shweta tiwari – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Mon, 25 Apr 2022 10:26:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 41 की उम्र में श्वेता तिवारी ने डीपनेक ड्रेस पहन दिखाया जलवा, ‘हॉटनेस’ देख फैंस ने लिखा, ‘सदा जवान लड़की’ https://nithalla.com/48437/at-the-age-of-41-shweta-tiwari-showed-off-wearing-a-deep-neck-dress-seeing-hotness-fans-wrote-always-young-girl/ https://nithalla.com/48437/at-the-age-of-41-shweta-tiwari-showed-off-wearing-a-deep-neck-dress-seeing-hotness-fans-wrote-always-young-girl/#respond Mon, 25 Apr 2022 10:26:32 +0000 https://indiavirals.com/?p=48437 At the age of 41, Shweta Tiwari showed off wearing a deep neck dress, seeing ‘hotness’, fans wrote, ‘Always young girl’:टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) किसी यंग गर्ल के मुकाबले कम नहीं हैं। आज भी वो अच्छी-अच्छी अदाकाराओं को मात देती हैं। बता दें कि श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में भी इतना अच्छा डांस करती हैं कि फैंस के दिलों की धड़कनें रुक जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ती उम्र की वजह से जहां ज्यादातर एक्ट्रेसेस अच्छे से ड्रेसअप होना छोड़ देती हैं, तो वहीं श्वेता अपने लुक्स के साथ लगातार एक्सपेरिमेंट कर रही हैं।

श्वेता तिवारी तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैl उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कई लोगों को टैग भी किया हैl हालांकि उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया हैl पहली तस्वीर में श्वेता तिवारी एक कुर्सी पर बैठकर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैl अगली तस्वीर में वह खड़े होकर पोज दे रही हैंl इसकी बात की तस्वीर में वह नीचे देख रही हैं और इसमें उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता तिवारी पलक तिवारी की मां है

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी पलक तिवारी की मां हैl पलक तिवारी हाल ही में ‘मांगता है क्या’ गाने में नजर आई हैl पलक तिवारी फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती हैंl वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैl वहीं श्वेता तिवारी कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैl वह बिग बॉस की भी विजेता रह चुकी हैl श्वेता तिवारी की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

]]>
https://nithalla.com/48437/at-the-age-of-41-shweta-tiwari-showed-off-wearing-a-deep-neck-dress-seeing-hotness-fans-wrote-always-young-girl/feed/ 0
41 साल की उम्र में अपनी कातिल अदाओं से देती हैं अपनी बेटी पलक को मात! देखें वीडियो https://nithalla.com/47550/at-the-age-of-41-she-beats-her-daughter-palak-with-her-killer-style-watch-video/ https://nithalla.com/47550/at-the-age-of-41-she-beats-her-daughter-palak-with-her-killer-style-watch-video/#respond Thu, 14 Apr 2022 09:54:49 +0000 https://indiavirals.com/?p=47550 टीवी का पॉपुलर शो में से एक ‘कसौटी जिंदगी की’ फेम श्वेता तिवारी वर्तमान समय में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई है। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना अच्छा खासा नाम बनाया है।शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस श्वेता को काफी पापुलैरिटी भी हासिल हुई। एक्ट्रेस ने कई टीवी शो के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों और बॉलीवुड में भी आइटम नंबर कर चुकी है।इसके साथ साथ उन्होंने बिगबोस की ट्रॉफी भी अपने नाम की है।

https://www.instagram.com/reel/CcPRNqMDjHD/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्सर रहती है सोशल मीडिया कर ऐक्टिव….

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, एक्टिंग के साथ साथ श्वेता सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती है।उनकी फैन फॉलोइंग की भी लिस्ट लंबी है जिनसे जुड़े रहने के लिए वो अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हे ऑनलाइन ट्रीट देती रहती है।आय दिन वो कुछ न कुछ पोस्ट करते रहती है और उनके फैंस भी इसे काफी पसंद करते है।हाल ही ने एक्ट्रेस एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमे वो काफी हॉट और बोल्ड नजर आ रही है।बता दे कि, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

https://www.instagram.com/p/CbK94HNtxbl/?utm_source=ig_web_copy_link

वायरल हो रही है श्वेता की वीडियो….

गौरतलब है कि,श्वेता तिवारी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस वीडियो पर लाइक्स और कॉमेंट्स कर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है।इस वीडियो को अब तक में कई बार देखा गया है।इस वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर कहा, ‘क्वीन लग रही हो’। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बेबी डॉल।’ इस तरह किसी ने उन्हें गॉर्जस कहा है, तो कोई उन्हें हॉट कह रहा है।बता दे कि, उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 11वें सीजन में नज़र आ रही हैं। उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा है। पलक तिवारी ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इस मूवी को विवेक ओबेरॉय ने प्रोड्यूस किया है।

]]>
https://nithalla.com/47550/at-the-age-of-41-she-beats-her-daughter-palak-with-her-killer-style-watch-video/feed/ 0
श्वेता तिवारी की बेटी ने पहन ली इतनी छोटी स्पेगेटी टॉप, बार-बार पड़ी संभालनी, वीडियो हुआ वायरल … https://nithalla.com/47319/shweta-tiwaris-daughter-wore-such-a-small-spaghetti-top-had-to-handle-it-again-and-again-the-video-went-viral/ https://nithalla.com/47319/shweta-tiwaris-daughter-wore-such-a-small-spaghetti-top-had-to-handle-it-again-and-again-the-video-went-viral/#respond Tue, 12 Apr 2022 08:05:07 +0000 https://indiavirals.com/?p=47319 Shweta Tiwari’s daughter wore such a small spaghetti top, had to handle it again and again, the video went viral…:टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. पलक भी अपनी मां की तरह इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने की कोशिश में हैं. पलक सोशल एक्‍टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं पलक पपराजी की भी फेवरेट बनी हुई हैं। पलक जहां भी जाती हैं पपराजी उन्हें कैमरे में कैद कर लेते हैं।

हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो ‘बिजली’ काफी चर्चा में रहा था। इसी बीच एक बार फिर पलक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पलक का बोल्ड लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. यहां देखें वीडियो…

पलक तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पलक बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं. इस दौरान उनका ड्रेसिंग सेंस सबका ध्यान खींच रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पलक ने ऑरेंज कलर की स्पेगेटी टॉप के साथ डेनिम जींस पहनी हुई है. वहीं उन्होंने अपने टॉप से ​​मैचिंग ऑरेंज बूट्स कैरी किए हैं जो उनके लुक को और भी हॉट बना रहे हैं. इस दौरान पालम ने काला चश्मा और हाथ में सफेद रंग का बैग रखा हुआ है। वहीं उनके खुले बाल उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. इस दौरान पलक पपराजी को देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

 

वहीं आप देख सकते हैं कि पलक इस स्पेगेटी टॉप में कंफर्टेबल नहीं लग रही हैं. पलक बार-बार अपना टॉप ठीक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा रहा है. वहीं फैंस लगातार इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

]]>
https://nithalla.com/47319/shweta-tiwaris-daughter-wore-such-a-small-spaghetti-top-had-to-handle-it-again-and-again-the-video-went-viral/feed/ 0
21 साल की पलक तिवारी के आगे तो कायली जेनर भी फेल, हुस्न का जलवा बिखेर रही यह लड़की न जाने कहां जाकर रूकेगी https://nithalla.com/43800/kylie-jenner-also-failed-in-front-of-21-year-old-palak-tiwari-this-girl-who-is-spreading-her-beauty-does-not-know-where-will-she-stop/ https://nithalla.com/43800/kylie-jenner-also-failed-in-front-of-21-year-old-palak-tiwari-this-girl-who-is-spreading-her-beauty-does-not-know-where-will-she-stop/#respond Tue, 08 Mar 2022 09:32:51 +0000 https://indiavirals.com/?p=43800 Kylie Jenner also failed in front of 21-year-old Palak Tiwari, this girl, who is spreading her beauty, does not know where will she stop:श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक (Palak Tiwari) मां की तरह ही खूबसूरत है। कुछ दिनों पहले पलक सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ कार में स्पॉट हुई थीं। इस दौरान मीडिया को देखते ही उन्होंने चेहरा छुपाने की कोशिश की थी। 22 साल की पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पलक कातिलाना अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। पलक की फोटो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी न किसी वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरों और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। श्वेता की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं।

आज कल हर इंसान के होठों पर पलकों की खूबसूरती के चर्चे होते हैं। वह अक्सर अपनी दिलकश अदाओं के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनके फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब एक बार फिर पलक अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह वाइट लुक में नजर आ रही हैं और बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CaygmiMtVbe/

इस फिल्म में दिखेंगी पलक

पलक के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जल्द ही उन्हें फिल्म ‘रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर’ में देखा जाने वाला है. उनकी यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में पलक के साथ विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

अपने लुक को पूरा करने के लिए पलक ने लाइट मेकअप किया है। यहां उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं। पलक ने साथ में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग पोज देते हुए बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

]]>
https://nithalla.com/43800/kylie-jenner-also-failed-in-front-of-21-year-old-palak-tiwari-this-girl-who-is-spreading-her-beauty-does-not-know-where-will-she-stop/feed/ 0