Taliban – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 05 Oct 2022 05:33:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 NDTV ने तालिबान को बताया पाक-साफ और महान https://nithalla.com/1408/ndtv-on-taliban/ https://nithalla.com/1408/ndtv-on-taliban/#respond Wed, 05 Oct 2022 05:33:55 +0000 https://nithalla.com/?p=1408 NDTV on Taliban: टीवी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी अपने आप को सबसे अलग दिखाने के चक्कर में ऐसी हरकत पर बैठता है जिससे ना केवल उसकी पत्रकारिता घेरे में आ जाती है बल्कि उसकी मंशा पर भी संदेह होने लगता है! एक बार फिर से एनडीटीवी सुरक्षा का विषय बना हुआ इस बार एनडीटीवी ने तालिबान को मंच देकर ना केवल अपनी करतूतों पर पर्दा डालने का प्रयास किया है बल्कि इन सवालों के जंजाल से भी जाने अनजाने मुक्ति दिलाकर उसको पाक साफ बताने की कोशिश कर डाली! एनडीटीवी शायद भूल गया है कि यह वही तालि बानी है जिन्होंने सत्ता में रहते हुए नेपाल से भारतीय विमान का अप हरण करवाकर उसे कंधार ले जाकर आतं कियों को छुड़ाया था!

अगर एनडीटीवी की बात करें तो एनडीटीवी ने तालिबान को एक प्रकार से क्लीनचिट देने की कोशिश की है यही नहीं बल्कि उसके प्रवक्ता ने ऐसे-ऐसे सवाल यह था कि वह इस पर सफाई देकर खुद को पाक साफ जाहिर कर सकें भारत की न्यूज़ एजेंसी एनडीटीवी इंडिया की पत्रकार रवीश कुमार अक्सर ही दूसरे समाचार चैनलों के पत्रकारों पर सवाल पूछने के तरीके कॉल उठाते रहते हैं पर अब उनकी ही चैनल ने तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सोहेल साहिल पलट सवार करके उन को घेरने की कोशिश नहीं की!

एनडीटीवी ने तालिबान के प्रवक्ता से कोई भी पलट सवाल नहीं किया इसे क्या माना जाए? यही नहीं बल्कि एनडीटीवी ने तालिबान के प्रवक्ता के जवाब को भी अपनी साइट पर प्रमुखता से प्रकाशित कर दिया! क्या यह तालिबानियों को क्लीन चिट देने की कोशिश नहीं है?

]]>
https://nithalla.com/1408/ndtv-on-taliban/feed/ 0
अमेरिकी संसद में पास हुआ बिल, तालिबान के साथी देशों पर लगेगा प्रतिबंध https://nithalla.com/3175/bill-passed-in-us-parliament-taliban-allies-will-be-banned/ https://nithalla.com/3175/bill-passed-in-us-parliament-taliban-allies-will-be-banned/#respond Sat, 01 Oct 2022 17:36:01 +0000 https://nithalla.com/?p=3175 America Republican Party BILL Taliban: 28 सितंबर को अमेरिका (America) में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के 22 सांसदों ने एक महत्वपूर्ण विधेयक को पेश किया है जिसमें अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) ही नहीं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) जैसे उसके पैरोकार देशों की सरकार पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है! रिपब्लिकन सीनेटर जिम रिश ने ‘अफगानिस्तान काउंटर टेर रिज्म, ओवरसाइट एंड एकाउंटेबिलिटी एक्ट’ विधेयक को सीनेट के पटल पर पेश किया।

जिम ने कहा, “हम राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के अफगानिस्तान से अचानक हुई अमेरिकी सेना की वापसी और उसके गं भीर प्रभावों पर नजर बनाए रखेंगे। इस निर्णय से कितने ही अमेरिकी नागरिकों और उनके अफगानी सहयोगियों को अफगानिस्तान में ख तरे के बीचो बीच असहाय छोड़ दिया गया। अमेरिका के विरुद्ध एक नया आतं कवादी ख तरा आन खड़ा हुआ है। वहीं अफगान लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है और इस सबको करते हुए भी तालिबान गलत तरीके से संयुक्त राष्ट्र से मान्यता पाना चाह रहा है।”

