आज हर कोई जानता है कि बॉलीवुड में कैसे-कैसे फिल्में बनाई बनाई जाती हैं. एक वक्त था जब बॉलीवुड में साफ-सुथरी दिल को छू लेने वाली फिल्में बनती थी पर आज समय बदल चुका है. आज की फिल्में सिर्फ मसाला डालने के लिए डायरेक्टर इंटरटेनमेंट के लिए और मनमोहक बनाने के लिए बनाई जाती है. हैरानी की बात यह है कि आज फिल्मों की सफलता इन्हीं चीजों पर डिपेंड करती है. साथ ही आपको बता दें कि हर डायरेक्टर आज के समय में एक ही बात याद रखता है कि अगर सींस ज्यादा आपत्तिजनक है तो सेंसर बोर्ड की कैंची चलाना है. लेकिन इस समय हम पांच ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसे आप शायद परिवार के साथ ना देख पाए सेंसर बोर्ड ने इस पर कैंची नहीं चलाई.
राम तेरी गंगा मैली
इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार ने किया था इसमें एक्ट्रेस मंदाकिनी के कई बोल्ड सीन रहे थे आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज पर कई बवाल बहुत बवाल मचा था और फिल्म में अभिनेत्री ने सफेद साड़ी में कई ऐसे सींस दिए थे. जिसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता है.
जिस्म 2
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जिस्म 2 से सनी लियोन ने डेब्यू किया था. इस फिल्म में सनी ने कई बोल्ड और हॉट सीन्स दिए थे. इस फिल्म के बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी.
गर्लफ्रेंड
गर्लफ्रेंड फिल्म में लेस्बियन लव को खूबसूरती से फिल्माया गया हैं. फिल्म में ईशा कोप्पिकर और अमृता अरोड़ा मुख्य किरदार में थे. फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के बीच काफी बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे.
रासलीला
2012 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रासलीला’ भी अपने बेहद बोल्ड सीन्स के कारण खूब चर्चाओं में रही थी. इस फिल्म को माजिद ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन्स थे लेकिन फिर भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना कट की क्लीन-चिट दे दी थी.
आस्था
‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’ 1997 में रिलीज हुई रेखा और ओमपुरी की एक इरोटिक-ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में कई बोल्ड और कंटेंट सीन्स को फिल्माया गया था. जिसके रेखा की खूब आलोचना भी हुई थी.