‘बिग बॉस’ का हिस्सा रह चुकी अर्शी खान का विवादो से बड़ा नाता हैं, वह अक्सर विवादों में पाई जाती हैं। कभी अपने न्यूड होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कारण यह कभी अपने बयानों के कारण। अर्शी का यह न्यूड वीडियो काफ़ी तेज़ी से लोगों के बीच वायरल हुआ। लोगों द्वारा जमकर विरोध भी किया गया, क्योंकि उन्होंने न्यूड होकर अपनी बॉडी पर तिरंगा पेंट बनाया था। आपको बता दें, साल 2016 में अर्शी खान ने यह ऐलान कर दिया था कि वह भारत-पाकिस्तान के मैच में जो टीम जीतेगी उसके देश का झंडा में अपनी बॉडी पर पेंट करूंगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुकी न्यूड होकर
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शी के खिलाफ तिरंगे का अपमान करने को लेकर केस भी दर्ज़ हो चुका हैं । यह तब की बात हैं, जब क्रिकेट मैच में भारत की पाकिस्तान से जीत हुई थीं, तभी अर्शी खान ने न्यूड होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और सबको हैरान कर दिया, पर आपको बता अर्शी ने एक बेडशीट से अपनी बॉडी को छुपा लिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शी ने कहा, ‘मैंने कहा था कि अगर इंडिया जीतेगी तो मैं अपनी बॉडी पर तिरंगा बनाऊंगी तो मैंने बनवा लिया। मैंने यह भी कहा था कि अगर पाकिस्तान मतलब अफरीदी साहब जीतेंगे तो मैं अपनी बॉडी पर पाकिस्तान का झंडा बनवाऊंगी, लेकिन पाकिस्तान हार गया’. यह विडियो देखकर लोगों ने जमकर विरोध किया।
अपने बच्चे का पिता बताया शाहिद अफरीदी को
पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बच्चे की मां बनने वाली हैं यह खुद अर्शी ने कह चुकी हैं, और आपको बता दें, बच्चों का पिता बताया विडियो में। उन्होंने यहां तक भी कह दिया कि इस बच्चें को वह नवंबर में जन्म देनी वाली है। पर आपको बता दें, कुछ दिनों बाद अर्शी ने बताया कि यह सब सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था।
बड़ा कार एक्सीडेंट से बच चुकी है अर्शी खान
अभी हाल में अर्शी खान का एक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची। बिग बॉस के कई सीजन्स में दिख चुकी है अर्शी खान , सीज़न के दौरान कई बार उनकी सलमान खान के साथ बहस भी हुई थीं। आपको बता दें, एक बार जब अर्शी खान के ‘जिल्लत के लड्डू’ वाले बयान के बाद सलमान खान गुस्सा हो गए थे, और उन्हें साफ साफ कह दिया की वह उनसे बात ना करें।
बिग बॉस के घर में मचाया हंगामा
अर्शी खान एक कंटेस्टेंट तौर पर बिग बॉस के घर में खूब तमाशा किया था और वह टीवी शोज ‘विश’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ का हिस्सा रह चुकी हैं। अभी हाल में अर्शी का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा, वह कुछ दायरों तक सीमित नहीं रहना चाहती हैं इस कारण वह कुश्ती सीख रही हैं। अर्शी ने कहा, ‘मैं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती हूं. मुझे एक आदमी के साथ लड़ने में भी कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लगता है कि इससे मुझे यह उजागर करने में मदद मिलेगी कि आज की दुनिया में कोई और लिंग भेदभाव नहीं है।’