varun sood – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 09 Mar 2022 11:58:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 वरुण सूद के पिता का रिएक्शन ब्रेकअप के बाद पहली बार आया सामने, दिव्या अग्रवाल के बारे में लिखी ये बात https://nithalla.com/43981/varun-soods-fathers-reaction-came-for-the-first-time-after-the-breakup-wrote-this-thing-about-divya-aggarwal/ https://nithalla.com/43981/varun-soods-fathers-reaction-came-for-the-first-time-after-the-breakup-wrote-this-thing-about-divya-aggarwal/#respond Wed, 09 Mar 2022 11:58:26 +0000 https://indiavirals.com/?p=43981 Varun Sood’s father’s reaction came for the first time after the breakup, wrote this thing about Divya Aggarwal:‘बिग बॉस ओटीटी’विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने हाल में अपने ब्रेकअप का ऐलान किया. दिव्या के इस ऐलान से उनके फैंस हैरान हुए. किसी को विश्वास नहीं हुआ. दिव्या एक्टर वरुण सूद को पिछले 4 साल डेट कर रही थीं. इतना ही नहीं, ‘बिग बॉस ओटीटी’ जीतने पर वरुण के साथ जश्न भी मनाया था. ब्रेकअप के ऐलान के साथ ही दिव्या ने वरुण की पर्सनैलिटी और व्यवहार की भी तारीफ की. उन्होंने ये भी कहा था कि वह और वरुण एक अच्छे दोस्त बने रहेंगे.

 

दिव्या अग्रवाल के इस खुलासे बाद वरुण सूद ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में ‘हमेशा और हमेशा के लिए’ लिखा. वरुण के इस कैप्शन पर एक यूजर ने लिखा, “नाम बता दो, कौन-सी वाली के साथ?” हालांकि, वरुण ने यूजर के इस कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन वरुण के पिता विनीत सूद ने यूजर के कमेंट का जवाब दिया.

वरुण के सपोर्ट में उतरीं दिव्या

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने इन सब बातों को झूठा बताया है और वरुण सूद का सपोर्ट किया है. दिव्या ने ट्वीट किया- ‘हिम्मत है तो वरुण के बारे में कुछ भी कहे. हर ब्रेकअप चरित्र की वजह से नहीं होता. वो एक ईमानदार इंसान है.’

 

विनीत सूद ने लिखा, “दिव्या के फैसले सम्मान करते हैं. दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे. अब भी करते हैं. यही जिंदगी है. मैं दिव्या से नफरत नहीं करता हूं. मेरे अंदर दिव्या के प्रति कोई नकारात्मकता नहीं है. वह मेरा अनफिल्टर्ड अफेक्शन और केयर थी और रहेगी. दोनों का साथ में जो समय बीता, उसे दोनों ही चैरिश करेंगे.

 

मधुरिमा रॉय से जोड़ा जा रहा वरुण का नाम

कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि वरुण (Varun Sood) और दिव्या के ब्रेकअप की वजह मधुरिमा रॉय हैं. हाल ही में मधुरिमा रॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मधुरिमा रॉय, वरुण सूद के साथ हुक्का पीती दिखी थीं. इस वीडियो के सामने आते ही लोग इन दोनों का नाम जोड़ने लगे

विनीत सूद ने आगे लिखा,”साथ बिताए अपने पलों को चैरिश करो और उसको भविष्य के शुभकामनाएं और ईश्वर लाइफ में तेजी आगे बढ़ाए. मां और मैं भी करूंगा. रॉक ऑन.” बता दें कि दिव्या के ब्रेकअप के ऐलान के बाद लोग वरुण सूद पर दिव्या को धोखा देने का आरोप लगा रहे थे. वरुण की एक्स-गर्लफ्रेंड बेनाफ्शा सूनावाला ने भी उनपर धोखा देने का आरोप लगाया था.

]]>
https://nithalla.com/43981/varun-soods-fathers-reaction-came-for-the-first-time-after-the-breakup-wrote-this-thing-about-divya-aggarwal/feed/ 0