vivek agnihotri – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 30 Mar 2022 08:49:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 The Kashmir Files देखने के बाद सलमान ने किया अनुपम खेर को फोन, जानिए क्या कहा? https://nithalla.com/46088/after-watching-the-kashmir-files-salman-called-anupam-kher-know-what-he-said/ https://nithalla.com/46088/after-watching-the-kashmir-files-salman-called-anupam-kher-know-what-he-said/#respond Wed, 30 Mar 2022 08:49:00 +0000 https://indiavirals.com/?p=46088 After watching The Kashmir Files, Salman called Anupam Kher, know what he said?:11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के असहाय दर्द पर आधारित है, जो उन्होंने 1990 में झेला था। फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया है, जिसका नतीजा फिल्म के कलेक्शन पर दिख रहा है। फिल्म 200 करोड़ की कमाई को पार कर चुकी है। इस फिल्म को फैंस से लेकर क्रिटिक्स ने पसंद किया है। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ही स्टार्स ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, अब अभिनेता सलमान खान का फिल्म पर रिएक्शन भी सामने आ गया है, जिसके बारे में अनुपम खेर ने बताया है।

इस दौरान अनुपम खेर ने ये भी बताया कि फिल्मी दुनिया के सितारों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर चुप्पी क्यों साध रखी है? अभिनेता ने कहा, ‘सभी फिल्म की सफलता से हैरान हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी हैरान हैं। जब फिल्म इंडस्ट्री में कुछ शॉकिंग होता है, तब ऐसे ही अजीब रिएक्शन मिलते हैं। जब फिल्म ‘शोले’ रिलीज हुई थी, तब खुद रमेश सिप्पी जी ने कहा था कि फिल्म पहले तीन हफ्ते नहीं चली थी। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि ऐसी फिल्म भारत में कैसे बन सकती है। फिल्म को पहले तो फ्लॉप मान लिया गया था। लेकिन तीन हफ्तों बाद फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। ये बात सब जानते हैं।’

फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं और फिल्म अब भी अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को महज 15 से 20 करोड़ की लागत से बनाया गया था, लेकिन आज ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 219 करोड़ रुपये हो गया है।

सलमान खान पर भी उठे सवाल

आपको बता दें कि बीते दिनों जब विवेक अग्निहोत्री ने ये कहा था कि उनकी फिल्म The Kashmir Files को प्रमोशन के लिए सोनी के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा’ में इसलिए नहीं बुलाया गया था क्योंकि उनकी फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है तो ट्रोलर्स ने कपिल शर्मा के साथ-साथ सलमान खान को भी ट्रोल करने की कोशिश की थी क्योंकि शो ‘द कपिल शर्मा’ के निर्माता सलमान खान हैं।

]]>
https://nithalla.com/46088/after-watching-the-kashmir-files-salman-called-anupam-kher-know-what-he-said/feed/ 0
द कश्मीर फाइल्स’: आमिर खान ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर दी प्रतिक्रिया, कहा ‘हर हिंदुस्तानी को…’ https://nithalla.com/45139/the-kashmir-files-aamir-khan-reacts-to-vivek-agnihotris-film-says-har-hindustani-ko/ https://nithalla.com/45139/the-kashmir-files-aamir-khan-reacts-to-vivek-agnihotris-film-says-har-hindustani-ko/#respond Mon, 21 Mar 2022 06:10:57 +0000 https://indiavirals.com/?p=45139 ‘The Kashmir Files’: Aamir Khan reacts to Vivek Agnihotri’s film, says ‘Har Hindustani ko…’:‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने हजारों लोगों को कश्मीर की कठोर वास्तविकता और क्रूर नरसंहार का एहसास कराया है जिसे इन सभी वर्षों में परिवर्तित या अस्वीकार कर दिया गया था। कुछ को यह स्वीकार करना भी मुश्किल हो रहा है कि फिल्म सच्ची कहानियों पर आधारित है और इस प्रकरण के पीड़ितों को कभी नहीं सुना गया था। फिल्म के संवाद जैसे – “कश्मीर की सच्चाई इतनी सच है कि लोगों को यह अविश्वसनीय लग सकता है”, “टूटे हुए लोग बोलते नहीं हैं, उन्हें बस सुनने की जरूरत है”, “यह सूचनाओं, कथाओं का एक बड़ा युद्ध है” , ने दशकों के सफेदी और खंडन द्वारा स्थापित व्यापक रूप से धारित धारणाओं को हिला दिया है।

