Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Wed, 09 Nov 2022 23:08:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 TRP मामले में बड़ी उलटफेर, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पहुंच गया इस पायदान पर…. https://nithalla.com/31985/big-upturn-in-trp-case-taarak-mehtas-glasses-have-reached-this-level/ https://nithalla.com/31985/big-upturn-in-trp-case-taarak-mehtas-glasses-have-reached-this-level/#respond Wed, 09 Nov 2022 23:08:17 +0000 https://nithalla.com/?p=31985 जैसा की आप सबको मालूम है कि हर साल कोई ना कोई नया सीरियल आता है लेकिन टीआरपी सबसे बड़ा फैक्टर साबित होती है अगर टीआरपी अच्छी मिलती रहे तो सीरियल कंटिन्यू रहता है वरना सीरियल को बंद कर दिया जाता है वही इसी के चलते हर हफ्ते सीरियल की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लाकर सीरियल बनाने वाले अपने दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करते रहते हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि शो की कहानी का सीधा असर टीआरपी पर पड़ता है। इस टीआरपी गेम के मद्देनज़र कई बार मेकर्स को शो की कहानी उलटनी पड़ती है। Ormax Media ने साल 2022 के छठे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की है। अपनी कहानी के आधार पर जानिए इस हफ्ते कौन सा सीरियल किस नंबर पर आया। आंखें मटका कर हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली प्रिया वरियर ने ऑफ शोल्डर पहनकर मचाया धमाल, एक झलक आपको भी बना देगी दीवाना

‘तारक मेहता का चश्मा’ – नंबर 1

इस हफ्ते भी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी के मामले में पहले नंबर पर है। खास बात यह है कि यह शो कई साल पुराना है और अभी भी लोगों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

‘अनुपमा’ – नंबर 2

कई महीनों से नंबर वन पोजिशन पर चल रहे सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स के लिए बुरी खबर है। दर्शकों को अब इस शो की कहानी थोड़ी बोरिंग लग रही है इसलिए यह शो टीआरपी में नंबर 1 पर नहीं बल्कि नंबर 2 पर है.

‘द कपिल शर्मा शो’ – नंबर 3

तीसरे नंबर पर मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ है। यह शो टीआरपी में तीसरे नंबर पर बना हुआ है.

]]>
https://nithalla.com/31985/big-upturn-in-trp-case-taarak-mehtas-glasses-have-reached-this-level/feed/ 0
दयाबेन के पति पर भड़के लोग जाने क्यों https://nithalla.com/6126/why-do-people-get-angry-on-dayabens-husband/ https://nithalla.com/6126/why-do-people-get-angry-on-dayabens-husband/#respond Thu, 03 Nov 2022 12:30:06 +0000 https://nithalla.com/?p=6126 टीवी जगत का मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सीन लंबे समय से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है इस शो का हर एक किरदार पर्दे पर अपने दमदार एक्टिंग के चलते छाया ही रहता है और यह धारावाहिक बीते 13 सालों से लगातार दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए हैं! वही इस कॉमेडी शो की खास बात तो यह है कि यह टीआरपी के मामले में भी हमेशा ही आगे रहता है वैसे तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक किरदार पसंद है लेकिन अगर बात की जाए जेठालाल की पत्नी दयाबेन की तो हर किसी को वह किरदार कुछ ज्यादा ही पसंद है!

जेठालाल की इस कॉमेडी शो की पत्नी की मासूमियत और उनके बोलने का अंदाज से लोग आज भी कायल हो जाते हैं और इस शो में दया भाभी का किरदार अभिनेत्री दिशा वकानी ने निभाया है! भले ही दयाबेन शो में नजर नहीं आ रही है लेकिन आज भी उनके फैंस के बीच उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है! हाल ही में दिशा वकानी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें उनके बदले हुए रूप को देखकर हैरान रह गए थे लेकिन इस तस्वीर के सामने आते ही उनके पति को जमकर ट्रोल किया जा रहा है!

