shweta bacchan – Nithalla Gyan Media https://nithalla.com Bollywood News Fri, 22 Apr 2022 12:52:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 क्यों अपने पति निखिल नंदा से अलग रहती हैं Amitabh Bacchan की लाड़ली श्वेता बच्चन? सच्चाई आई सामने https://nithalla.com/48191/why-amitabh-bacchans-darling-shweta-bachchan-lives-separately-from-her-husband-nikhil-nanda-truth-came-out/ https://nithalla.com/48191/why-amitabh-bacchans-darling-shweta-bachchan-lives-separately-from-her-husband-nikhil-nanda-truth-came-out/#respond Fri, 22 Apr 2022 12:52:08 +0000 https://indiavirals.com/?p=48191 Why Amitabh Bacchan’s darling Shweta Bachchan lives separately from her husband Nikhil Nanda? truth came out:बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, वह अक्सर अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक के नाम से जाना जाता है. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा दिनों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया है. यही नहीं बल्कि वह अभी भी पूरी तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.

अमिताभ बच्चन के बच्चों की बात करें तो, अमिताभ बच्चन के बेटे यानी अभिषेक बच्चन भी अपने पिता की तरह इन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बना चुके हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन की बेटी यानी श्वेता बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर अपना प्रोफेशन अलग बनाई है. मालूम हो कि श्वेता बच्चन ने बहुत बड़े बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी कर ली थीं. तो वहीं अमिताभ बच्चन के बेटे यानी अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से शादी की है. वैसे तो शादी के बाद लड़की अपने ससुराल में ही अपना जीवन व्यतीत करती है, लेकिन अमिताभ बच्चन की बेटी इन दिनों अपने मायके में ही रह रही है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन की बेटी यानी श्वेता बच्चन अपने पति को छोड़ अपने पिता यानी अमिताभ बच्चन के साथ मायके में अपना जीवन व्यतीत कर रही है. जिसके बाद श्वेता बच्चन पूरी तरह से मीडिया के नजर में आ गई और मीडिया वाले उन से अलग-अलग तरह के सवाल करने लगे. बात यहाँ तक फैलने लगी कि निखिल नंदा और अमिताभ बच्चन की बेटी यानी निखिल नंदा की पत्नी श्वेता बच्चन के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं है. लेकिन आपको बता दें कि उनके बीच रिश्ते बिल्कुल अच्छे हैं, श्वेता बच्चन अपनी किसी पर्सनल कारण की वजह से मायके में रह रही हैं.

आपको बताते चलें कि श्वेता बच्चन के पति यानी निखिल नंदा दिल्ली में रहते हैं. लेकिन श्वेता बच्चन को फैशन डिजाइनिंग से जुड़े एक कोर्स करना था, जिस वजह से वह दिल्ली छोड़ मुंबई आ गई. वह मुंबई में यह कोर्स करना चाहती थी, इसलिए वह अपने मायके आ गई. मालूम हो कि श्वेता बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों से ज्यादा खूबसूरत हैं, लेकिन उन्होंने अपना करियर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नहीं बनाया.

]]>
https://nithalla.com/48191/why-amitabh-bacchans-darling-shweta-bachchan-lives-separately-from-her-husband-nikhil-nanda-truth-came-out/feed/ 0
पत्नी और बच्चों संग सामने आई अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर,तब पिता के कंधे तक आते थे अभिषेक बच्चन https://nithalla.com/48059/old-picture-of-amitabh-bachchan-with-wife-and-children-surfaced-then-abhishek-bachchan-used-to-come-till-fathers-shoulder/ https://nithalla.com/48059/old-picture-of-amitabh-bachchan-with-wife-and-children-surfaced-then-abhishek-bachchan-used-to-come-till-fathers-shoulder/#respond Thu, 21 Apr 2022 05:28:51 +0000 https://indiavirals.com/?p=48059 Old picture of Amitabh Bachchan with wife and children surfaced, then Abhishek Bachchan used to come till father’s shoulder:सोशल मीडिया आज की आम जिंदगी का एक बहुमूल्य हिस्सा बन चुका है। आजकल लोग सबसे पहले अपना सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं। इसके कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान है। बॉलीवुड के सितारे भी सोशल मीडिया आने के बाद से अपने प्रशंसकों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकते हैं और उन्हें प्रेरित कर सकते हैं। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं कि जैसे ही उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है वो तुरंत ही वायरल हो जाती है और उन्हीं सितारों में से एक हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन।

परिवार संग अमिताभ बच्चन की तस्वीर हुई वायरल

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत ही सक्रिय हैं, जब भी वो कुछ लिखते हैं या फिर तस्वीर पोस्ट करते हैं तो वो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इस वक्त अमिताभ बच्चन की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हैं। जया बच्चन भी अमिताभ बच्चन के साथ हैं। इस तस्वीर को फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और बताया कि ये उन दिनों की तस्वीर है जब वो श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन को स्कूल की बस से गुजरते हुए देखते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

5 फरवरी 1976 को बच्चन परिवार में जन्मे अभिषेक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। इस फिल्म से अभिषेक के अपॉजिट किरदार में नजर आईं करीना कपूर ने भी डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसमें अभिषेक की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। हालांकि, फिल्म फ्लॉप होने की वजह से उन्हें काफी परेशानियां आईं, लेकिन ‘युवा’, ‘धूम’ व ‘बंटी और बबली’ जैसी फिल्मों से अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के चमकता सितारा बन गए। बॉलीवुड से अब अभिषेक बच्चन ने वेब सीरीज की तरफ भी रुख कर लिया है।

एक बार अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए एक बार अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उनके पिता ने कभी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मदद नहीं की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सच्चाई ये है मेरे पिता ने कभी किसी को फोन नहीं किया। उन्होंने कभी मेरे लिए कोई फिल्म नहीं बनाई। हालांकि, मैंने उनके लिए एक फिल्म प्रोड्यूस की, जिसका नाम ‘पा’।

]]>
https://nithalla.com/48059/old-picture-of-amitabh-bachchan-with-wife-and-children-surfaced-then-abhishek-bachchan-used-to-come-till-fathers-shoulder/feed/ 0