Yogi Adityanath – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sat, 08 Oct 2022 14:06:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.4 योगी के मंत्री ने किया प्रियंका गांधी का धन्यवाद, जानिये क्यों? https://nithalla.com/3585/yogis-minister-thanks-priyanka-gandhi/ https://nithalla.com/3585/yogis-minister-thanks-priyanka-gandhi/#respond Sat, 08 Oct 2022 14:06:45 +0000 https://nithalla.com/?p=3585 Yogi’s minister thanks Priyanka Gandhi: हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी का झाड़ू लगाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था और कुछ तस्वीरें भी कल वायरल हुई है! जो तस्वीर वायरल हुई है वह एक दलित बस्ती की है! अब ऐसे में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर झाड़ू लगाने पर स्वागत किया है उन्होंने कहा है कि देर से ही सही लेकिन प्रियंका गांधी को झाड़ू और स्वच्छता की अहमियत पता चल गई है इसके लिए वह धन्यवाद की पात्र है!

वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री के इस लोकप्रिय अभियान की महत्वता इतनी देर से पता चली है उनको समझना चाहिए कि वैसे उनका ड्रामा जनता अच्छी तरीके से समझ चुकी हैं उन्होंने झाड़ू पकड़ने का नाटक उस समय किया है जब कांग्रेस की समस्त उम्मीदों पर पहले ही झाड़ू फिर चुकी हैं!

वही सिद्धार्थ सिंह का यह भी कहना है कि जब की पूरी दुनिया इतिहास के सबसे प्रयाग की प्रशंसा कर रहा था और देशभर में इस अभियान को अपना लिया था उस समय कांग्रेस और उसके नेता इस का मजाक उड़ा रहे थे जब उन्होंने बीजेपी और स्वच्छ भारत अभियान की लोकप्रियता देखी तो वह नाटक कर रही है वैसे भी कांग्रेस के भाई बहन अपनी नाटक बाजी के लिए ही जाने जाते हैं!

वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि बस एक-दो दिन और प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश का राजनीतिक पर्यटन समाप्त हो जाए फिर देखते हैं कि वह झाड़ू द्वारा उठाती हैं अथवा कोई नया ड्रामा ढूंढती है!

]]>
https://nithalla.com/3585/yogis-minister-thanks-priyanka-gandhi/feed/ 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह पर कसा तंज, तो अखिलेश यादव उतर आए मैदान में, बोले- भाषा पर संतुलन … https://nithalla.com/1123/akhilesh-yadav-reply-yogi-adityanath-statement/ https://nithalla.com/1123/akhilesh-yadav-reply-yogi-adityanath-statement/#respond Mon, 03 Oct 2022 05:09:48 +0000 https://nithalla.com/?p=1123 Akhilesh Yadav reply Yogi Adityanath statement: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाल ही में एक ब्यान दिया था जिस पर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजपाल सैनी, काजल निषाद, तूफानी निषाद, महामंडलेश्वर सत्य नंद गिरि के पार्टी में शामिल होने पर सीधे सीएम योगी पर भी निशाना साधा!

इस दौरान अखिलेश यादव का कहना है कि “मुख्यमंत्री किसी और भाषा को जानते हैं, उनके कानों तक किसानों की भाषा नहीं पहुँचती! वो तो चुनावों को दूसरी ओर ले जाना चाहते हैं! मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि भाजपा के मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए!”

सपा प्रमुख यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार के बाद भी सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं! ऐसे कानून लाए गए हैं कि भविष्य में सरकार किसानों की जमीन पर कब्जा कर लेगी!

मूल मुद्दे पर वापस अखिलेश-

वही, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अपने मूल मुद्दे पर वापसी करते हुए कहते है कि मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि भाजपा के मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए! कल मैंने उनका एक इंटरव्यू सुना! हमारा आपका मुद्दों पर झगड़ा हो सकता है! लेकिन मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संयम रखें अगर वो मेरे पिता जी को कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके बारे में कुछ कह सकता हूँ! मुख्यमंत्री मेरे पिता जी के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए! मेरे पिता जी के बारे में कहेंगे तो अपने पिता के बारे में भी सुनने के लिए तैयार रहें!

मुख्यमंत्री ने क्या कहा था?

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के ऊपर तंज कसते हुए कहा था कि उनके अब्बाजान यानी कि मुलायम सिंह यादव कहते थे कि वहां परिंदे को भी पर नहीं मा र सकते लेकिन अब वहां पर राम मंदिर का निर्माण शुरू भी हो गया है और अगले 3 साल में वहां पर एक बड़ा मंदिर होगा! वही अखिलेश यादव की 400 सीटें जीतने के दावे पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा था कि मैं तो हैरान हूं उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं बोला अब जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल दे, सपने देखने का सब को हक है!

]]>
https://nithalla.com/1123/akhilesh-yadav-reply-yogi-adityanath-statement/feed/ 0
उद्धव ठाकरे का वीडियो हुआ वायरल, उठी गिरफ्तारी की मांग… https://nithalla.com/1724/uddhav-thackerays-video-went-viral/ https://nithalla.com/1724/uddhav-thackerays-video-went-viral/#respond Wed, 25 Aug 2021 04:49:18 +0000 https://nithalla.com/?p=1724 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिर फ्तारी के बाद अब सीएम उद्धव ठाकरे का एक पुराना वीडियो वायरल होना शुरू हो गया है. इस वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अप शब्द कहे हैं. वीडियो को शेयर कर कुछ लोग अब महाराष्ट्र के सीएम की गिर फ्तारी की मांग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो साल 2018 का है. उद्धव ठाकरे बयान देते हुए पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “कल आदित्यनाथ आए थे। योगी! अरे, यह तो भोगी है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता है, ये कैसा योगी! ये गैस का गुब्बारा है। चप्पल (खड़ाऊँ) पहनकर (छत्रपति) शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हार पहना रहा था। उसी चप्पल से उसे मा रना चाहिए!”

उद्धव ठाकरे के इस बयान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा था कि “मेरे अंदर उनसे (उद्धव ठाकरे से) कहीं ज्यादा शिष्टाचार है और मैं जानता हूँ कि कैसे श्रद्धांजलि दी जाती है। मुझे उनसे कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है।”

अब इसी पुरानी वीडियो के मद्देनजर प्रियंका शर्मा लिखती हैं, “उद्धव ठाकरे को योगी आदित्यनाथ पर ऐसी टिप्पणी के लिए लखनऊ की जे ल में बंद कर देना चाहिए।”

https://twitter.com/ThePriyankaIND/status/1430120467088637952

वहीं एक अन्य यूजर कहता है, “महाराज जी आपके बारे में इस प्राणी के तुच्छ विचार मन को अति पीड़ा देने वाले हैं। मेरी उत्तर प्रदेश पुलिस से गुज़ारिश हैं इस प्राणी को जल्द से जल्द गिर फ़्तार कर के जे ल में डाला जाए। इसके ब्यान से एक योगी ही नहीं सबसे बड़े राज्य के CM का अप मान किया है।”

]]>
https://nithalla.com/1724/uddhav-thackerays-video-went-viral/feed/ 0