हाल ही में दिशा वकानी के फैन पेज पर अभिनेत्री के तस्वीर को शेयर किया गया था और इस तस्वीर में उनको देखकर फ्रेंड भी काफी हैरान हुए थे वहीं इस फोटो में दिशा अपनी बेटी के कंधे से लगाए दिख रहे हैं वहीं उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया है ऐसे में अभिनेत्री को पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है वही उनके बाल और पूरा लुक भी काफी ज्यादा बदला हुआ नजर आ रहा है पहली नजर में उनको देखकर कोई नहीं कह सकता है कि यह तारक मेहता की दयाबेन है!

वही आपको बताते चलें की दिशा वकानी की तस्वीर के सामने आने के बाद उनके पति मयूर पार्टियां को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है वहीं उनकी तस्वीर पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें तरह-तरह की बात कही यही नहीं बल्कि कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने दिशा वकानी का कैरियर बर्बाद होने के लिए उनके पति को ही जिम्मेदार ठहराया है! ऐसे में एक यूजर का कहना है कि इसके पति ने ही इसका कैरियर बर्बाद कर दिया है वहीं एक अन्य ने लिखा है कि पति और बच्चे में ही उलझ कर रह गई वही कई लोगों ने उनको फिर से उस शो में देखने की इच्छा जाहिर की है!

]]>
https://nithalla.com/6126/why-do-people-get-angry-on-dayabens-husband/feed/ 0
जानिए TV के फेमस शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की स्टारकास्ट एक एपिसोड के लिए लेती है बेहद मोटी फीस, जानें कोन कितनी फीस… https://nithalla.com/24256/know-that-the-starcast-of-tvs-famous-show-taarak-mehta-charges-a-very-hefty-fee-for-an-episode-know-which-fee/ https://nithalla.com/24256/know-that-the-starcast-of-tvs-famous-show-taarak-mehta-charges-a-very-hefty-fee-for-an-episode-know-which-fee/#respond Sun, 30 Oct 2022 14:53:33 +0000 https://nithalla.com/?p=24256 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show Cast Fees: आपको बता दिया जाए कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस महीने 3000 एपिसोड पूरे करने वाला और लोगों का सबसे पसंदीदा शो हैं। शो की लोकप्रियता के बारे हम यही से पता लगा सकते है कि हर कोई उस कास्ट मेंबर्स को उनके ऑन-स्क्रीन नाम से ही फेम हासिल कर चुके हैं।

जेठालाल, तारक मेहता, और शो के हर अभिनेता ने शो को 12 साल से अधिक जीवित रखने के लिए एक अद्भुत काम किया है, इसका श्रेय शो के लेखकों और निर्देशकों को भी दिया जाना चाहिए।

यहां तक ​​कि लॉकडाउन के दौरान शो के दोबारा चलने की संख्या भी ज्यादा रही। दर्शकों का भी। यह शो कितना शानदार है, यह देखकर किसी को भी आश्चर्य होना चाहिए कि कलाकार प्रति एपिसोड कितना कमाते हैं?

जेठालाल

जैसा की हम सभी जानते है टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी उर्फ ​​जेठालाल शो की रीढ़ भी माने जाते है और दया बेन के शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो को जिंदा रखने के लिए अपना कमाल का अभिनय प्रदर्शन दिखाया है। आपको बता दिया जाए कि अभिनेता को प्रति एपिसोड लगभग 1.5 लाख चार्ज किया करते हैं।

तारक मेहता

जैसा की हम सभी जानते है वास्तविक जीवन के कवि और अभिनेता, शैलेश लोढ़ा, जो तारक मेहता की भूमिका निभाते नज़र आते हैं और उनके सबसे अच्छे दोस्त की फायर ब्रिगेड भी हर एक एपिसोड के लिए तकरीबन 1 लाख कमाते हैं।

चंपक लाल

ऑन स्क्रीन पिता-पुत्र की जोड़ी बेहद कमाल की जोड़ी बेहद नज़र आती हैं। जेठालाल के पिता की भूमिका निभाने वाले चंपक लाल वास्तव में जेठालाल से उम्र में काफी छोटे नज़र आते हैं। कम ही लोग जानते हैं कि चंपक चाचा का वास्तविक नाम अमित भट्ट है, अमित भी शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और प्रति एपिसोड लगभग ₹70-₹80 हजार कमाते हैं।

आत्माराम तुकाराम भिड़े

गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सचिव मंदार चंदवाडका प्रति एपिसोड ₹80 हजार चार्ज करते हैं।

बबिजता जी

यह किरदार मुनमुन दत्ता ने निभाया है, वह शुरू से ही इस शो के साथ रही हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रति एपिसोड करीब 60 हजार रुपये कमाती हैं।

अंजलि मेहता

शो में अंजलि मेहता की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता प्रति एपिसोड लगभग 35 हजार रुपये चार्ज करती थीं। मेकर्स ने नेहा मेहता को रिप्लेस कर दूसरी एक्ट्रेस को लाया है।

अय्यर

जैसा की हम सभी जानते है शो में साउथ इंडियन का किरदार निभान वाले अय्यर को वैज्ञानिक के तौर पर बेहद महान कलाकार के रूप में नज़र आते हैं। इस शो के लिए तनुज महाशाब्दे प्रति एपिसोड के लिए तकरीबन 65-80 हजार फीस चार्ज करते हैं।

माधवी

आपको बता दें इस शो में सोनालिका ऊर्फ माधवी आत्माराम की पत्नी का किरदार निभाने वाली लोगों के दिलों में अपने लिए बिल्कुल अलग जगह बनाने में कामयाब रही है। उनके अचार-पापड़ की चर्चा शो में खूब होती नज़र आती हैं। आपको बता दिया जाए कि उनकी सैलरी एक दिन की करीब 30 से 50 हजार रुपए मानी जाती हैं।

]]>
https://nithalla.com/24256/know-that-the-starcast-of-tvs-famous-show-taarak-mehta-charges-a-very-hefty-fee-for-an-episode-know-which-fee/feed/ 0
टीवी के फेमस शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Roshan Singh Sodhi डूबे करोड़ों के कर्ज में, इस तरह बचा रही है अपनी जान https://nithalla.com/47034/roshan-singh-sodhi-of-tvs-famous-show-taarak-mehta-ke-ooltah-chashmah-drowned-in-crores-of-debt-thus-saving-his-life/ https://nithalla.com/47034/roshan-singh-sodhi-of-tvs-famous-show-taarak-mehta-ke-ooltah-chashmah-drowned-in-crores-of-debt-thus-saving-his-life/#respond Fri, 30 Sep 2022 23:34:28 +0000 https://nithalla.com/?p=47034 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Roshan Singh Sodhi: टीवी की दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों का पसंदीदा शो है. यह कॉमेडी सीरियल करीब 14 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो की स्टारकास्ट भले ही लंबी हो लेकिन हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो में काम करने वाले कलाकारों से लेकर शुरू से ही जिन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है कि वो भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. शो के हर किरदार के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप रोशन सिंह सोढ़ी की असल जिंदगी से वाकिफ हैं?

मजबूरी में आये मुंबई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah‘ शो में पार्टी के लिए हमेशा तैयार रहने वाले और अपनी पत्नी से प्यार करने वाले Roshan Singh Sodhi का असली नाम गुरचरण सिंह है. गुरचरण सिंह ने अपने कूल अंदाज से शो में जान डाल दी थी. आज भले ही वह शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जब भी रोशन सिंह सोढ़ी की बात आती है तो सबसे पहले गुरचरण सिंह का ही चेहरा आता है। लेकिन जीवन में इतना कुछ हासिल करने से पहले गुरुचरण सिंह काफी मुश्किल में थे। मजबूरी में उन्हें मुंबई आना पड़ा।

कर्जदार पीछे थे

कभी रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने अपने एक लाइव वीडियो में बताया था कि वह ऐसे समय में मुंबई आए थे, जब वह काफी कर्ज का सामना कर रहे थे। पैसे मांगने के लिए लोग उसके पीछे पड़ गए। जब गुरचरण सिंह को कहीं से उम्मीद नहीं मिली तो वे मुंबई चले गए और छह महीने के अंदर ही उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोल मिल गया।

शो ने कह दिया अलविदा

गुरचरण सिंह शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा थे। साल 2013 में उन्होंने शो छोड़ दिया लेकिन पब्लिक डिमांड के चलते उन्हें 2014 में वापस आना पड़ा। लेकिन छह साल काम करने के बाद साल 2020 में उन्होंने एक बार फिर शो को अलविदा कह दिया। इस बार उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी ने ले ली। जो रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभा रहे हैं।

