उनकी बड़ी बेटी का नाम राध्या तख्तानी और छोटी बेटी का नाम मिराया तख्तानी है। ईशा देओल और भरत तख्तानी एक-दूसरे को स्कूल टाइम से ही जानते पहचानते थे। बॉलीवुड में अभिनय करने के बाद अभिनेत्री ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक-दूसरे के करीब आते गए।
लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ भी आया था , जब उनकी मां हेमा मालिनी एक्टर अभिषेक बच्चन से ईशा की शादी करवाने के लिए बेहद उत्सुख थी। हालांकि ईशा देओल ने इससे साफ साफ मना कर दिया था।
आपको जानकारी दे दिया जाए कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ईशा देओल ने हेमा मालिनी और अभिषेक बच्चन से जुड़े इस किस्से को इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था। आपको बता दिया जाए कि एक्ट्रेस से सवाल पूछा गया था कि, ‘करण जौहर को दिए इंटरव्यू में आपकी मां ने खुलासा किया था कि वह अभिषेक बच्चन जैसा दामाद अपने लिए चाहती थी। इसपर आपकी क्या राय है?’
इसका बड़े ही अलग अंदाज़ में जवाब देते हुए अभिनेत्री देते ईशा देओल ने बताया कि, “मेरी मां सच में बहुत प्यारी और बेहद मासूम है। मेरी मां न उस वक़्त अभिषेक बच्चन का नाम लिया था क्योंकि इस समय वह मोस्ट एलिजिबल बैचलर के लिस्ट में शामिल थे। मेरी माँ चाहती हैं कि मैं किसी अच्छे इंसान के साथ अपना साथ राचाऊँ और ऐसे में उन्हें अभिषेक बच्चन ही बेहद अच्छे लगते थे। लेकिन मैं अभिषेक बच्चन से शादी नहीं रचाना हूँ ।”
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ईशा देओल ने एक्टर के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि, “क्योंकि मैं उन्हें अपने बड़े भाई की जैसा ही देखते आई हूँ। इसलिए मैंने माँ से माफी मांग लिया था।” अभिनेता अभिषेक बच्चन के अलावा हेमा मालिनी को लेकर यह खबर सुनने को मिला था कि वह विवेक ओबेरॉय के साथ ईशा की शादी करवाना चाहती थी। हालांकि जब यह सवाल ईशा देओल से किया गया तो उन्होंने साफ साफ मना कर दिया था।
अभिनेत्री ईशा देओल ने विवेक ओबेरॉय के बारे में खुलासा करते हुए इंटरव्यू में बताती हैं कि , “मां भी पता नहीं क्या-क्या सोचा करती हैं। विवेक के साथ तो बिल्कुल भी शादी नहीं करूँगी। वह मेरे टाइप का है ही नहीं हैं।” बता दें कि अपने एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेत्री ईशा देओल ने खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड के किसी भी हीरो को अपने पति या बॉयफ्रेंड नहीं बनाना चाहती हैं।
]]>