siddharth malhotra – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Sun, 27 Mar 2022 10:23:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 अपने से 20 साल छोटे उम्र के हीरो के साथ माधुरी दीक्षित ने किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख मन ललचा जायेगा https://nithalla.com/45821/madhuri-dixit-did-a-romantic-dance-with-a-hero-who-is-20-years-younger-than-her-will-be-tempted-to-watch-the-video/ https://nithalla.com/45821/madhuri-dixit-did-a-romantic-dance-with-a-hero-who-is-20-years-younger-than-her-will-be-tempted-to-watch-the-video/#respond Sun, 27 Mar 2022 10:23:48 +0000 https://indiavirals.com/?p=45821 Madhuri Dixit did a romantic dance with a hero who is 20 years younger than her, will be tempted to watch the video:धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नया वीडियो सामने आया है जिसे देख एक बार फिर फैंस की धड़कने तेज हो जाएंगी। माधुरी दीक्षित ने खुद अपने नए वीडियो को ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह शेरशाह ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ नजर आ रही हैं। दोनों की ये केमिस्ट्री बेहद अट्रैक्टिव लग रही है।

 

सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये प्यारा सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर अब तक लाखों यूजर्स ने लाइक और कमेंट्स किए हैं। कमेंट में फैंस ने अमेजिंग और सुपर्ब भी लिखकर भेजा है। इस वीडियो में माधुरी शिमरी ब्लू लहंगा पहनी हैं, तो वहीं सिद्धार्थ ब्लैक पैंट-शर्ट में काफी कूल लग रहे हैं। ये रील सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘पहला पहला प्यार है’ पर बनाई गई है। माधुरी का कहना है कि ये रील इतना प्यारा है कि इसे बार-बार देखने का दिल करता है।

माधुरी ब्लू कलर के लहंगे में हमेशा की तरह बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ऑल ब्लैक अटायर में काफी डैपर लगे हैं। इस क्लिप को साझा करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा है,’सिद्धार्थ के साथ ग्रूव मोड चालू! यह बिल्कुल मजेदार था! इसमें एक महान भागीदार होने के लिए धन्यवाद।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

बता दें साल 1994 में आई ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी ने धमाल मचाया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों ने खूब पसंद की और फिल्म हिट साबित हुई। माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल में ही ओटीटी की वेब सीरीज द फेम गेम में नजर आईं। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया ।

 

]]>
https://nithalla.com/45821/madhuri-dixit-did-a-romantic-dance-with-a-hero-who-is-20-years-younger-than-her-will-be-tempted-to-watch-the-video/feed/ 0
दुल्हन बनीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी,क्या गुपचुप लिए सात फेरे? https://nithalla.com/45071/siddharth-malhotras-girlfriend-kiara-advani-becomes-bride-did-she-make-seven-rounds-for-secret/ https://nithalla.com/45071/siddharth-malhotras-girlfriend-kiara-advani-becomes-bride-did-she-make-seven-rounds-for-secret/#respond Sun, 20 Mar 2022 08:06:34 +0000 https://indiavirals.com/?p=45071 हिंदी 9 सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड सुर्खियां बटोर रही है. जहां उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है उन्हें एक दुल्हन के रूप में देखा गया है. वही एक रिपोर्ट के द्वारा बताया जा रहा है कि उनकी शादी हो गई है जहां उन्होंने गुपचुप तरीके से सात फेरे ले लिए हैं.पूरे सोशल मीडिया पर उनके सदी की खबर आग की तरह फ़ाइल रही है. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी सच्चाई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

आखिर कौन है सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को सब जानते हैं. जिन्होंने हाल ही में शेरशाह जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देख कर सबको चौंका दिया है और अपने फैन फॉलोइंग में भी इजाफा करने में उन्होंने सफलता हासिल की है. लेकिन हाल ही में जो कि खुद एक बॉलीवुड सुपरस्टार एक्ट्रेस है वह कियारा आडवाणी है. जो इन दोनों ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर आडवाणी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जिसमें वह दुल्हन के रूप में सजी हुई नजर आ रही है जिसके चलते वह इस समय सोशल मीडिया की सुर्खियों पर बनी हुई है.

https://www.instagram.com/p/CbErskgoI8q/?utm_source=ig_web_copy_link

 

जाने क्या है सच.

गौरतलब है की जैसे ही कियारा आडवाणी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वैसे ही उनके फैंस लोगों के बीच खलबली मच गई है. वे तरह-तरह के सवाल अपने ही मन में बना रहे हैं क्या कियारा आडवाणी ने चुपचाप ही शादी कर ली, इस तरह के कई सवाल खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि इस तस्वीर का सच यह है कि भले ही कियारा आडवाणी शादी की कॉस्ट्यूम में नजर आ रही है लेकिन यह सब कॉस्टयूम उन्होंने एक विज्ञापन के लिए किया था. के बाद कियारा आडवाणी ने यह तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर की थी.

]]>
https://nithalla.com/45071/siddharth-malhotras-girlfriend-kiara-advani-becomes-bride-did-she-make-seven-rounds-for-secret/feed/ 0