गौरतलब है कि, एक्ट्रेस खुद को डिजाइनर कपड़ों में इस तरह से ड्रेसअप करती हैं कि आज भी लोग उन्हें हर एक लुक पर नजर रखते है और सूत्रों की माने तो, जहां सोनम अपने प्रेग्नेंसी लुक में हर किसी की लाइमलाइट बटोरती आई थीं, वही दूसरी ओर वह रेड कार्पेट पर भी यह हसीना अपने ग्लैमरस लुक्स से सबकी तारीफ बटोरती नजर आ रही है।इस तरह से तारीफ बटोरते उन्हे तब देखा गया था जब सोनम साल 2017 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन गाउन पहनकर पहुंच गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,साल 2017 में जब सोनम कपूर इस गोल्डन कलर के गाउन में रेड कार्पेट पर पहुंची थी, तो हर कोई उनका बोल्ड अवतार देख हैरान रह गया था और हसीना ने इस बोल्ड-कट वाले डिजाइनर ड्रेस को फैशन डिजाइनर Elie Saab के कलेक्शन से चूज किया था, जो उनको हॉट लुक के साथ साथ ब्लिंग इफेक्ट एक अलग तरह की शाइन देता हुआ दिखाई दे रहा था।
आपको बता दे की एक्ट्रेस ने अपने लिए जो गाउन पसंद किया था वो बेहद ही हल्के कपड़े का था,जिस पर गोल्डन ग्लिटर का इस्तेमाल किया गया था।ड्रेस पर फ्लोरल पैटर्न में ग्लिटर के साथ मैचिंग सीक्वेंस को पूरे गाउन पर जोड़ा गया था, जो उसमें शिमर इफेक्ट दे रहा वही उनकी वेस्ट पर फिट रखने के लिए फिटिंग बेल्ट लगा हुआ है, जिसमे एक्ट्रेस साइड कर्व्स और फ्लैट टमी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है।
]]>