पंजाब की हिना सिद्धू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने दूसरे इवेंट 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल जीता..

hina sidhu wins gold medal: पटियाला पंजाब की शान हिना सिद्धू ने Commonwealth Games के अपने दूसरे इवेंट में 25 मीटर एयर पिस्टल में मंगलवार को gold जीता है। उनके पिता राजवीर ने बताया कि मुझे भरोसा था कि वह दूसरे इवेंट में gold जरूर जीतेगी। क्योंकि वह पहले इवेंट में 0.1 प्वाइंट से पीछे रह गई थी और 10 मीटर में सिल्वर मेडल लाई थी।हीना ने अपने कोच से कर ली थी शादी.

hina sidhu wins gold medal

 

hina sidhu wins gold medal

इस सफलता में पति रौनक पंडित का भी हाथ है। क्योंकि उन्होंने 2013 में अपने कोच रौनक पंडित से ही शादी कर ली थी। रौनक इंटरनेशनल शूटर हैं।

इनके पिता रणबीर सिंह भी नेशनल शूटर रह चुके हैं। Hina के चाचा ही उनके गन स्मिथ (बंदूक ठीक करने वाले) हैं।

जैसे ही गोल्ड मेडल जीता, उनके कोच और पति ने खुशी से उन्हें गोद में उठा लिया।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दी बधाई

  • दूसरी तरफ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने Hina को Gold लाने पर बधाई दी, साथ ही कहा कि वह Hina की हर संभव मदद करेंगे।

  • उनके पिता ने सीएम का इसके लिए धन्यवाद किया और कहा कि जल्द ही पंजाब में sports policy बने।

  • हिना के अलावा अन्य खिलाड़ी भी इसका लाभ उठा पाएंगे। पिता राजवीर सिंह ने बताया कि हिना को बचपन से ही शूटिंग का शौक था इसलिए घर में ही शूटिंग रेंज बना दी थी।

  • इसके बाद NIS में भी प्रैक्टिस की। फिर पुणे, मुंबई में ट्रेनिंग लेने चली गई।

हिना ने ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज से की है BDS

  • दुनिया में नंबर वन शूटर रहीं हिना सिद्धू ने ज्ञान सागर मेडिकल कालेज से BDS की पढ़ाई की है।

  • उनकी स्कूली पढ़ाई यादविंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला से हुई है। हिना का पूरा परिवार शूटिंग से ताल्लुक रखता है।

  • उनके पिता के अलावा भाई करणबीर सिद्धू शूटर हैं। पटियाला में पली-बढ़ी हिना 12वीं कक्षा से शूटिंग कर रही हैं।

  • उनके घर में शुरू से ही शूटिंग का कल्चर रहा। वह 2012 London और 2016 Rio de Janeiro Olympics में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

  • हिना सिद्धू साल 2008 से इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

और पढ़े: पहले ही बॉल पर 7 बार छक्का लगाकर अपने पारी की शुरुआत करने वाला एकमात्र !भारतीय बल्लेबाज 

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …