलीज किए गए, जिसमें धर्मेंद के इमोशनल बातो को सुनकर, शो की जज मलाइका अरोड़ा की आंखें नम होती नजर आ रही है, तो चलिए जानते है इस शो से जुड़ी पुरी बाते।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक प्रोमो वीडियो में धर्मेंद ने कुछ इस तरह कह कर सब के सामने अपनी जिदंगी पर अपनी राय रखते हुए नजर आए है, ‘जिंदगी…जब तक हम जिंदा है…एक जद्दोजहद है। ये जद्दोजहद खत्म नहीं होगी। ये जद्दोजहद ही हमें आगे लिए जा रही है। वक्त पर सवार हो जाओ नहीं तो ये खुद आप पर सवार हो जाएगा’। यह तब हुआ जब उन्होंने एक कंटेस्टेंट्स को ‘आपकी नजरों ने समझा’ गाने पर परफॉरमेंस करते हुए देखे। और तभी इसी दौरान उनके द्वारा एक शायरी कही जाती है, जिसे सुनकर सब इमोशनल हो जाते है, और मलाइका अरोड़ा भी।

इसके अलावा, ऐसे ही कई और प्रोमो सामने आए है, किसी में धर्मेंद एन्जॉय करते हुए नजर आते तो किसी में वे आशा पारेख संग ‘ओ मेरी महबूबा’ पर डांस करते हुए। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की मेहनत प्रोमो वीडियो में साफ दिखाईं दे रही है, जो एपीसोड आने से पहले ही काफी पसंद की जा रही हैं।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …