Narendra Modi के सबसे खास आदमी जिनके दम पर चलती है मोदी सरकार …

Modi Powerful Person: Narendra Modi के सबसे खास आदमी जिनके दम पर चलती है मोदी सरकार … मोदी सरकार की सबसे बड़ी ताकत ये लोग है! जिससे पूरा स्ट्रक्चर त्यार होता है!

Modi Powerful Person-

यह मोदी के प्रिय व्यक्ति है शक्तिकांत दास (Shaktikant Das)! इनका मुख्य कार्य भारत को दुनिया के सामने पेश करना होता है! अर्थात यह दुनिया में भारत की तरफ से बोलते है Tax के नियमों में बदलाव के पीछे इनका मुख्य हाथ था!

जयशंकर मोदी (Jaishankar Modi) के सबसे मुख्य अफसरों में से एक है! यह मोदी जी की विदेश नीतियों (foreign policies) के दाहिने हाथ माने जाते है! दोस्तों यह तीनो अधिकारी ऐसे है जो भारत के लिए हमेशा जागे रहते है! इनका Time Period खत्म होने के बाद भी इनका Time Period बढ़ाया जा रहा है!

प्रदीप कुमार सिन्हा (Pradeep kumar sinha) यह मोदी के सबसे खास आदमी है! नरेन्द्र मोदी ने इनको केबिनेट सेकेट्री (Cabinet Secretary) के पद पर नियुक्त किया गया है! इनका मुख्य कार्य Cabinet के कई कार्यों को सम्भालना होता है! GST पर कानून इन्होने ने ही बनाये थे! प्रदीप के कहने पर ही उर्जित पटेल को RBI का Governor बनाया गया था!

और देखे – भारत के वे राज्य जहां सबसे ज्यादा सुरक्षित रहती महिलाएं, आप भी नहीं जानते होंगे !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …