काजल राघवानी आज भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी हस्ती बन चुकी हैं. आज की यह सुपरस्टार की हर एक फिल्मबॉक्स ऑफिस पर धमाल और बबाल मचा देती है । उनके फैन्स, उनकी फिल्मों के साथ उनकी अदायों के भी कायल हैं । लेकिन बहुत कम लोग हैं जो उनके बारे में यह जानकारी रखते हैं कि वे गुजरात की रहने वाली हैं और भोजपुरी सिनेमा में आने से पहले उन्हें भोजपुरी भी नही आती थी ।भोजपुरी सिनेमा में उनके लिए स्थान बनाना बहुत मुश्किल था ।
आइये आज उनकी पढ़ाई और ज़िन्दगी के बारे में कुछ बात करते हैं –
भोजपुरी सिनेमा पर राज करने से पहले काजल राघवानी ने 25 से ज्यादा मराठी और गुजराती फिल्मों में बहुत किरदार निभाए थे ।एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पहली फ़िल्म 11 वर्ष की आयु में की थी जो मराठी भाषा में थी तथा उससे पहले कभी भी उन्होंने एक्टिंग नही सीखी ।काजल ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा का रास्ता गुजरात सिनेमा के मशहूर निर्देशक विपुल शाह ने दिखाया था ।भोजपुरी सिनेमा में उनकी पहली फ़िल्म सुगना, 2001 में पर्दे पर रिलीज़ हुई थी।
काजल राघवानी ने स्नातक तक की पढ़ाई की उसके उपरांत भोजपुरी सिनेमा में कदम रखते ही पढ़ाई से नाता टूट गया । काजल राघवानी, भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार बन चुकी हैं फैन्स के बीच खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है ।