जो लोग पूछते हैं कि मोदी जी क्या कर रहे हैं वो ये देख लें !

Modi Visit Sweden: जो लोग पूछते हैं कि मोदी जी क्या कर रहे हैं वो ये देख लें ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍वीडन (Sweden) और ब्रिटेन (Britain) के 5 दिवसीय दौरे पर सोमवार, 16 अप्रैल को स्‍वीडन की राजधानी स्‍टॉकहोम पहुंच रहे हैं! अपनी इस यात्रा के दौरान PM मोदी 17 April को पहले India-Nordic शिखर सम्‍मेलन में भी शामिल होंगे! बता दें कि Sweden, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क और Iceland देशों को सामूहिक रूप से नोर्डिक देश भी कहा जाता है! इस लिहाज से भारत के लिए यह एक अच्छा अवसर है! कि इस Field के 5 राष्‍ट्रप्रमुखों के साथ PM मोदी की बैठक होगी! वहीँ इस सम्मेलन (conference) में शामिल होने के साथ ही पीएम मोदी एक बड़ा इतिहास रच देंगे!Rahul’s GST understanding is ‘Grand Stupid Consideration’: PM Modi

Modi Visit Sweden-

जी हाँ आपको बता दें कि इससे पहले यह सम्‍मान केवल अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा (President,  Barack Obama) को मिला था! अब इस List में भारत के PM नरेंद्र मोदी जी का भी नाम जुड़ जाएगा! बराक ओबामा (Barack Obama) को उनके कार्यकाल के दौरान! इस तरह Nordic देशों के प्रमुखों के साथ अमेरिका-नॉर्डिक शिखर सम्‍मेलन आयोजित हुआ था! उसके बाद अब एक बार फिर इस तरह का आयोजन 2nd बार हो रहा है! इस तरह से PM मोदी इस सम्मेलन (conference) में शामिल होने के साथ ही इतिहास रच देंगे!

India के लिए इस तरह का प्रयास इस लिए भी बहुत खास है! क्‍योंकि परंपरागत रूप से भारत यूरोप (Europe) के देशों के साथ इस तरह की बातचीत के लिए! यूरोपीय संघ (European) के मंच का इस्‍तेमाल करता रहा है! लेकिन इस बार पहली बार भारत यूरोपीय देशों (European countries) के साथ बातचीत के लिए इस तरह का अभ्‍यास कर रहा है! PM मोदी का यह दौरा एक बड़ी कूटनीतिक रूप से भारत के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है!Narendra Modi-Xi Jinping meet

Sweden से PM मोदी मंगलवार को ब्रिटेन जायेंगे! जहां वह अपनी British समकक्ष टेरीजा मे के साथ द्विपक्षीय भेंटवार्ता के साथ ही राष्ट्रमंडल (Commonwealth) देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में भी सम्मिलित होंगे! अपनी इस यात्रा को लेकर PM मोदी ने कहा! कि ”लंदन की मेरी यात्रा दोनों देशों को इस बढ़ती! द्विपक्षीय साझेदारी (bilateral partnership) में एक नई गति पैदा करने का एक मौका प्रदान करती है! मैं स्वास्थ्य, नवोन्मेष, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, डिजिटलीकरण, स्वच्छ ऊर्जा और साइबर सुरक्षा (health, innovation, electric mobility, digitization, clean energy, cyber security) के क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन साझेदारी बढ़ाने पर बल दूंगा!”

और देखे – उत्तर प्रदेश से आई BJP के लिए बड़ी खुशखबरी, अब होगा तांडव !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …