veer sahu – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 25 Apr 2022 11:49:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 जानिए सपना चौधरी के पति के जीवन से जुड़ी ये खास बातें, कैसे हुई दोनों के प्यार की शुरूआत https://nithalla.com/48441/know-these-special-things-related-to-the-life-of-sapna-chaudharys-husband-how-the-love-of-both-started/ https://nithalla.com/48441/know-these-special-things-related-to-the-life-of-sapna-chaudharys-husband-how-the-love-of-both-started/#respond Mon, 25 Apr 2022 11:49:58 +0000 https://indiavirals.com/?p=48441 Know these special things related to the life of Sapna Chaudhary’s husband, how the love of both started:हरियाणवी छोरी और स्टेज डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भले ही काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हों, लेकिन इस दौरान भी उनके चाहने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं हुई है। अपने लटके-झटकों से हर किसी को दीवाना बना चुकी यह बाला हाल ही में मां बनी है। हालांकि, अचानक से मिली इस खबर को सुनकर जहां उनके फैंस के साथ उनके दोस्त भी हैरान रह गए, तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स उनके पति यानी एक्टर वीर साहू के बारे में हर एक बात जानने के लिए लोग बेताब हो गए कि आखिरकार ऐसी क्या वजह थी, जिसके चलते सपना को अपनी शादी फैंस से छिपानी पड़ी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपना और वीर साहू ने साल की शुरुआत यानी जनवरी के महीने में कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद से दोनों साथ रह रहे हैं। सपना और वीर साहू की शादी की बात किसी के सामने इसलिए भी नहीं आई, क्योंकि इस दौरान एक्टर के फूफा का निधन हो गया था, जिसके चलते दोनों ने अपनी शादी से जुड़े हर जश्न का प्लान कैंसिल कर दिया। लेकिन हमने जब सपना और उनके पति के बारे में ज्यादा जानना चाहा तो हमें कुछ ऐसी बातें पता चलीं, जिन्हें देख यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जोड़ी हो तो ऐसी…

एक-दूसरे को जानने का मिला मौका

सपना और वीर ने शादी करने से पहले एक दूसरे को करीब चार साल तक डेट किया था, जिसके चलते दोनों एक-दूसरे के बारे में हर छोटी से छोटी और बड़ी बात जानते थे। जहां आज के समय में कुछ कपल्स रिलेशन शुरू होने के बाद ही शादी करने जैसा बड़ा फैसला ले लेते हैं, वहीं सपना और वीर इस मामले में थोड़े अलग निकले। दोनों ने दुनिया वालों की नजर में सिंगल स्टेटस को बरकरार रखते हुए एक-दूसरे को करीब से जाना और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के प्यार में लॉक हो गए। अगर जल्द होने वाली है ससुराल वालों से मुलाकात, तो इन बातों का रखें ख्याल

सेम प्रोफेशन बना प्यार की वजह

सपना और वीर के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों एक ही प्रोफेशन से आते हैं। ‘बिग बॉस’ में आने के बाद से ही जहां सपना की फैन फ्लोइंग चार गुनी बढ़ गई, वहीं वीर साहू जाने-माने हरियाणवी अभिनेता हैं, जो कि बब्बू मान के नाम से लोकप्रिय हैं। दोनों के रिश्ते में बढ़ते प्यार का अंदाजा आप दोनों के सेम प्रोफेशन से ही लगा लीजिए, जिसने दोनों को ही एक-दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में मदद की।

यही नहीं, सपना और वीर के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि वह दोनों ही इस बात को समझते हैं कि जिस प्रोफेशन में वह हैं, उसमें किसी दूसरे प्रोफेशन के पार्टनर को एडजस्ट करने में कितनी प्रॉब्लम हो सकती है।

कौन हैं वीर साहू?

आपको बता दें कि सपना चौधरी के पति वीर साहू एक गायक और हरियाणवी अभिनेता हैं। उन्हें ‘बब्बू मान’ के नाम से भी जाना जाता है। संगीत उनका जूनून है और इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए वीर ने MBBS की पढ़ाई भी छोड़ दी थी, वीर को लोकप्रियता साल 2016 में आए म्यूजिक वीडियो ‘ठाडी बॉडी’ हासिल हुई और इसके बाद इन्होंने पलट कर नहीं देखा।

लोकप्रिय गायक हैं वीर साहू

और साल 2017 के वीडियो’आई रसूख आला जाट’ और ‘आह चक’ ने इन्हें शौहरत पर पहुंचा दिया। वीर हिसार के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि सपना चौधरी एक जाट परिवार से आती हैं।

]]>
https://nithalla.com/48441/know-these-special-things-related-to-the-life-of-sapna-chaudharys-husband-how-the-love-of-both-started/feed/ 0