इसके बाद से ही समीर वानखेड़े लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं वही सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी समीर वानखेडे ने अच्छा काम किया था जिनकी चारों तरफ तारीफ की गई थी और अब जैसा कि आर्यन खान के मामले में समीर वानखेडे लगातार कार्यवाही करने पर लगे हुए हैं ऐसे में एक बार फिर से उनकी तारीफ हो रही!
लेकिन इस बीच उनकी सादगी भरा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! इस फोटो में समीर वानखेडे भंडारे का आनंद ले रहे हैं! दरअसल, सोशल मीडिया पर मनजीत बग्गा ने उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि यह है मेरे देश के असली हीरो समीर वानखेड़े जी जो एक साधारण व्यक्ति की तथा लाइन में खड़े होकर भंडारे का प्रसाद ले रहे हैं धन्य हैं ऐसे अधिकारी आज इनको हम लोगों की सपोर्ट की आवश्यकता है!
]]>ये हैं मेरे देश के असली हीरो समीर बानखेडे जी जो एक साधारण व्यक्ति की तरह लाइन में खड़े होकर भंडारे का प्रसाद ले रहे हैं धन्य हैं ऐसे अधिकारी, आज इनको हम लोगों सपोर्ट की जरूरत है .. pic.twitter.com/9ffVoBZ6qw
— 𝕸𝖆𝖓𝖏𝖊𝖊𝖙 𝕭𝖆𝖌𝖌𝖆
(@Goldenthrust) October 22, 2021