“urfi javed dance” – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Tue, 05 Apr 2022 12:53:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 कमर मटका के चलने पर ऊर्फी जावेद में ट्रोल लोगों ने कहा,बेशर्मी की हद है, देखें वीडियो https://nithalla.com/46808/troll-people-said-in-urfi-javed-on-running-of-kamar-matka-there-is-a-limit-to-shamelessness-watch-video/ https://nithalla.com/46808/troll-people-said-in-urfi-javed-on-running-of-kamar-matka-there-is-a-limit-to-shamelessness-watch-video/#respond Tue, 05 Apr 2022 12:53:47 +0000 https://indiavirals.com/?p=46808 छोटे पर्दे की एक्ट्रेस और अक्सर अपने ड्रेसिंग लुक्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाली एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती है।हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अब तक की सबसे बोल्ड वीडियो शेयर की है जिसमे देखा जा सकता है कि,एक्ट्रेस साड़ी पहने कमर मटकाकर चलते हुए नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा….

इसके आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि, उर्फी घूमकर कैमरे की ओर देख रही है और इस वीडियो में उनके बाल बंधे हुए नजर आ रहे है और लटे चेहरे पर गिरी हुई नजर आ रही है।एक्ट्रेस ने यह रील यशराज फिल्म के एक गाने पर शूट किया है।एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘गर्मी के यह रंगl’ और इसके साथ दिल की इमोजी भी शेयर की थी।सूत्रों की माने तो, एक्ट्रेस की ये वीडियो 4 घंटे पहले शेयर किया है, जिसे 71000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर 13 सौ से अधिक कमेंट किए जा चुके हैं।कई यूजर्स इस वीडियो पर लगातार लाइक्स और कॉमेंट्स किए जा रहे है।किसी ने दिल की इमोजी तो किसी ने आग इमोजी शेयर की है।

अपनी लूक को कंप्लीट करने के लिए….

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि,उर्फी जावेद ने ब्लाउज और साड़ी पहन रखा है और इसके साथ उनके बाल बंधे हुए हैं और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मेकअप कर रखा हैl उन्होंने कानों में इयररिंग्स पहन रखी है और वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही है।उर्फी जावेद की बोल्ड वीडियो पर फैंस ने ब्यूटीफुल, नाइस, वाओ, गॉर्जियस अमेजिंग और लव यू जैसे कमेंट किया हैl वहीं उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है, ‘बेशर्मी की हद हैl’ वहीं एक ने लिखा है, ‘सोफिया अंसारी का लाइट वर्जनl’ वहीं एक ने लिखा है, ‘कहां से लेते हो कपड़े?’

]]>
https://nithalla.com/46808/troll-people-said-in-urfi-javed-on-running-of-kamar-matka-there-is-a-limit-to-shamelessness-watch-video/feed/ 0