]]>
https://nithalla.com/47034/roshan-singh-sodhi-of-tvs-famous-show-taarak-mehta-ke-ooltah-chashmah-drowned-in-crores-of-debt-thus-saving-his-life/feed/ 0
‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के जेठालाल के प्यार में पागल थी ये अभिनेत्री, ला दिया घर में भूचाल https://nithalla.com/25066/this-actress-was-madly-in-love-with-jethalal-of-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-caused-earthquake-in-the-house/ https://nithalla.com/25066/this-actress-was-madly-in-love-with-jethalal-of-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-caused-earthquake-in-the-house/#respond Mon, 26 Sep 2022 13:56:50 +0000 https://nithalla.com/?p=25066 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: आपको बता दिया जाए कि टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लंबे समय से लोगों का इंटरटेनमेंट करता नजर आ रहा है। इस मशहूर टेलीविजन शो के हर किरदार को बेहद पसंद किया जाता है। तारक मेहता शो में अब तक कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवा कर इतिहास रच दिया है।

See More: Bollywood की 5 सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, जानिए कौन-कौन है शामिल

इंडस्ट्री के सबसे लोंग रनिंग शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी सुर्खियां बटोरती नजर आ रहा है। क्या आप यह बात जानते हैं कि टीवी की नागिन यानी सुरभि चंदना भी इस शो में काम कर चुकी है। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से सुरभि चंदना अपना कुछ पुरानी तस्वीरें की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी नजर आ रही है। इन तस्वीरों में सुरभि चंदना को पहचानना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।

जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा सुरभि चंदना तारक मेहता शो में भी काम कर चुकी है। अपने हुस्न और बोल्डनेस अवतार से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली सुरभि चंदना एक वक्त पर जेठालाल से इश्क लड़ाने की वजह से गिरफ्तार हुई थी।

http://https://www.instagram.com/p/CYgKjHzoy3k/?utm_source=ig_web_copy_link

शो में उन्होंने जेठालाल पर इश्क के डोरे डालने की कोशिश की थी। दर्शकों को सुरभि का किरदार बेहद पसंद भी आया था। बता दिया जाए कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सुरभि चंदना ने स्वीटी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था।

आपको बता दिया जाए कि शो में सुरभि चंदना ने स्वीटी का किरदार निभाते हुए देखी गई थी। वह जेठालाल के सेक्रेटरी का किरदार निभाई थी उन्होंने टीवी पर जेठालाल से अपने प्यार का इजहार भी कर दिया था। यही नहीं स्वीटी के इन हरकतों की वजह से जेठालाल के घर में भूचाल आ गया था।

इस वजह से जेठालाल खुद भी बुरी तरीके से फंस गए थे। सुरभि चंदना की तरफ से जेठालाल के लिए प्यार इस कदर बढ़ गया था कि दयाबेन की भी हालत बेहद खराब होती दिखाई दे रही थी। दयाबेन की सौतन बनकर सुरभि चंदना ने जेठालाल के घर में तूफान मचा दिया था।

आपको जानकारी दे दिया जाए कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में सुरभि चंदना बेहद अलग अंदाज में दिखाई दे रही है। आपको जानकारी दे दिया जाएगी सुरभि चंदना ने बेहद कम वक्त के लिए ही तारक मेहता शो में नजर आई थी। आज वह टीवी जगत में सुरभि एक सफल अभिनेत्री बन चुकी है और वह नागिन जैसी सीरियल में काम कर लोगों का दिल जीत चुकी है।

]]>
https://nithalla.com/25066/this-actress-was-madly-in-love-with-jethalal-of-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-caused-earthquake-in-the-house/feed/ 0
तारक मेहता का उक्त चस्मा की इस एक्ट्रेस ने करवाया हॉट फोटोशूट…ब्लैक मोनोकीनी ने दिखी बोल्ड… https://nithalla.com/46354/taarak-mehtas-photoshoot-done-by-this-actress-of-the-above-glasses-black-monokini-looked-bold-2/ https://nithalla.com/46354/taarak-mehtas-photoshoot-done-by-this-actress-of-the-above-glasses-black-monokini-looked-bold-2/#respond Fri, 01 Apr 2022 10:21:01 +0000 https://indiavirals.com/?p=46354 टीवी का मोस्ट पॉपुलर तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा कॉमेडी शो है जो कई साल से लोगों की दिलो में बसा हुआ है।इस शो ने हर घरों में अपनी अलग ही पहचान बना ली है,दर्शक ये शो देखना काफी पसंद करते है।

