Urfi Javed Topless – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 13 Apr 2022 10:35:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 ऊर्फी जावेद का यह अंदाज देख… दीवाने हुए फैंस और लगातार कॉमेंट्स कर रहे… https://nithalla.com/60190/seeing-this-style-of-urfi-javed-fans-are-crazy-and-constantly-commenting/ https://nithalla.com/60190/seeing-this-style-of-urfi-javed-fans-are-crazy-and-constantly-commenting/#respond Wed, 13 Apr 2022 10:35:27 +0000 https://indiavirals.com/?p=47434 छोटे पर्दे की एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने हाल ही में बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आपको बता दें कि इस तस्वीर में देखा जा सकता है उन्होंने थाई हाई वन पीस ड्रेस पहना हुआ है और इसके अलावा उनका हेयर स्टाइल बहुत ही दिलचस्प नजर आ रहा है। बताते चलें कि एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि,’मेरे बालों की बारीकियां देखने के लिए आगे की तस्वीरें देखेंl’ इसके साथ उन्होंने इसपर कई हैशटैग भी लगाए हैl

https://www.instagram.com/p/CcIA4WhoQo1/?utm_source=ig_web_copy_link

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक्ट्रेस की नई फोटो शूट की झलक….

गौरतलब है कि, एक्ट्रेस की फोटो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है, खास बात तो यह है कि उनकी इस तस्वीर पर 2 घंटे में 27000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 700 के करीब कमेंट किए जा चुके हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद ने लाल कलर की लिपस्टिक लगा रखी है और साथ ही उन्होंने बालों को सांप के आकार में स्टाइल किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने मेकअप किया है।

https://www.instagram.com/reel/CcHeJ1TI1_c/?utm_source=ig_web_copy_link

लगातार कमेंट कर रहे हैं फैंस….

बता दें कि इस तस्वीर में ऊर्फी जावेद काफी खूबसूरत नजर आ रही है, और एक्ट्रेस की इस तस्वीर में उनके फैंस कर दिल जीत लिया है। लगातार फैंस उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किए जा रहे हैं ,फैंस दिल और आग की इमोजी शेयर कर रहे हैंl वहीं कई लोगों ने वाओ, हॉट, प्रीटी, ब्यूटीफुल, अमेजिंग, नाइस, गॉर्जियस, हाय गर्मी और बच्चे डर जाएंगे जैसे कमेंट किए हैंl उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैं।एक्ट्रेस अक्सर अपनी हॉट बोल्ड और अतरंगी ड्रेसेस की वजह से काफी सुर्खियों में बनी रहती है। मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है जिन से जुड़े रहने के लिए वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और उनके फैंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

]]>
https://nithalla.com/60190/seeing-this-style-of-urfi-javed-fans-are-crazy-and-constantly-commenting/feed/ 0
उर्फी जावेद ने पहनी एक पिन पर अटकी हुई ड्रेस…इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो…. https://nithalla.com/46231/urfi-javed-wore-a-dress-stuck-on-a-pin-video-going-viral-on-instagram/ https://nithalla.com/46231/urfi-javed-wore-a-dress-stuck-on-a-pin-video-going-viral-on-instagram/#respond Thu, 31 Mar 2022 10:56:30 +0000 https://indiavirals.com/?p=46231 छोटे पर्दे की एक्ट्रेस और ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने अपनी फैशन सेंस से इंटरनेट पर सेंसेशन बन चुकी है।उन्होंने फैशन की दुनिया में एक नया ही बेंचमार्क सेट किया है।बता दे कि, उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में होती है। अक्सर उर्फी जावेद को बहुत ही अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस में देखा जाता है।अक्सर ऐसा हुआ हो की लोग उनके ड्रेस को देख सर पकड़ लिए हो ।ऐसे में ही फिर से एक बार उर्फी अपने कपड़ों को लेकर लाइम लाइट में आ गई हैं।हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

विरल भयानी के अकाउंट से शेयर हुई वीडियो…

सूत्रों की माने तो, उर्फी जावेद फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, आप देख सकते हैं कि उर्फी जैसे ही ऑफिस के बाहर अपने गाड़ी से उतरीं तो पहले तो वह अपनी हाई हील्स और छोटी ड्रेस से परेशान होती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उर्फी ने बेहद ही बोल्ड ड्रेस पहनी है।इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि उर्फी ने एक शॉर्ट ड्रेस पहनी है जिसके आगे एक बहुत बड़ा सा कट है जो एक पिन के सहारे से टिकी है। अपनी लुक्स को कंपलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने सिर पर एक बड़ा सा जूड़ा बनाया हुआ है जिसमे बहुत सारे पिन लगे हुए है।इसके साथ उन्होंने हाई हील्स के साथ अपनी लुक को पूरी की है।

एक्ट्रेस का वायरल हुआ वीडियो…

वीडियो में देखा जा सकता हैं कि उर्फी जावेद गार्ड पर भी अपना गुस्सा निकलाती नजर आ रही हैं। दरअसल, जैसे ही उर्फी अपनी गाड़ी से उतरती हैं वहां पहले से मौजूद पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने की भीड़ में जुट जाते है और तभी एक गार्ड ने उर्फी को ऐसा करने से रोका तो एक्ट्रेस उस गार्ड पर भड़क गईं और गुस्से में उस गार्ड की क्लास लगाती हुई नजर आई।इस दौरान का उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

]]>
https://nithalla.com/46231/urfi-javed-wore-a-dress-stuck-on-a-pin-video-going-viral-on-instagram/feed/ 0