बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन कलाकारों में एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी को माना जाता है. पर्दे पर वह जिस किरदार को निभाते हैं, वह यादगार बन जाता है. फिल्म में चाहे उनकी भूमिका निगेटिव हो या पॉजिटिव वह दर्शकों के दिलों-दिमाग पर अलग ही छाप छोड़ते हैं. गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी उनकी कई शानदार फिल्में मौजूद हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि साधारण कद-काठी के दिखने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी रेसलिंग के भी माहिर खिलाड़ी रहे हैं. यह बाद खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने यह भी बताया था कि वह एक ही मिनट में मुकाबले का फैसले का कर देते थे. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वह बिल्कुल भी डाइटिंग नहीं करते हैं.
बता दें कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि यदि डाइटिंग करने से एक्टिंग बढ़िया हो जाए तो वह खाना खाना ही छोड़ देंगे. इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया था कि क्या कभी आपने सिक्स पैक एब्स वाले रोल के लिए क्या कभी कोई खास डाइट फॉलो की है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वक्त कभी भी कोई खास डाइट प्लान रूटिंग फॉलो नहीं करते.
आगे अभिनेता ने कहा था, ‘सिक्स पैक वाले बहुत लिमिटेड होते हैं. मेरा थोड़ा सा अलग है. मैं यहां पहलवानी करने थोड़े ही आया हूं, एक्टिंग करने आया हूं.’ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से कस्बे बुढ़ाना में 19 मई 1974 को जन्में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि पहलवानी तो वह वह बचपन में किया करते थे.
इतने दुबले होने के बावजूद रेसलिंग का मैच जीतने के सवाल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ‘सही बात बताऊं तो उनमें से मैं ज्यादातर में हारा हूं. हां, लेकिन यह होता था कि हम जो कुश्ती करते थे, एक ही मिनट में फैसला हो जाता था.’
इतने दुबले होने के बावजूद रेसलिंग का मैच जीतने के सवाल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ‘सही बात बताऊं तो उनमें से मैं ज्यादातर में हारा हूं. हां, लेकिन यह होता था कि हम जो कुश्ती करते थे, एक ही मिनट में फैसला हो जाता था.’