यह फिल्म दर्शकों को 1989 में वापस ले जाती है, जब बढ़ते इस्लामिक जिहाद के कारण, कश्मीर में एक बड़ा संघर्ष छिड़ गया, जिससे अधिकांश हिंदुओं को घाटी से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। अनुमानों के अनुसार, घाटी के कुल 140,000 कश्मीरी पंडित निवासियों में से लगभग 100,000 फरवरी और मार्च 1990 के बीच पलायन कर गए। उनमें से अधिक वर्षों में भाग गए, जब तक कि 2011 तक लगभग 3,000 परिवार घाटी में नहीं रह गए।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने रविवार को कहा कि वह “द कश्मीर फाइल्स” देखेंगे क्योंकि यह भारतीय इतिहास का एक अध्याय है जो सभी के दिलों को आहत करता है। वह राष्ट्रीय राजधानी में एस.एस. राजामौली की फिल्म “आरआरआर” के लिए एक प्रशंसक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “जो कश्मीर में हुआ कश्मीरी पंडितों के साथ वो याकीनन बहुत दुख की बात है।” “ऐसी एक फिल्म जो बनी है हम विषय में वो याकीनन हर हिंदुस्तानी को देखना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को याद करना चाहिए। याद रखें कि क्या हुआ था)। ”

आमिर ने कहा, “इस फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है जो मानवता में विश्वास करते हैं और यही इसके बारे में बहुत खूबसूरत है।” उन्होंने कहा, “मैं निश्चित रूप से फिल्म देखूंगा और फिल्म के सफल होने पर मुझे खुशी है।”विवेक अग्निहोत्री द्वारा अभिनीत और अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी अभिनीत ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है।

]]>
https://nithalla.com/45139/the-kashmir-files-aamir-khan-reacts-to-vivek-agnihotris-film-says-har-hindustani-ko/feed/ 0
The Kashmir Files को लेकर बोले गीतकार मनोज मुंतशिर, कहा- भुगतना पड़ेगा… https://nithalla.com/44653/lyricist-manoj-muntashir-said-about-the-kashmir-files-said-will-have-to-suffer/ https://nithalla.com/44653/lyricist-manoj-muntashir-said-about-the-kashmir-files-said-will-have-to-suffer/#respond Wed, 16 Mar 2022 06:08:48 +0000 https://indiavirals.com/?p=44653 Lyricist Manoj Muntashir said about The Kashmir Files, said – will have to suffer…:द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने एक बड़े दर्शक वर्ग को इमोशनल किया है। कंगना रनौत रीसेंटली बोल चुकी हैं कि बॉलीवुड के लोग फिल्म पर कुछ नहीं बोल रहे। इस बीच मनोज मुंतशिर ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा, 84 के सिख दंगों में लोगों को कहानियां नजर नहीं आईं। 90 की बात है, कश्मीर में डेढ़ लाख कश्मीरी हिंदू जिन्हें कश्मीरी पंडित भी कहते हैं, विस्थापित कर दिए गए। दिल्ली की सरकारें सोती रहीं। एक फिल्म बनी भी कुछ साल पहले। जो लोग इस त्रासदी से गुजरे थे, इस फिल्म को देखकर वे लोग चीख पड़े, रो पड़े। बोले, ये क्या है? आपने तो सैनिटाइज कर दिया सब कुछ। ये तो आपने वही ढोल पीटना चालू कर दिया, हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई। भाईचारा।

 

प्रॉबलम्स पर मिट्टी नहीं डाली जा सकती

मनोज आगे कहते हैं, ट्रबल्ड हिस्ट्री को एक्सेप्ट किए बिना दोस्ती नहीं हो सकती। हमारे और आपके बीच अगर कोई इतिहास रहा है, जहां भी कुछ प्रॉब्लम्स रही हैं, उस पर बात करेंगे तब आगे बढ़ पाएंगे। आप बात नहीं करना चाहते, आप मिट्टी डालना चाहते हैं। और मिट्टी नहीं डाली जा सकती। विवेक रंजन अग्निहोत्री को प्रणाम जो उन्होंने ये कहानी दिखाई। ये कहानी बनाने का खामियाजा वह भी भुगत रहे हैं।

 

