Vicky Kaushal – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 01 Nov 2022 15:48:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 विक्की-कैटरीना कैफ के Wedding Venue का हुआ खुलासा, राजस्थान के 700 साल पुराने इस बरवाड़ा में होगी शादी https://nithalla.com/4866/vicky-katrina-kaifs-wedding-venue-revealed-will-be-married-in-this-700-year-old-barwada-of-rajasthan/ https://nithalla.com/4866/vicky-katrina-kaifs-wedding-venue-revealed-will-be-married-in-this-700-year-old-barwada-of-rajasthan/#respond Tue, 01 Nov 2022 15:48:07 +0000 https://nithalla.com/?p=4866 भले ही कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ शादी की खबरों पर विराम लगा दिया हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सिर्फ एक रणनीति है, ताकि इस कपल को शादी में फैंस की भीड़ का सामना न करना पड़े. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि विक्की कटरीना की शादी राजस्थान की रॉयल्टी के बीच होगी। ये कपल सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने किले में शादी करने वाला है. जिसका नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है।

सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा, मूल रूप से राजस्थानी शाही परिवार का है, जिसमें दो महल और दो मंदिर चारदीवारी के भीतर हैं। 5.5 एकड़ की यह जगह 6 मीटर ऊंची मोटी चट्टान से घिरी हुई है।

सिक्स सेंस फोर्ट में 48 अतिथि सुइट हैं। ईस्ट विंग सुइट से ग्रामीण इलाकों का नजारा दिखता है और वेस्ट विंग सुइट से बरवारा गांव और उससे आगे के दृश्य दिखाई देते हैं।

ईटाइम्स के मुताबिक, यह विक्की-कैटरीना की शादी होगी। यह किला रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से मात्र 30 मिनट की दूरी पर सवाई माधोपुर में है।

सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा 14वीं सदी का किला है जिसे सिक्स सेंस सेंचुरी और वेलनेस स्पा में बदल दिया गया है। जीर्णोद्धार के बाद इसे अक्टूबर में ही खोल दिया गया है।

कटरीना के वेडिंग आउटफिट सब्यसाची तैयार कर रहे हैं। विक्की के पिता शाम कौशल उन्हें बधाई देने वालों का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। कैटरीना के करीबी दोस्तों को भी चुनिंदा फोन ही मिल रहे हैं।

कटरीना और विक्की की शादी 7 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच हो सकती है। क्योंकि रिजॉर्ट की वेबसाइट में इन 5 दिनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद रखी गई है।

इस लग्जरी रिसॉर्ट में फोर्ट सुइट और अरावली सुइट है। जहां 3 लोगों के एक दिन और रात ठहरने का किराया 65 हजार से 1.22 लाख तक है। मेहमानों के लिए मुफ्त नाश्ता और वाईफाई भी प्रदान किए जाते हैं।

चौथ माता मंदिर के अलावा इस शहर में गुर्जरों के भगवान श्री देवनारायण जी और मीन भगवान का भी भव्य मंदिर है।

हाल ही में मलाइका अरोड़ा भी होटल मालिक के निमंत्रण पर यहां आई थीं। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। मलाइका ने नाइट स्टे भी किया था।

हालांकि कैट ने कहा है कि ऐसी सभी खबरें बकवास हैं। जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि ऐसी खबरें कहां से आती हैं तो उन्होंने कहा, ”यह सवाल मेरे दिमाग में भी पिछले 15 साल से है. खबरों की माने तो फिलहाल इस कपल का शादी करने का कोई प्लान नहीं है.

इससे पहले भी पिछले महीने खबरें आई थीं कि दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है. खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया।

]]>
https://nithalla.com/4866/vicky-katrina-kaifs-wedding-venue-revealed-will-be-married-in-this-700-year-old-barwada-of-rajasthan/feed/ 0
बिना Wi-Fi कटरीना संग वेकेशन पर विक्की, फैंस ने पूछा- तस्वीर कैसे अपलोड कर रहे? https://nithalla.com/46480/vicky-on-vacation-with-katrina-without-wi-fi-fans-asked-how-are-you-uploading-the-picture/ https://nithalla.com/46480/vicky-on-vacation-with-katrina-without-wi-fi-fans-asked-how-are-you-uploading-the-picture/#respond Sat, 02 Apr 2022 14:12:27 +0000 https://indiavirals.com/?p=46480 Vicky on vacation with Katrina without Wi-Fi, fans asked- How are you uploading the picture?:बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल कैटरीना कैफ  और विक्की कौशल  ने भव्य समारोह में शादी रचाई थी, जब से इन दोनों की शादी हुई है, फैंस अपने फेवरेट कपल की एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। इन दिनों ये स्टार कपल अपनी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने वेकेशन को एंजॉय कर रहा है। हाल ही में, विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

पहले तो ये जान लीजिए कि, कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को अभिनेता विक्की कौशल के साथ राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी। इसके पहले ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने कभी भी इसकी पुष्टि नहीं की थी।

 

अब बात करते हैं, एक्टर की लेटेस्ट तस्वीरों की। दरअसल, विक्की कौशल ने 1 अप्रैल 2022 को अपने इंस्टा हैंडल से कैटरीना कैफ के साथ अपने रोमांटिक वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में विक्की समुद्र के सामने पोज देते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी लविंग वाइफ कैटरीना कैफ की बाहों में बैठे नजर आ रहे हैं। जहां, विक्की व्हाइट स्ट्राइप वाले ब्लू कलर के शॉर्ट्स में कूल लग रहे हैं। वहीं, कैटरीना काले चश्मे और नो मेकअप लुक में काफी स्टनिंग लग रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये कपल अपना क्वालिटी टाइम खूब एंजॉय कर रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, ”यहां वाई फाई नहीं है, फिर भी बेहतर कनेक्शन है। विक्की द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर उनके फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं।

इससे पहले, कैटरीना ने 31 मार्च 2022 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसी वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो अपने पति विक्की कौशल के साथ याच पर पोज देते हुए नजर आ रही थीं। कैटरीना ब्लैक कैप और विक्की ब्लैक गॉगल्स लगाए दिख रहे थे। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने समुद्री तट, पहाड़ और लव की इमोजी बनाई थी।

]]>
https://nithalla.com/46480/vicky-on-vacation-with-katrina-without-wi-fi-fans-asked-how-are-you-uploading-the-picture/feed/ 0
कैटरीना और कुछ इस तरह विक्की हुए रोमांटिक…एक्टर ने कैटरीना की बाहों में आकर कहा बेहतर कनेक्शन पा रहा…. https://nithalla.com/46501/katrina-and-vicky-became-romantic-like-this-the-actor-came-in-katrinas-arms-and-said-getting-better-connection/ https://nithalla.com/46501/katrina-and-vicky-became-romantic-like-this-the-actor-came-in-katrinas-arms-and-said-getting-better-connection/#respond Sat, 02 Apr 2022 10:53:36 +0000 https://indiavirals.com/?p=46501 बॉलीवुड इंडस्ट्री के हॉट कपल्स में से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते समय से एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।बीते कुछ दिनो से दोनो गुमनाम डेस्टिनेशन पर हैं, जहां से दोनों हॉलिडेज की खूबसूरत और हॉट पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।इन लोगो ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इंटरनेट का टेंपरेचर बढ़ाया हुआ है।वैसे तो,इन कपल्स ने ये तो जाहिर नही किया की ये लोग कहा है लेकिन तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा कि,विक्की और कैट नेचर के बीच हैं।

कैटरीना विक्की के साथ वाली ये तस्वीर आई सामने…

पेड़ पौधों की हरियाली और समंदर की गहराई से घिरी इस जगह में कैट और विक्की ने साथ में कई सुंदर सुंदर तस्वीर शेयर की है जो फैंस को उनका दीवाना बना रहा है।बता दे कि, एक्ट्रेस नेम अपने पति विकी कौशल के संग वेकेशन की कुछ सुपर हॉट तस्वीरें शेयर की है, और फिर उसके बाद भी विक्की ने भी कुछ और फोटोज शेयर कर हलचल पैदा कर दी है। विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुपर हॉट वाइफ के साथ सुपर हॉट तस्वीर शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा…

इन तस्वीरो के साथ उन्होंने कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर किए है,जिसमें वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं। अगर मानो तो यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्की कौशल द्वारा शेयर की गई यह सारी तस्वीरें बहुत ही अद्भुत है। बता दें कि क्रूज पर बैठकर एक साथ सेल्फी से लेकर, एक दूसरे की तस्वीरें क्लिक करने तक कैटरीना और विक्की की सभी बहुत ही सुंदर है। वही दूसरी ओर एक्टर ने क्रूज पर खड़े हो बैकसाइड से पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है।फैंस इन तस्वीरो को काफी प्यार दे रहे है और लगातार कॉमेंट्स किए जा रहे है।इस तस्वीर के साथ एक्टर के कैप्शन को भी काफी पसंद किया जा रहा है।एक्टर ने कैप्शन दिया- ‘कोई वाई फाई नहीं है फिर भी बेहतर कनेक्शन पा रहा हूं’।