इस शो में सभी किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है।इस शो की फेम एक्ट्रेस आराधना शर्मा अब दर्शकों को पहली पसंद बन चुकी है और अब आराधना ने ब्लैक मोनोकनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे देखा जा सकता है को एक्ट्रेस कितनी हसीन नजर आ रही है।उनकी ये तस्वीरे काफी तेजी से वायरल हो रही है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरे…

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, आराधना शर्मा की फोटोशूट की तस्वीरे काफी वायरल हो रही जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।तस्वीर में देखा जा सकता की सभी तस्वीर में वो अलग अलग पोज दिए जा रही है।

एक तस्वीर में देखा जा सकता कीवी मोनोकोणी पहन पैर के नीचे पोज दे रही है और वही दूसरी ओर पैर में अटककर पोज देती नजर आ रही है।बता दे कि, एक्ट्रेस एक अच्छी डांसर भी है , दर्शक उनके डांस को पसंद भी किया करते है।

आपकी जानकारी के बता दे कि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आय दिन तस्वीरे शेयर करती रहती है।उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी खासी है , और एक्ट्रेस उनसे जुड़े रहने के लिए अक्सर तस्वीर शेयर करती रहती है।गौरतलब है कि, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचाई हुई है।उनके इन बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है।वर्कफ्रंट की बात करे तो, आराधना शर्मा अब जल्द ही कलर्स टीवी के नए शो ‘स्पाई बहू’ में नजर आने वाली हैं और उन्होंने इस खबर को सुनाते हुए शो का एक वीडियो भी शेयर किया है।बता दे कि, एक्ट्रेस ‘स्पिलिट्सविला 12’ की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और फिलहाल वह ‘तारक मेहता’ में जासूस के किरदार में नजर आई थीं।

]]>
https://nithalla.com/46354/taarak-mehtas-photoshoot-done-by-this-actress-of-the-above-glasses-black-monokini-looked-bold-2/feed/ 0
तारक मेहता की उल्टा चश्मा की इस एक्ट्रेस पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार…. सिजलिंग लुक में दिखी एक्ट्रेस https://nithalla.com/45987/this-actress-of-taarak-mehtas-ooltah-chashmah-got-a-whiff-of-boldness-actress-seen-in-sizzling-look/ https://nithalla.com/45987/this-actress-of-taarak-mehtas-ooltah-chashmah-got-a-whiff-of-boldness-actress-seen-in-sizzling-look/#respond Tue, 29 Mar 2022 10:58:14 +0000 https://indiavirals.com/?p=45987 टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोग काफी पसंद करते हैं। इस शो में अभिनय करने वाले हर किरदार सभी के लिए काफी खास है और दर्शक उन्हें काफी प्यार देते है। आपको बता दें कि, इस शो के सभी किरदार ने दर्शकों का दिल जीता है लेकिन इसमें बबीता जी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अक्सर सुर्खियों में बनी हुई रहती हैं। मुनमुन दत्ता अब किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई है, हर घर में लोग उन्हें बबीता जी के नाम से जानते हैं और उन्हें बहुत पसंद भी करते है।

 

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है मुनमुन दत्ता

गौरतलब है कि, मुनमुन दत्ता सिर्फ अपनी ऐक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी अदाओं की वजह से ही काफी चर्चा में बनी रहती है और अपनी दिलकश अदाओं की वजह से उन्होंने काफी लोगों का दिल जीता है। बता दें कि दर्शक एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब रहते है। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उनके लिए आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती है।बता दे कि, फैंस उनसे जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर मौका तलाशते रहते है।

मुनमुन दत्ता की इस तस्वीर पर फिदा हुए फैंस….

