Porn Website Par Victim Asifa: शर्मनाक- Porn Website पर trending पर है कठुआ गैंगरेप की विक्टिम Asifa का नाम ! किसी भी देश का समाज, एक तरह से उसका Sample होता है! उस देश की कमियां, ख़ूबियां, उसके ताने-बाने को Reflect करता है Society! जब एक समाज ग़लत होता है! तो उसे एक देश की नाकामयाबी के तौर पर देख जा सकता है! XVideos एक Porn website है जिस पर trending पर है! कठुआ गैंगरेप की विक्टिम Asifa का नाम!
Porn Website Par Victim Asifa-
हाल ही में हुए उन्नाव और कठुआ रेप केस ने पूरे देश की Collective Consciousness पर सवाल उठाया था! ये केस न ही मेनस्ट्रीम मीडिया में रिपोर्ट किये गए! और न ही सरकार की तरफ़ से तुरंत कार्यवाई की गयी! ये शायद पहले ऐसे Rape Cases थे! जिनमें रेप के आरोपियों के समर्थन में नारे उठे! ये ऐसे रेप केस थे, जहां एक बार फिर जाति और धर्म ने बाज़ी मार कर, इंसानियत को पछाड़ा और कहीं न कहीं साबित कर दिया! कि एक समाज के तौर पर हम फ़ेल हुए हैं!
Xvideo पर हो रहा है Trend –
XVideos एक Porn वेबसाइट है जिस पर trending पर है कठुआ गैंगरेप की विक्टिम Asifa का नाम! और इसमें हर तरह का Adult Content मिल जाता है! ऐसी किसी website पर जब आप एक Rape Victim का नाम ट्रेंड होते हुए देखें, तो कैसा लगेगा? कठुआ रेप केस की वो 8 साल की बच्ची, जिसके आरोपियों को सज़ा दिलवाने के लिए पूरा देश एक साथ आ गया! उस बच्ची का नाम X Videos पर TREND कर रहा था!
समाज के फ़ेल होने की बात इसी सन्दर्भ में कही थी! आपके देश में एक बच्ची की इतनी निर्मम तरीके से हत्या होती है! उसका गैंगरेप होता है और आप क्या करते हैं? अपनी हवस के लिए उसकी रेप वीडियो ढूंढते हैं! आपको लगता है, कोई न कोई तो होगा आपके जैसी नीच और घटिया Mentality का, जिसने अपनी हवस के लिए ये वीडियो Youtube या ऐसे किसी वीडियो Platform पर डाली होगी!
मुझे झटका तब लगा जब –
वैसे हमारे लिए ये कोई झटका नहीं था! झटका तब था, जब मुझे पहली बार किसी ने ये बताया था! कि Youtube पर लोगों को आसानी से Rape वीडियोज़ मिल जाते हैं! झटका वो भी था, जब पता चला कि लोग रेप वीडियोज़ मज़े लेकर देखते हैं! उनके लिए Porn और Rape में फ़र्क नहीं होता! लोग बाक़ायदा ऐसी videos सर्च करते हैं, क्योंकि उनके लिए एक लड़की के शरीर को देख कर अपनी हवस मिटाने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता.! ये शायद वही लोग होते हैं, जिनकी दुनिया में मोबाइल, चाऊमीन, बियर, छोटे कपड़े रेप की वजह बनते हैं!
एक लड़की रेप की वजह बनती है! क्योंकि उनकी दुनिया में आदमी एक वहशी है! जो अपनी हवस मिटाने का मौका कभी हाथ से नहीं जाने देता! अफ़सोस इन लोगों की ये दुनिया हमारी सच्चाई बनती जा रही है! हम ‘Better India’ की बातें आज से 1000 साल बाद कर सकते हैं! शायद तब तक इस देश में लड़कियां नहीं बचेंगी! तब तक या तो वो कोख में मारी जा चुकी होंगी या फिर पैदा होने के बाद Rape कर मार दी गयी होंगी! तब शायद ये समाज बेहतर बन जाएगा!