उल्लेखनीय है कि यह विधेयक 2001-2020 के बीच अफगानिस्तान सरकार को गिराने वाले तालिबान को शह और मदद देने में पाकिस्तान की भूमिका की मांग करता है। विधेयक यह मांग भी करता है कि पंजशीर घाटी पर तालिबान के हम ले में पाकिस्तान के समर्थन के बारे में विदेश मंत्री एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उल्लेखनीय है कि इधर अमेरिकी सीनेट में यह विधेयक प्रस्तुत हुआ उधर इस्लामाबाद के रणनीतिकारों में खलबली मच गई। ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए उन्हें आभास हो गया कि अगर यह विधेयक पारित होता है तो पहला शिकंजा पाकिस्तान पर कसा जाएगा। पाकिस्तान में जबरदस्त खलबली महसूस की जा रही है। स्वाभाविक तौर पर पाकिस्तान की ओर से अमेरिकी सांसद के इस कदम का जबरदस्त विरोध हो रहा है।

यह विधेयक 2001-2020 के बीच अफगानिस्तान सरकार को गिराने वाले तालिबान को शह और मदद देने में पाकिस्तान की भूमिका की मांग करता है। विधेयक यह मांग भी करता है कि पंजशीर घाटी पर तालिबान के हमले में पाकिस्तान के समर्थन के बारे में विदेश मंत्री एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इधर अमेरिका के एक शीर्ष फौजी जनरल ने साफ कहा है कि तालिबान 2020 के दोहा समझौते का पालन नहीं कर रहा है। यह गुट अभी तक अल-कायदा से अलग नहीं हुआ है। अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने सीनेट की सश स्त्र सेवा समिति के तमाम सदस्यों से कहा है कि दोहा करार के अंतर्गत तालिबान के कुछ शर्तों को पूरा करने पर अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान से वापस होना था, जिससे तालिबान और अफगानिस्तान की सरकार के बीच एक राजनीतिक समझौता हो पाए।

मार्क ने कहा कि समझौते के तहत तालिबान को सात शर्तें पूरी करनी थीं जबकि अमेरिका को आठ शर्तें। मार्क का कहना है, “तालिबान ने अमेरिकी सेना पर हम ला नहीं किया, जो कि एक शर्त थी, लेकिन वह दोहा करार के तहत किसी भी अन्य शर्त का पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रहा है। वहीं शायद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि तालिबान कभी अल-कायदा से अलग नहीं हुआ, उसने उनके साथ अपना नाता नहीं तोड़ा।”

]]>
https://nithalla.com/3175/bill-passed-in-us-parliament-taliban-allies-will-be-banned/feed/ 0
इमरान खान के बयान पर तालिबान ने कहा हमारे मसलों से दूर रहे, वरना हमें भी हक मिल जाएगा … https://nithalla.com/2982/on-imran-khans-statement-taliban-said-pakistan-should-stay-away-from-our-issues/ https://nithalla.com/2982/on-imran-khans-statement-taliban-said-pakistan-should-stay-away-from-our-issues/#respond Sat, 25 Sep 2021 09:45:07 +0000 https://nithalla.com/?p=2982 taliban pakistan: पाकिस्तान एक ऐसा देश हो चुका है जाए तो जाएगा क्योंकि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ कश्मीर पर बोल रहा था जहां उसको सुननी पड़ गए और वहीं दूसरी ओर वह तालिबान के गुणगान दुनिया में करता नहीं सकता लेकिन तालिबानी निजाम ने उनसे बेगानों का बर्ताव शुरू कर दिया है! ऐसे में तालिबान के सोशल मीडिया चैनल मुबीन ने सख्त लहजे में इमरान खान को राजस्थान के मामलों में दखल ना देने की हिदायत दे दी है उन्होंने अपने बयान में इमरान को कठपुतली तक कह डाला जो खुद भी पाकिस्तानी अवाम के द्वारा नहीं चुना गया!

दरअसल इमरान खान ने अभी 1 दिन पहले ही बीबीसी को एक इंटरव्यू दे दिया था जिसके अंदर तालिबानी नेताओं को चेताया था कि यदि देश में समावेशी सरकार नहीं बनती है तो वहां गृह यु द्ध होगा और देश जल्द ही आतं कियों के लिए जन्नत बन जाएगा!

मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार और सोशल मीडिया के चीफ ने कहा है कि इमरान खान को हमारे देश के मामलों में दखल देने का तो कोई हक नहीं है यदि वह ऐसा करते हैं तो हमें भी उनके देश के अंदर दखल देने का हक मिल जाएगा! वही तालिबानी प्रवक्ता और उप-सूचना मंत्री जबीउल्लाह ने कहा है कि पाकिस्तान या किसी अन्य देश को हमारे मामलों में दखल देने की इजाजत नहीं है!

वहीं एक अन्य तालिबानी नेता मोहम्मद मुबीन ने भी अपनी अफगानिस्तान के एरियाना टीवी पर डिबेट के दौरान कहा था कि क्या समावेशी सरकार का यह मतलब है कि हमारे पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि और जासूस हमारे देश और सिस्टम के अंदर मौजूद रहेंगे? उनके इस बयान के बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि तालिबान ऐसी किसी सरकार के भी समर्थन में नहीं है जिससे दूसरे समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हो!

]]>
https://nithalla.com/2982/on-imran-khans-statement-taliban-said-pakistan-should-stay-away-from-our-issues/feed/ 0
इमरान खान के करीबी नेता का बयान- तालिबान राम मंदिर की जगह मस्जिद बनाएगा, लोग बोले- पाकिस्तान को खंडहर बनाएगा तालिबान https://nithalla.com/1727/the-statement-of-a-leader-close-to-imran-khan-taliban-will-build-a-mosque-instead-of-ram-temple-people-said-taliban-will-make-pakistan-a-ruin/ https://nithalla.com/1727/the-statement-of-a-leader-close-to-imran-khan-taliban-will-build-a-mosque-instead-of-ram-temple-people-said-taliban-will-make-pakistan-a-ruin/#respond Wed, 25 Aug 2021 06:04:48 +0000 https://nithalla.com/?p=1727 अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद जहाँ एक ओर अफगान नागरिक चिंता में है और अपने देश को ही छोड़कर दूसरे मुल्को में जा रहे है! वही दूसरी ओर, एक तबका ऐसा भी है जिसको अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने का कुछ ज्यादा ही खुशी हो रही है ऐसा ही हाल हमने भारत के कुछ तथाकथित लोगों के बीच में भी देखा गया है!

और अब उसी तालिबान को लेकर पाकिस्तान भी खुशी जाहिर कर रहा है! खबर सामने यह आ रही है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी नेता नीलम इरशाद का एक बयान सामने आया है जिसके अंदर उनका कहना है कि तालिबान राम मंदिर की जगह मस्जिद बनाएगा!

हालांकि, इमरान खान के करीबी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको खरी-खोटी सुननी पड़ रही है! मनीष नामक यूजर ने लिखा है कि तालिबान पाकिस्तान को खंडहर बनाएगा!

वही युवा वाद ने लिखा है कि तुम जैसे लोग ही उनकी बातें कर रहे हो हमसे तो कोई मतलब ही नहीं हम तो बच्चा समझ कर छोड़ देते हैं पर आप लोग क्यों उजागर कर देते हैं!

वहीं एक अन्य यूजर सतीश मित्तल ने कहा कि इनको स्वप्न का दोष है!

]]>
https://nithalla.com/1727/the-statement-of-a-leader-close-to-imran-khan-taliban-will-build-a-mosque-instead-of-ram-temple-people-said-taliban-will-make-pakistan-a-ruin/feed/ 0
India on Taliban: तालिबान को मान्यता भारत इन शर्तो पर दे सकता है? https://nithalla.com/1486/india-on-taliban-can-india-recognize-taliban-on-these-conditions/ https://nithalla.com/1486/india-on-taliban-can-india-recognize-taliban-on-these-conditions/#respond Wed, 18 Aug 2021 07:34:44 +0000 https://nithalla.com/?p=1486 India on Taliban: जैसा कि इस समय एक बार फिर से अफगानिस्तान पर तालिबान की हुकूमत चलने जा रही है! तो ऐसे में यह बड़ा दिलचस्प रहेगा कि तालिबान को भारत मान्यता देता है या नहीं! हालांकि, इस बार भारत ‘देखो और इंतजार करो’ की रणनीति पर काम कर रहा है! दरअसल, 1996 से 2001 तक तालिबान के शासन को मान्यता देने वाले भारत ने इस बार अन्य लोकतांत्रिक देशों के साथ जाने का फैसला किया है!

