Tajinder Bagga to send legal notice to Subramanian Swamy – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 16 Oct 2022 17:04:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 BJP नेता तजिंदर बग्गा भेजेंगे सुब्रमण्यम स्वामी को लीगल नोटिस, जाने क्यों https://nithalla.com/3172/bjp-leader-tajinder-bagga-to-send-legal-notice-to-subramanian-swamy/ https://nithalla.com/3172/bjp-leader-tajinder-bagga-to-send-legal-notice-to-subramanian-swamy/#respond Sun, 16 Oct 2022 17:04:55 +0000 https://nithalla.com/?p=3172 BJP leader Tajinder Bagga to send legal notice to Subramanian Swamy: भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) और बीजेपी के ही प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) एक दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए हैं! दरअसल यह मामला उस समय शुरू हुआ जब सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता पर निशाना साधा था और कहा था कि दिल्ली के पत्रकार से उनको मालूम चला है कि भाजपा में शामिल होने से पहले तेजिंदर पाल बग्गा को नई दिल्ली मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के द्वारा छोटे छोटे अप राधों के जेल भेजा जा चुका है अगर ऐसा है तो जेपी नड्डा को पता होना चाहिए!

वहीं दूसरी ओर स्वामी के इस दावे के ऊपर बीजेपी प्रवक्ता ने भी ट्वीट कर उनको जेम्स बांड करार दे दिया था! उन्होंने भी रिट्वीट करते हुए जवाब दिया था कि सुना है कि आप जेम्स बांड के चाचा है, ट्वीट करने की बजाय मंदिर मार्ग के एसएचओ को फोन करके डिटेल ले लीजिए और मुझे एक्सपोज कर दीजिए! साथ ही उन्होंने 48 घंटे का समय भी दिया था कि आप मुझे एक्सपोज कीजिए वरना उसके बाद मेरा समय शुरू होगा!

https://nithalla.com/bjp-leader-tajinder-bagga-and-subramanian-swamy-debate-on-social-media/

इस मामले में नया मोड़ आ गया है दरअसल खबर अभी यह सामने आ रही है कि बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि आप को दिया गया समय खत्म हो चुका है सुब्रमण्यम स्वामी जी! अब आपको मेरा लीगल नोटिस कल तक मिल जाएगा (Tajinder Bagga to send legal notice to Subramanian Swamy) और उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि भागना मत, जहां भागेगा वहीं से पकड़ के ले आऊंगा!

]]>
https://nithalla.com/3172/bjp-leader-tajinder-bagga-to-send-legal-notice-to-subramanian-swamy/feed/ 0