]]>
https://nithalla.com/46501/katrina-and-vicky-became-romantic-like-this-the-actor-came-in-katrinas-arms-and-said-getting-better-connection/feed/ 0
कैटरीना कैफ का दर्द आया सामने, जन्मदिन पर बहाती है घंटो आँसू https://nithalla.com/45461/katrina-kaifs-pain-came-in-front-she-sheds-tears-for-hours-on-her-birthday/ https://nithalla.com/45461/katrina-kaifs-pain-came-in-front-she-sheds-tears-for-hours-on-her-birthday/#respond Thu, 24 Mar 2022 09:52:14 +0000 https://indiavirals.com/?p=45461 Katrina Kaif’s pain came in front, she sheds tears for hours on her birthday:बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को कौन नहीं जानता है. कटरीना ने अपनी मेहनत के दम पर हिंदी सिनेमा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज वह लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन, हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक समय था जब कैटरीना रोती थीं।बता दें, इस बात का खुलासा खुद कैटरीना कैफ ने किया है। आपको बता दें, कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बूम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, फितूर, जग्गा जासूस, अजब प्रेम की गजब कहानी, अग्निपथ, नमस्ते लंदन, वेलकम, मैंने प्यार क्यों किया और पार्टनर जैसी कई सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण रोका गया था शूट

दरअसल, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते आउटडोर शेड्यूल को रोका गया था लेकिन, स्थिति एक बार फिर सुधर रही है इसलिए इसे फिर से किया जाना है. हालांकि, फिल्म की टीम सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेगी. इससे पहले यह शूट 12 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद थी.

टाइगर 3 में रॉ का किरदार निभाएंगे सलमान

आगामी एक्शन थ्रिलर को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया सहित कई देशों में प्रमुखता से शूट किया गया है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं. टाइगर 3 में सलमान रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ ​​टाइगर की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे, जबकि कैटरीना महिला प्रधान जोया की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है। आज स्थिति यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों की लिस्ट में कैटरीना का नाम पहले नंबर पर है। वे सभी उन्हें पसंद करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ ने शेयर किया था कि एक बार अपने जन्मदिन के मौके पर वह पूरी रात रोती रहीं। इसलिए उसके पास कोई नहीं आया।इसके अलावा कैटरीना ने कहा कि वह हर जन्मदिन पर रोती हैं। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ की जिंदगी में अब कोई कमी नहीं है। उन्होंने एक्ट्रेस विक्की कौशल से शादी कर एक नई जिंदगी की शुरुआत की है। विक्की कौशल और कैटरीना ने 19 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में बड़ी धूमधाम से शादी की।

 

विक्की कौशल से शादी करने के बाद कैटरीना कैफ बेहफ खुश है और वह अपना दर्द बाटने के लिए जिस साथी को ढूंढ रही थी वह उन्हें मिल चुका है जो कि उनकी आँखों मे आँसू नही देख सकता है. इसका मतलब यह है कि अगर वह कभी अपने जन्मदिन ओर भावुक होती भी थी तो अब नही होगी क्योंकि उनके साथ अब उनके पति विक्की कौशल है जो कि हमेशा उन्हें खुश रखेगे.

इसके अलावा कैटरीना कैफ के खाते में ‘फोन भूत’ और ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। विकी कौशल की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म लुका चुप्पी 2 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह सेम और गोविंदा मेरा नाम, तख्त जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

 

]]>
https://nithalla.com/45461/katrina-kaifs-pain-came-in-front-she-sheds-tears-for-hours-on-her-birthday/feed/ 0
सलमान को छोड़कर विक्की से शादी करके पूरी रात रोई थी कैटरीना, विक्की भी नहीं रोक पाए थे कैटरीना के आंसू फिर… https://nithalla.com/60143/after-marrying-vicky-except-salman-katrina-cried-all-night-even-vicky-could-not-stop-katrinas-tears-again/ https://nithalla.com/60143/after-marrying-vicky-except-salman-katrina-cried-all-night-even-vicky-could-not-stop-katrinas-tears-again/#respond Tue, 08 Mar 2022 07:12:03 +0000 https://indiavirals.com/?p=43792 After marrying Vicky except Salman, Katrina cried all night, even Vicky could not stop Katrina’s tears again:…बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को कौन नहीं जानता है. कटरीना ने अपनी मेहनत के दम पर हिंदी सिनेमा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज वह लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। लेकिन, हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक समय था जब कैटरीना रोती थीं।बता दें, इस बात का खुलासा खुद कैटरीना कैफ ने किया है। आपको बता दें, कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बूम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, फितूर, जग्गा जासूस, अजब प्रेम की गजब कहानी, अग्निपथ, नमस्ते लंदन, वेलकम, मैंने प्यार क्यों किया और पार्टनर जैसी कई सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

10 से 12 दिन चल सकती है शूटिंग

इस महीने की शुरुआत में, सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सलमान नई दिल्ली में फिल्म के आखिरी बड़े आउटडोर शेड्यूल को पूरा करेंगे. एएनआई ने अपने सूत्र के हवाले से खबर दी थी कि “वहां वे लगभग 10-12 दिनों तक फिल्म की शूटिंग करेंगे.

ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण रोका गया था शूट

दरअसल, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते आउटडोर शेड्यूल को रोका गया था लेकिन, स्थिति एक बार फिर सुधर रही है इसलिए इसे फिर से किया जाना है. हालांकि, फिल्म की टीम सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेगी. इससे पहले यह शूट 12 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद थी.

 

टाइगर 3 में रॉ का किरदार निभाएंगे सलमान

आगामी एक्शन थ्रिलर को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया सहित कई देशों में प्रमुखता से शूट किया गया है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं. टाइगर 3 में सलमान रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ ​​टाइगर की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे, जबकि कैटरीना महिला प्रधान जोया की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/reel/CZ_wUOxptZ1

उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई है। आज स्थिति यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों की लिस्ट में कैटरीना का नाम पहले नंबर पर है। वे सभी उन्हें पसंद करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ ने शेयर किया था कि एक बार अपने जन्मदिन के मौके पर वह पूरी रात रोती रहीं। इसलिए उसके पास कोई नहीं आया।इसके अलावा कैटरीना ने कहा कि वह हर जन्मदिन पर रोती हैं। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ की जिंदगी में अब कोई कमी नहीं है। उन्होंने एक्ट्रेस विक्की कौशल से शादी कर एक नई जिंदगी की शुरुआत की है। विक्की कौशल और कैटरीना ने 19 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में बड़ी धूमधाम से शादी की।

 

इसके अलावा कैटरीना कैफ के खाते में ‘फोन भूत’ और ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। विकी कौशल की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म लुका चुप्पी 2 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह सेम और गोविंदा मेरा नाम, तख्त जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

]]>
https://nithalla.com/60143/after-marrying-vicky-except-salman-katrina-cried-all-night-even-vicky-could-not-stop-katrinas-tears-again/feed/ 0
शादी के बाद हनीमून पर ये जगह जाएंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल https://nithalla.com/9791/katrina-kaif-and-vicky-kaushal-will-go-to-this-place-on-honeymoon-after-marriage/ https://nithalla.com/9791/katrina-kaif-and-vicky-kaushal-will-go-to-this-place-on-honeymoon-after-marriage/#respond Mon, 06 Dec 2021 09:13:45 +0000 https://nithalla.com/?p=9791 बॉलीवुड में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर शादी की खबरें बड़े जोर शोर से फैल रही हैं। वही इनके फैंस भी बड़े बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया में वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक पर चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। यहीं नही खबरों के अनुसार, इनके हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में भी लोगो को कुछ रिपोर्ट मिली है, जिसके लिए वे अपने वेडिंग के बाद वेडिंग वेन्यू से ही निकलेंगे, आईए जानते है इसे रिलेटेड पुरी बात।

See the source image

खबरों के अनुसार, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस्ज फोर्ट को शादी के वेन्यू के लिए चुना हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इनकी शादी के फंक्शन 7 दिसंबर से शुरू होने जा रही है, जहां 9 दिसंबर को सात फेरे होंगे और 10 दिसंबर को छोटा सा फंक्शन।

वहीं बात अगर उनकी हनीमून डेस्टीनेशन की करे तो, इस बात को अभी सस्पेंस ही रखा गया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, शादी के वेन्यू में ही वे अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे, जहा 6 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से वे दोनो वहा पहुंचेंगे। खबरों के अनुसार इस शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे जो 7 दिसंबर को शामिल होंगे। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ट में सात फेरे लेने के लिए एक रॉयल मंडप तैयार किया जा रहा है, जो दिखने में काफी शानदार होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कैटरीना आने वाली फिल्मों की बात करे तो 2022 में कैटरीना की कई फिल्में आने वाली हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस कर रहें हैं, पहली, “जी ले जरा” यह मूवी, को डायरेक्ट फरहान अख्‍तर ने किया है, यह 2022 में आने वाली हैं। “सत्‍ते पे सत्‍ता” रिमेक, इस फ़िल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया है, यह 04 Mar 2022 को आयेगी। “टाइगर 3” भी 2022 में आयेगी इसे अली अब्बास ज़फर द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं। “मेरी क्रिसमस” जो संजय रॉउत्रे द्वारा डायरेक्ट की गई है, यह 05 Dec 2022 को आने वाली हैं। “फ़ोन भूत” जो गुरमीत सिंह द्वारा डायरेक्ट किया गया है यह 15 Jul 2022 को आ सकती हैं।

]]>
https://nithalla.com/9791/katrina-kaif-and-vicky-kaushal-will-go-to-this-place-on-honeymoon-after-marriage/feed/ 0