शोहरत के लिए नहीं बनाई फिल्म

मेरे मित्र हैं मैं भी जानता हूं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने यह फिल्म किसी शोहरत या ख्याति के लिए बनाई है। फिल्म उन्होंने एक कहानी कहने के लिए बनाई है। इसका खामियाजा वह भुगत रहे हैं। इसका अंजाम है, जो भरपाई है उन्हें किसी न किसी रूप में फिल्म इंडस्ट्री में भी करनी पड़ेगी। पर वह बहादुर हैं, वह कर रहे हैं। आने वाले समय में ऐसी कई कहानियां आएंगी। पहले इन चीजों को कहने में डरते थे, आज सीना ठोंक कर कहते हैं।

]]>
https://nithalla.com/44653/lyricist-manoj-muntashir-said-about-the-kashmir-files-said-will-have-to-suffer/feed/ 0
हरियाणा सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को किया टैक्स फ्री, डायरेक्टर ने जताया आभार https://nithalla.com/44347/haryana-government-made-the-film-the-kashmir-files-tax-free-the-director-expressed-gratitude/ https://nithalla.com/44347/haryana-government-made-the-film-the-kashmir-files-tax-free-the-director-expressed-gratitude/#respond Sun, 13 Mar 2022 05:28:40 +0000 https://indiavirals.com/?p=44347 Haryana government made the film ‘The Kashmir Files’ tax free, the director expressed gratitude:The Kashmir Files : अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files in Theaters) सिनेमाघरों में आ चुकी है. इसी के साथ ही इस फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन (Director Vivek Agnihotri) में बनी इस फिल्म को दर्शक न सिर्फ खूब सराह रहे हैं, बल्कि बेहद भावुक हो रहे हैं और उस गुजरे वक्त को याद कर रहे हैं जब कश्मीर में त्रास्दी छाई हुई थी. लंबे वक्त से ये फिल्म सुर्खियों में है, फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अलावा दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और पल्लवी जोशी भी हैं. 90 के दशक की इस दर्द भरी कहानी को विवेक अग्निहोत्री ने बड़े ही धैर्य के साथ पर्दे पर उतारा है.

कश्मीरी पंडित और हिंदुओं के नरसंहार की कहानी है ‘द कश्मीर फाइल्स’

फिल्म में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार की कहानी को दर्शाया गया है, फिल्म में दिखाया गया है कि पलायन के वक्त कश्मीरी पंडितों औऱ हिंदुओं की कैसी स्थिति थी. इस सब्जेक्टिव फिल्म को इतना पसंद किया गया है कि थिएटर्स में से हर शख्स बाहर आकर कह रहा है कि ये फिल्म टैक्स फ्री होनी चाहिए. इसी के बाद से अब हरियाणा सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.

हरियाणा सरकार ने दी जानकारी

बता दें, इस फिल्म को लेकर मांग की जा रही थी कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म को देश में टैक्स फ्री करना चाहिए. 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. ऐसे में इस बात की ऑफीशियल जानकारी राज्य सरकार ने टीपीआर की तरफ से जारी की है. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज के बाद हरियाणा डीपीआर की ओर से एक ट्वीट जारी किया गया. जिसमें एक ऑफीशियल डॉक्यूमेंट शेयर किया गया. साथ ही लिखा गया है, ‘हरियाणा सरकार ने फिल्म The Kashmir Files को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.’

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा में उनकी फिल्म टैक्स फ्री करने के निर्णय को लेकर उन्होंने आभार व्यक्त किया. विवेक अग्निहोत्री ने अपने पोस्ट में कहा- ‘बहुत आभार माननीय @mlkhattar जी. corona काल की आर्थिक समस्याओं के बाद सामान्य परिवारों को यह फ़िल्म देखने में आपका यह निर्णय काफ़ी मदद करेगा। साथ ही सिनेमा हॉल का व्यवसाय भी मज़बूती पकड़ेगा।’ बताते चलें, फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई की है. 630 प्लस स्क्रीन्स पर दिन रात शोज चल रहे हैं. ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाए हैं-3 करोड़ 55 लाख रुपए. माना जा रहा है कि ये फिल्म दूसरे और तीसरे दिन में अभी और ग्रोथ दिखाएगी.

]]>
https://nithalla.com/44347/haryana-government-made-the-film-the-kashmir-files-tax-free-the-director-expressed-gratitude/feed/ 0