Uttrakhand Assembly Election – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 06 Sep 2021 05:44:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 उत्तर प्रदेश के बाद अब इस राज्य में लगराएगा भगवा झंडा, सर्वे में हुआ खुलासा https://nithalla.com/2144/uttrakhand-assembly-election-abp-news-survey/ https://nithalla.com/2144/uttrakhand-assembly-election-abp-news-survey/#respond Mon, 06 Sep 2021 05:44:05 +0000 https://nithalla.com/?p=2144 उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से बीजेपी सरकार की वापसी हो रही है इस बार बीजेपी इस परंपरा को खत्म करने जा रही हैं कि एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में आती रहती है! न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ (ABP News ka Survey) ने सी वोटर सर्वे किया है जिसमें दावा किया है कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Assembly Election) में बीजेपी की सरकार आ रहे हैं लेकिन उसकी सीटें कम हो सकती है!

उत्तराखंड के वर्तमान बीजेपी की सरकार है और उसके पास 70 सीटों की विधानसभा में 57 सीटों का बहुमत हासिल है यही नहीं बल्कि निर्दलीय पार्टी भी उन्हीं के साथ आमतौर पर यही कहा जाता रहा है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से बीजेपी आएगी तो एक बार कांग्रेस की सरकार खत्म होने जा रही है और बीजेपी से 44-48 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आने वाली सर्वे के अनुसार कांग्रेस को मात्र से ही सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है!

इस बार बीजेपी को 12 से 14 सीटों का नुकसान भी हो सकता है ऐसा आज के सर्वे के अनुसार कहा जा रहा है माना तो यह भी जा रहा है कि बीजेपी इस बार कुछ पुराने चेहरों की की जगह नए चेहरे उतार सकते हैं चर्चा यह है कि ज्यादा उम्र जिन बीजेपी नेताओं की हो चुकी हैं उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाए जनता के बीच अच्छी छवि को कायम रखने वाले बीजेपी नेताओं को इस बार टिकट दिया जाएगा बीजेपी ने पिछली बार 57 सीटें हासिल की थी और उसने इस बार 60 प्लस का लक्ष्य रखा हुआ है!

]]>
https://nithalla.com/2144/uttrakhand-assembly-election-abp-news-survey/feed/ 0