आपकी जानकारी के बता दे कि, एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर करती है और हाल ही में उन्होंने फिर से एक बार तस्वीरे शेयर कर फैंस की धड़कन बढ़ा दी है।फैंस उनकी इस तस्वीर से नजर ही नहीं हटा पा रहे है।मुनमुन दत्ता की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि,उन्होंने ब्लैक कलर के हाई थाई स्लिट गाउन पहनी हुई है।इनमें एक्ट्रेस को देखा जा रहा है, जिस पर ग्रीन सिक्वेंस लगे हुए हैं। अपनी इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है और उसके साथ बालों को लाइट कर्ल्स करके खुला छोड़ा हुआ है। फैंस को उनकी यह तस्वीर इतनी पसंद आई कि वह लगातार कमेंट किए जा रहे हैं जिसमे एक यूजर ने लिखा, ‘खुद को एक्सपोज करने की जरूरत नहीं है। आपकी सकारात्मक भावनाएं, मेहनत और खूबसूरती पहले ही दिख रही है मैम।’ एक अन्य यूजर ने उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला तक कह डाला

]]>
https://nithalla.com/45987/this-actress-of-taarak-mehtas-ooltah-chashmah-got-a-whiff-of-boldness-actress-seen-in-sizzling-look/feed/ 0
टप्पू संग अफेयर की खबरों के बीच बबीता ने शेयर किया ब्वॉयफ्रेंड संग वीडियो,फैंस ने कहा- ये तो Kiss कर रहा है…. https://nithalla.com/4881/amidst-the-news-of-an-affair-with-tapu-babita-shared-a-video-with-her-boyfriend-the-fans-said-he-is-kissing/ https://nithalla.com/4881/amidst-the-news-of-an-affair-with-tapu-babita-shared-a-video-with-her-boyfriend-the-fans-said-he-is-kissing/#respond Thu, 28 Oct 2021 10:29:22 +0000 https://nithalla.com/?p=4881 टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 सालों से हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है. इस शो का हर किरदार अपने आप में बेहद खास है। वहीं इस शो के सितारों ने फैन फॉलोइंग के मामले में सभी को मात दे दी. वहीं शो में अगर कोई सबसे ज्यादा अपनी खूबसूरती और हॉटनेस को लेकर चर्चा में बना रहता है तो वह जेठालाल की फेवरेट ‘बबीता जी’ हैं. एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शो में ‘बबीता जी’ का किरदार निभा रही हैं।

मुनमुन सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं मुनमुन दत्ता शो में ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले राज अनादकट के साथ अफेयर की खबरों को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर मुनमुन और राज को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच मुनमुन दत्ता ने अपने पार्टनर के साथ अपना वीडियो शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है. यहां देखें वीडियो…

https://www.instagram.com/reel/CVhdJo5lLzC/

मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने फैन्स को अपने पार्टनर से मिलवाया है, जो उनके साथ काफी रिलैक्स हो रहा है. दरअसल, यह एक प्रशिक्षित इंस्टा रील वीडियो है। इसमें हरे रंग का एक शख्स मुनमुन को पीछे से गले लगाता दिख रहा है।

वहीं मुनमुन कहीं न कहीं उनके साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रही हैं. लेकिन कहीं-कहीं वह उससे परेशान नजर आती हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार मैंने यह ट्रेंड अपने पार्टनर के साथ किया।’ मुनमुन दत्ता के इस फनी वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की एक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर उनके एक फैन पेज पर शेयर की गई है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मुनमुन राज का हाथ थामे बेहद क्यूट स्माइल देती नजर आ रही हैं.

वहीं राज भी इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मुनमुन ने ऑरेंज और क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट टॉप पहना हुआ है. वहीं व्हाइट और ग्रे कलर की हुडी टी-शर्ट में राज काफी हैंडसम लग रहे हैं। जहां कई फैंस इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं तो कई लोग दोनों को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. कई लोग दोनों की उम्र के अंतर की बात कर रहे हैं। तो कई उन्हें अलग-अलग सलाह देते नजर आ रहे हैं।

]]>
https://nithalla.com/4881/amidst-the-news-of-an-affair-with-tapu-babita-shared-a-video-with-her-boyfriend-the-fans-said-he-is-kissing/feed/ 0