ये भी पढ़े:- Kamal R Khan Target Hamid ansari vice president: कमाल राशिद खान ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर साधा निशाना

तालिबान को मान्यता देने में हम पहल नहीं करेंगे

ऐसे में भारत सरकार के एक सूत्र का कहना है कि तालिबान नेताओं का रवैया कुछ दिनों तक देखने और दुनिया के अन्य लोकतांत्रिक देशों के फैसले के आधार पर कुछ विचार किया जाएगा! पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘तालिबान को मान्यता देने वाले देशों में हम आगे नहीं होंगे! लेकिन डेमोक्रेटिक ब्लॉक के साथ जाएंगे और मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लेंगे!

ये भी पढ़े:- स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट: हिंदुत्व की तुलना की तालिबान से, लोगो ने की आलोचना

नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करे?

वैश्विक राजनीति को समझने वालों का कहना है कि क्वाड संगठन या अन्य पश्चिमी देशों के फैसलों के आधार पर भारत कोई भी फैसला ले सकता है! भारत की ओर से तालिबान को मान्यता देने की मांग की जा सकती है कि वह आतं कवाद को प्रोत्साहित न करे और नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करे!

ये भी पढ़े:- सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

अभी तक तालिबान ने अपना शासन घोषित नहीं किया

इन्हीं शर्तों के आधार पर तालिबान शासन की मान्यता पर विचार किया जाएगा! फिलहाल तालिबान ने औपचारिक रूप से अफगानिस्तान में अपना शासन घोषित नहीं किया है और न ही अभी तक कोई व्यवस्था तैयार की है! लेकिन रूस, चीन, तुर्की और ईरान जैसे देशों ने उसका समर्थन करना शुरू कर दिया है!

]]>
https://nithalla.com/1486/india-on-taliban-can-india-recognize-taliban-on-these-conditions/feed/ 0
स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट: हिंदुत्व की तुलना की तालिबान से, लोगो ने की आलोचना https://nithalla.com/1479/swara-bhaskar-compares-hindutva-to-taliban/ https://nithalla.com/1479/swara-bhaskar-compares-hindutva-to-taliban/#respond Wed, 18 Aug 2021 06:13:05 +0000 https://nithalla.com/?p=1479 Swara Bhaskar compares Hindutva to Taliban: अफगानिस्तान के इन दिनों क्या हालात बने हुए हैं इसका अंदाजा तो आप हाल ही में वायरल हुए कुछ वीडियो से लगा सकते हैं किस कदर लोग अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाना चाह रहे हैं वहीं दूसरी ओर तालिबान ने तो काबुल पर भी अपना कब्जा कर लिया है और ऐसे में अब अफगानिस्तान में सिर्फ तालिबान की ही तूती बोलने वाली है! ऐसे में सोशल का माहौल भी गर्म है और अफगानिस्तान को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है!

ये भी पढ़े:- Kamal R Khan Target Hamid ansari vice president: कमाल राशिद खान ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर साधा निशाना

जब सोशल मीडिया पर लगातार अफगानिस्तान को लेकर प्रतिक्रिया रही है तो भला बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) कैसे पीछे रहती है? कोई ऐसी बात कही देती है जिसकी वजह से वह वि वादों में आ जाती है! अब हाल ही में अभिनेत्री ने अपने ट्वीट करते हुए तालिबान की तुलना हिंदुत्व से कर दी है! उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है लोग सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को गिर फ्तार करने की मांग भी उठा रहे हैं!

स्वरा भास्कर ने कहीं यह बात

बॉलीवुड अभिनेत्री ने ट्वीट किया है कि “हम हिंदुत्व के आ तंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आ तंक से सभी हैरान और तबाह हो सकते हैं! हम #तालिबान आ तंक से शांत नहीं रह सकते और फिर #हिंदुत्व आ तंक के बारे में बोलने से सभी नाराज़ हों जाएंगे! हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पी ड़क या उत्पी ड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए!”

ये भी पढ़े:- योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक फैसला, देवबंद में बनेगा ATS सेंटर | ATS center to be built in Deoband

सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर के ट्वीट के बाद छिड़ी बहस

बॉलीवुड अभिनेत्री के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की जा रही है! लोगों के अंदर उनके इस ट्वीट के प्रति काफी गु स्सा भी देखने को मिल रहा है!

]]>
https://nithalla.com/1479/swara-bhaskar-compares-hindutva-to-taliban/feed/ 0